पुरानी सोच को बदलना भी जरूरी है - Short Motivational Speech in Hindi

समय के साथ सफेद होते बालों से ज्यादा चिंता इस बात की होनी चाहिए कि हमारी सोच अच्छी है या नहीं। हम अपनी सोच में

समय के अनुसार बदलाव कर भी पा रहे हैं या नहीं। अब से दस साल पहले भी जिन बातों पर हम अटके थे, अगर आज भी

हम उन्हीं बातों में अटके हैं तो आगे भी हम उन्हीं बातों में उलझे रह जाएंगे। समय के साथ अपनी सोच को बदलना भी जरूरी है।

सोच को बदलने का मतलब है नयी चीज़ों से खुद को जोड़ पाना। समाज में हो रहे बदलावों के साथ खुद को एडजस्ट कर पाना।

अगर समाज में बदलाव कुछ बेहतरी के लिए हो रहा है तो अपनी सोच उसके अनुकूल बनाना। कुछ लोग आज भी पुराने नियमों और पुरानी सोच के जाल में बंधे हैं।

वो ये नहीं समझ पाते की उनके पुराने नियम, नए समय और नयी पीढ़ी पर भी लागूं हो ऐसा जरूरी नहीं है। इसलिए हम सभी को

नयी पीढ़ी और दुनिया में हो रहे बदलावों के अनुसार अपनी सोच को भी बदलना चाहिए।

Next- तीन बातें जो आपको लाइफ में आगे नहीं बढ़ने देती