Jasprit Bumrah Biography | जसप्रीत बुमराह की कहानी 

Image Source: Internet

जसप्रीत बुमराह का जन्म 6 दिसंबर 1993 को गुजरात के अहमदाबाद शहर में हुवा था। बुमराह का असली नाम जसप्रीत जसबीरसिंह बुमराह है।

बुमराह के पिता का नाम जसबीरसिंह बुमराह और मां का नाम दिलजीत बुमराह है। बुमराह जब 5 साल के थे उनके पिता का निधन हो गया था।

बुमराह की माँ अहमदाबाद के ही प्राइवेट स्कूल 'Nirman High School' में प्रिंसिपल थी। बुमराह ने 12 वीं तक की पढ़ाई भी इसी school से पूरी करी।

बुमराह ने अपनी स्कूल की पढ़ाई के दौरान ही क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था। उस समय उनके कोच किशोर त्रिवेदी थे। उन्होंने ही बुमराह को बॉलिंग की अलग अलग ट्रिक्स के बारे में सिखाया।

बुमराह अपने स्कूल के सबसे बेहतरीन बॉलर थे। बुमराह ने 2012 में अपना पहला घरेलू T20 मैच Syed Mushtaq Ali Trophy में महाराष्ट्र के खिलाफ खेला।

इसके बाद 2013 में बुमराह की बेहतरीन प्रदर्शन और उनके Unusual bowling action के चलते उन्हें मुंबई इंडियन ने IPL 2013 के edition में अपनी टीम में शामिल कर लिया।

2013 में बुमराह ने MI की तरफ से सिर्फ 2 मैच खेले और 2014 में MI ने उन्हें फिर से Retain कर लिया। 2014 से लेकर अब तक बुमराह MI की तरफ से ही IPL में खेल रहे हैं।

IPL में बुमराह की शानदार बॉलिंग परफॉर्मेंस को देखते हुवे 2016 में Australia के खिलाफ T20 और ODI Series के लिए उनका चयन भारतीय टीम में हुवा। 

बुमराह अपनी स्पीड और सटीक यॉर्कर की वजह से टीम इंडिया के लिए डैथ ओवर स्पेशलिस्ट बॉलर बन गए। और साल 2018 में उनका चयन टेस्ट टीम में हो गया।

बुमराह अब तक 72 ODI खेल चुके हैं, जिसमे उन्होंने 4.64 की Economy से 121 wicket लिए हैं। और उनका बेस्ट bowling figure 19/6 है।

बुमराह फिलहाल टीम इंडिया के बेस्ट बॉलर्स में से एक हैं। बुमराह इस समय BCCI के ग्रेड A+ के खिलाड़ी हैं और उनकी कुल नेट वर्थ करीब 55 करोड़ रुपए है।

Read Next Article

Run Machine विराट कोहली की जीवन कहानी

Arrow