शीशम का पेड़ - A short hindi story with moral lesson
एक जंगल में बड़ा सा शीशम का पेड़ था और उसी के नज़दीक एक छोटा सा काटें वाला पेड़ भी था। वो शीशम का पेड़ अक्सर
उस छोटे से पेड़ का मजाक बनाया करता था। वो उससे कहता था, 'अरे बेचारे प्राणी, तुम तो किसी काम के नहीं हो।
देखो तुम तो पूरे कांटो से भरे हो। मुझे देखो, मैं हर तरह की चीजों के लिए उपयोगी हूं, खासकर जब इंसान घर बनाते हैं,
तब तो उन्हें मेरी जरूरत पड़ती ही है।' रोज रोज की बातों से परेशान वो पेड़ बोला- "हाँ, तुम बहुत कीमती हो और
ये सब सुनने में काफी अच्छा है लेकिन सिर्फ तब तक, जब तक की इंसान कुल्हाड़ी और आरियों के साथ आकर तुम्हें काट
नहीं देते और उस वक्त आप ये सोचते होंगे ही काश में भी एक काटों से भरा पेड़ होता तो एक लम्बी जिंदगी जी पाता।'
Moral Of The Story- दूसरों में कमी देखने वाले अकसर अपनी कमियों को नज़रअंदाज़ कर देते हैं।
Read Next Story
Fakeer Ki Seekh - Short Motivational Story
Arrow
Click Here