Mohammad Shami
Age, Wife Name and Net Worth (In Hindi)
Image Source: Internet
मोहम्मद शमी एक भारतीय क्रिकेटर हैं जो इस समय वर्ल्ड कप 2023 में अपनी फास्ट गेंदबाजी से गजब ढा रहे हैं।
शमी के बारे में जानने लायक बहुत सारी बातें हैं लेकिन आज हम आपको उनकी उम्र, पत्नी और उनकी कुल कमाई की जानकारी देंगे।
Age
मोहम्मद शमी का जन्म 3 सितंबर, 1990 में हुवा था और इस समय वो 33 साल के हैं।
Shami Wife Name
शमी साल 2014 में शादी के बंधन में बंधे थे और उनकी पत्नी का नाम हसीन जहां (Hasin Jahan) है।
फिलहाल शमी और उनकी पत्नी अलग अलग रहते हैं और उनके बीच तलाक को लेकर कानूनी लड़ाई चल रही है।
Net Worth & Income
मोहम्मद शमी BCCI के A Grade player हैं और उनकी सालाना सैलरी 5 करोड़ रुपए है।
शमी की IPL सैलरी 6.25 करोड़ है। Brand Endorsement से वो करीब 1 करोड़ रुपया कमाते है।
शमी की सालाना Income क़रीब 7 करोड़ रुपए है और उनकी कुल नेट वर्थ 47 करोड़ रुपए के आसपास है।
Watch More Stories
1- Virat Kohli Short Bio, Age, Height and Net Worth
Click Here
2- Jasprit Bumrah Biography and Net Worth
Click Here