चालाक भेड़िया - A Short Moral Story with Moral Lesson

चालाक भेड़िया - A Short Moral Story with Moral Lesson

एक बार एक भेड़िया जंगल से भागता हुवा गाँव की तरफ आ गया। गाँव में आकर उसने देखा की एक घर में बहुत सारी...

बकरियां हैं और अब वो उन्हें मारने की योजना बनाने लगा। किसी तरह एक दिन उसने एक बकरी को मार दिया और

उसकी खाल को पहनकर वो बांकी की बकरियों में शामिल हो गया। रात होते ही चरवाहे ने सभी बकरियों को एक कमरे में

बंद कर दिया जिसमे वो भेड़िया भी शामिल था। भेड़िये को लगा की अब वो आराम से सारी बकरियों को मारकर किसी तरह वहां से

निकल जाएगा। लेकिन उस रात चरवाहे के यहाँ पार्टी थी और पार्टी में मटन कम पड़ गया। तो वो चरवाहा मटन का इंतज़ाम

करने के लिए अपनी एक बकरी को ले आया और जिस बकरी को वो लेकर आया असल में वो वही भेड़िया था जो बकरी की खाल पहन

कर उन बकरियों के बीच घुसा था। इससे पहले की वो भेड़िया कुछ समझ पाता, चरवाहे ने उसे मौके पर ही अपने चाकू से मार डाला।

Moral of the story- यदि आप दूसरों का नुकसान करना चाहते हैं, तो आपको भी नुकसान ही होगा।