ऐसे करने से लोग आप पर विश्वास करना बंद कर देते हैं।

#1- बात बात पर झूठ बोलना छोड़ दो।

Flight Path

कोई अगर आपका हर बार मजाक उड़ाता है तो उसका जवाब देना सीख लो।

#2- अपनी बेइज्जती सहन करना छोड़ दो।

अगर आप हर काम को करने के लिए हाँ बोलते हैं तो लोग आपका फायदा उठाने लग जाते हैं।

#3- हर काम के लिए हाँ बोलना छोड़ दो।

जब आप सबके रिप्लाई तुरंत करते हैं तो लोग आपको खाली बैठा इंसान समझने लगते हैं।

#4- हर किसी को तुरंत Reply करना बंद कर दो।

जो काम आप जल्दी निपटा सकते हैं उसमे कभी भी अपना ज्यादा Time बर्बाद मत करो। काम जिंतनी जल्दो हो निपटाना सीखो।

#5- किसी भी काम को लम्बा खींचना छोड़ दो।

जिंदगी सिर्फ काम करने के लिए नहीं है। खुद के लिए फ्री समय निकालना सीखो।

#6- खुद को हर वक्त Busy रखना छोड़ दो। 

अगर आप सबकी बुराई करते रहेंगे तो दूसरे भी आपकी बुराई ही करेंगे।

#7- दूसरों की बुराई करना छोड़ दो।

Social Media में उन लोगों को follow करना छोड़ दो जो आपके अंदर negativity और आपके माइंड में गन्दगी भर रहे हैं।

#8- Social Media

Watch Next Story

8 बेहतरीन प्रेरणादायक बातें 

Arrow