हमारे देश में हर साल 9 से 10 लाख स्टूडेंट्स UPSC की परीक्षा के लिए अप्लाई करते हैं। जिसमे हर साल लगभग 180 vacancy IAS के लिए होती हैं। UPSC की परीक्षा पास करना किसी चुनौती से कम नहीं है। जिस परीक्षा के लिए हर साल 10 लाख लोग तैयारी करते हैं उस परीक्षा में Competition कितना ज्यादा होगा, ये आप सोच ही सकते हैं।
कई बच्चे ऐसा सोचते हैं की UPSC की तैयारी के लिए हमारे 10th, 12th और Graduation में बहुत अच्छे मार्क्स होने चाहिए, तभी जाकर हम IAS की परीक्षा क्लियर कर पाएंगे। कुछ Student इस चीज को बहुत Seriously ले लेते हैं और जब किसी Exam में उनकी परसेंटेज कम आती है तो वो Depress हो जाते हैं और कुछ तो Suicide तक कर लेते हैं।
UPSC की परीक्षा पास करने के बहुत पढ़ाई करनी पड़ती है, ये हर कोई जानता है और उसी तरह से अपनी तैयारी करता है। ज्यादा पढ़ाई का मतलब कभी भी अच्छे Marks या High Percentage से नहीं होता। IAS बनने के लिए आपको ज्यादा पढ़ाई की नही बल्कि बेहतर Knowledge की जरूरत पढ़ती है।
हाई मार्क्स और हाई परसेंटेज आपकी अच्छी पढ़ाई को भले ही दर्शाते हों लेकिन वो ये नहीं दर्शाते की आप सच में कितने Knowledgeable हैं। आज हम आपको एक ऐसे IAS Officer की कहानी के बारे में बताएंगे जिनकी Percentage देखकर आप ये सोचने लग जाएंगे की ऐसे विद्यार्थी भी UPSC की परीक्षा पास कर सकते हैं। ये UPSC Motivation Story है आईएएस अवनीश शरण (IAS Awanish Sharan) की।

IAS Awanish Sharan UPSC Motivation Story
अवनीश शरण का जन्म 20 जनवरी 1981 को बिहार के समस्तीपुर में हुवा था। अवनीश ने यूपीएससी की परीक्षा 2009 के बेच में पास करी थी। उन्होंने अपनी दसवीं और बारवीं की पढ़ाई बिहार के सरकारी स्कूल से पूरी करी। अपनी ग्रेजुएशन भी उन्होंने बिहार के की एक सरकारी कॉलेज से करी।
अवनीश ने दसवीं की परीक्षा 1996 में पास करी। एक बार उन्होंने सोशल मीडिया में अपनी 10th क्लास की मार्कशीट शेयर करी थी जिसमे उन्हें 700 में 314 Marks मिले थे। दसवीं में उनकी परसेंटेज मात्र 44.5 थी और वो 3rd Division में पास हुवे थे। उनकी मार्कशीट के अनुसार उन्हें मैथ्स में 100 में से 31, Physics में 50 में से 21, और Chemistry में 50 में से 18 नंबर ही मिले थे।
1998 में उन्होंने अपनी 12वीं की परीक्षा पास करी। जिसमे उन्हें 65 प्रतिशत नंबर मिले और साथ ही उन्होंने 60 प्रतिशत अंकों के साथ अपनी ग्रेजुएशन पूरी करी।
अवनीश का बचपन से ही सपना एक सरकारी ऑफिसर बनने का था। उनके इसी सपने ने उन्हें यूपीएससी की तैयारी करने के लिए प्रेरित किया। अवनीश पढ़ाई में कोई खास नहीं थे, उनकी दसवीं, बारहवीं और ग्रेजुएशन के Number देखकर आप समझ ही गए होंगे। लेकिन उन्होंने इस चीज को कभी भी ज्यादा सीरियसली नहीं लिया क्योंकि वो जानते थे की परसेंटेज और मार्क्स से कोई फर्क नहीं पढ़ता।
मायने रखती है आपकी मेहनत और Knowledge. उन्होंने पूरे मन से UPSC की तैयारी करी। अपनी कड़ी मेहनत और लगन के दम पर साल 2009 में उन्होंने यूपीएससी की परीक्षा क्लियर कर ली। जिसमे उन्हें 77वीं रैंक हासिल हुई और 2009 के बेच में IAS Officer के लिए उनका चयन हो गया।
UPSC Clear करने से पहले अवनीश CDS और CPF की परीक्षाओं में भी फेल हो चुके हो थे। State PCS की परीक्षा में वो 10 बार फेल हुवे। अपने Failure को कभी उन्होंने अपने सपनो के आगे नही आने दिया और अपनी मेहनत के दम पर खुद को एक Successful IAS Officer बनाया।
सीख जो हमे आईएएस अवनीश शरण सफलता की कहानी से मिलती है –
IAS Awanish Sharan Story से एक बात तो आप सीख ही गए होंगे की हमारे मार्क्स और हमारी परसेंटेज कभी भी हमारी सफलता की कहानी नही लिखती। हाई परसेंटेज के पीछे भागने से अच्छा होगा की आप हाई नॉलेज के पीछे भागे। आपके 10th or 12th की हाई Percentage सिर्फ आपकी मार्कशीट को बेहतर बनाती हैं लेकिन आपकी Knowledge आपके भविष्य को बेहतर बनाती है। परसेंटेज के चक्कर में अपनी जिंदगी को बर्बाद ना करें।
दूसरी बात जो IAS Awanish Sharan की Success Story से सीखने को मिलती है वो ये है की हमे कभी भी Failure से डरना नहीं चाहिए। अगर हमे अपने सपने पुरे करने हैं तो हमे failures के लिए हमेशा तैयार भी रहना पड़ेगा। हम पहली कोशिश में ही हर काम में सफल नहीं हो जाते। कई चीज़ें ऐसी होती है जिनमे टाइम लगता है और वो हमारी कई कोशिशों के बाद पूरी होती हैं।
जब तक आपके पास मौके हों तब तक आप उस चीज़ को करते हैं जिसमे आप भले ही लगातार Fail हो रहे हों क्यूंकि जब तक हमारे पास मौका होता तब तक जीत की एक उम्मीद भी होती है। अगर आप भी UPSC की तैयारी कर रहें हैं या फिर करने की सोच रहे हैं तो ये बात हमेशा याद रखना की Knowledge का होना जायदा जरूरी है ना की Percentage.
इसलिए मेहनत करिये, अलग अलग books से knowledge लीजिये। ये मत सोचिये की आपके 10th में कितने Number आये थे या फिर आप कितनी बार Fail हुवे थे। बस ये सोच के मेहनत करिये की मुझे एक मौका मिला है खुद की काबिलियत दिखाने का और उस एक मौके को ही मैंने अपने हक़ में करना है। दुनिया की बातों को भूलकर अपनी पढ़ाई में लगे रहिये, सफलता आपको जरूर मिलेगी।
आई होप इस UPSC Motivation Story in Hindi से आपको प्रेरणादायक सीख मिली हो। ऐसी ही और भी सफलता की कहानियां पढ़ें के लिए इस पेज से जुड़ें रहें। इस IAS motivational story को शेयर जरूर करें।