Info Source- News
अभी हाल ही में अहमदाबाद में रहने वाले रमेश सागर नाम के एक व्यक्ति के डिमैट अकाउंट में बैंक कि छोटी सी गलती
की वजह से 11,677 करोड़ रुपये जमा हो गए। रमेश सागर ने बिना देरी किये उन रुपयों में से 2 करोड़ रुपये शेयर बाजार
में इनवेस्ट कर दिए। जिससे उन्होने उसी दिन 5 लाख रुपये का प्रॉफिट कमा लिया।
इस गलती का पता लगते ही बैंक ने उनके अकाउंट से 11,677 करोड़ वापिस भी ले लिए।
लेकिन रमेश सागर शेयर मार्केट के जरिए 5 लाख रुपये कमाने में कामयाब रहे।
दोस्तों इसे कहते हैं सही मौके का समझदारी के साथ सही फायदा उठाना। कई बार हमें भी जिंदगी में कई मौके मिलते हैं
लेकिन हम उन्हें गंवा देते है। हाथ आए मौके को कभी जाने मत दो। क्या पता एक सही मौका ही आपकी जिंदगी बदल दे।