खुश रहना है तो ये बातें हमेशा याद रखना
रिश्ता रखो उनसे, मन और विचारों का मेल हो जिनसे ।
जहाँ आपकी इज्जत ना हो, वहाँ कभी जाना नहीं।
जो आपकी बातें सुनता नहीं, उसे कभी समझाना नहीं।
जो चीज़ आपको पचती नहीं, उसे जबरदस्ती खाना नहीं।
जो सच बोलने पर भी रूठ जाए, उसे मनाना नहीं।
जो आपकी नज़रों से गिर जाए, उसे फिर उठाना नहीं।
जीवन में जब तकलीफें आएं, तो कभी घबराना नहीं।
मौसम की तरह जो दोस्त बदल जाए, ऐसा दोस्त बनाना नहीं।
Watch Next Story
बेहतर बनना है तो ये आदतें आज ही छोड़ दो
Arrow
Click Here