रोनाल्डो के जीवन से जुडी कुछ अनोखी बातें - Ronaldo Facts In HIndi

Tap Here To Read-->

#1- Ronaldo का असली नाम 'Cristiano Ronaldo dos Santos Aveiro' है। Ronaldo के पिता US के पूर्व president 'Ronald Reagan' से काफी प्रभावित थे इसलिए उन्होंने अपने बेटे का नाम 'Ronaldo' रखा।

#2- रोनाल्डो ने अपने होमटाउन Madeira में खुद का एक म्यूजियम बनवाया है। जिसमे उन्होंने अपनी वो सभी ट्रॉफीज और अवार्ड्स रखे हैं जो वो अब तक Football में जीत चुके हैं। इनकी संख्या लगभग 150 है।

#3- बचपन में रोनाल्डो को 'Crybaby' और 'Little B' जैसे निकनेम्स से बहुत परेशान किया जाता था क्यूंकि रोनाल्डो छोटी छोटी बातों पर रोना शुरू कर देते थे।

#4- फुटबॉल की हिस्ट्री में Ronaldo एक मात्र ऐसे खिलाड़ी है जिन्होंने 6 साल तक लगातार हर season में 50 से ज्यादा गोल किये हैं।

#5- एक sports personality होने के बावजूद Cristiano Ronaldo के शरीर में एक भी टैटू नहीं है। क्यूंकि रोनाल्डो अक्सर blood donate करते हैं।

#6- फुटबॉल में मिलने वाला सबसे बड़ा पुरुस्कार FIFA Ballon d'Or, Cristiano Ronaldo ने 5 बार जीता है और साथ ही उन्हें 4 बार European Golden Shoe Awards भी मिला है।

#7- रोनाल्डो अपने फुटबॉल करियर में अबतक 815 गोल कर चुके हैं। इनमे से 140 गोल उन्होंने अपने सर की मदद से किये हैं जो की अपनेआप में एक record है।

#8- रोनाल्डो football ground में 130km/h की speed से फ्री किक मारते हैं जो की space में जाने वाले Apollo 11 rocket की launching speed से 4 गुना ज्यादा है।

#9- रोनाल्डो ने 10th क्लास में ही स्कूल की पढ़ाई छोड़ दी थी लेकिन इसके बावजूद भी वो English, Spanish और Portugali, तीन भाषाएँ बोल सकते हैं।

Read Next Article

Real Life Struggle to Success Story of Cristiano Ronaldo

Arrow