हमे सच्चा प्यार क्यों नहीं मिलता - Short Love Motivational Story With Moral Messege
एक बार एक छोटी लड़की ने एक बुजुर्ग व्यक्ति से पूछा की, "सच्चा प्यार हर किसी की किस्मत में नहीं होता..! क्या सच में ऐसा होता है..?
उस बच्ची की बात सुनकर उस व्यक्ति ने बच्ची को कुछ पैसे दिए और उससे कहा, "कल तुम एक काम करना। सुबह flower shop में जाना और वहां जो सबसे सुन्दर फूल तुम्हें मिले, उसे खरीद कर ले आना।"
वो बच्ची अगले दिन flower shop में गयी और जाते ही उसे एक फूल पसंद आ गया लेकिन flower shop में कई सारे फूल थे, तो लड़की ने सोचा पहले सबको देख लेती हूँ,
इससे अच्छा कोई और मिल गया तो उसे ले जाऊँगा। थोड़ी देर तक उस बच्ची ने बहुत सारे फूल देखे लेकिन उसे कोई फूल पसंद ही नहीं आया।
जब वो वापिस लौटकर आयी तो उसने देखा की जो फूल उसे सबसे ज्यादा पसंद आया था, उसे भी कोई और खरीद कर ले जा चुका था।
वो बच्ची दुखी हो गयी और बिना कोई फूल लिए उस बुजुर्ग व्यक्ति के पास आ गयी। उस बच्ची ने सारी बात उन्हें बता दी।
तब बुजुर्ग व्यक्ति ने कहा, ''यही प्यार की सच्चाई है, जो हमारे सामने होता है उसकी हमे कदर नहीं होती। हमे लगता है की हमे उससे ज्यादा बेहतर कुछ और मिल सकता है,
और फिर हम बेहतर की तलाश में आगे निकल जाते हैं। कुछ नहीं मिलने पर जब हम वापस लौटते हैं, तो वो भी नहीं मिलता, जो हमारे सामने था। इसलिए सच्चा प्यार बहुतों की किस्मत में नहीं होता।
Watch Next Story
मौके का फायदा उठाना सीखो | motivational real story