जिंदगी बदलनी है तो एक बार जरूर पढ़ें | Top 5 New Inspirational speeches

जिन्दंगी बदलने के लिए मेहनत और कर्म करना जितना जरूरी है, उतना ही जरूरी होता है खुद को inspire रखना। बिना inspiration के ना तो हम ठीक से मेहनत कर पाते हैं और नहीं ही किसी काम में ठीक से मन लगा पाते हैं। इंस्पिरेशन कोई अपने आप मिलने वाली चीज़ नहीं है उसके लिए हमे दूसरों की जिंदगी से सीखना पढ़ता है।

ऐसी बातों को पढ़ना पड़ता है जो हमे inspire कर सकें और हमारी जिंदगी को बदल सकें। आज की पोस्ट हम आपके लिए कुछ ऐसी short inspirational speeches लेकर आये हैं जो आपके जिंदगी में सफलता की तरफ बढ़ाएंगी। इन short hindi speech for inspiration को जरूर पढ़ें। साथ ही इन बातों अपनाएँ और खुद को बदलने और बेहतर करने की तरफ एक कदम और बढ़ाएं।

1- खुद की value समझो – Self Inspiration Speech

short inspirational speeches, inspirational speeches for life, motivational speech in words
inspirational speeches in hindi

अपनी उम्र के लोगों की Success को देखकर हमें लगता है कि हम कहीं बहुत पीछे रह गए हैं। वो सब जो दूसरों ने हांसिल कर लिया है, वो अब तक हम हांसिल नहीं कर पाए। हम अपने उम्र के लोगों की सफलता को देखकर खुद को नाकाबिल समझने लगते हैं। हमे ये लगने लगता है की जिंदगी में एक हम ही हैं जो कुछ नहीं कर पाए और अब तक की अपनी जिंदगी को हमने पूरी तरह से बर्बाद कर दिया है। लेकिन एक सच ये भी है की दूसरों को क्या मिल चुका है और क्या मिल रहा है इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता।

हमें अपनी value समझने के लिए किसी दूसरे के ठप्पे की जरूरत ही नहीं है। सफलता मिलना कोई school की class पड़ने जैसा नहीं है की जो हर किसी को एक जैसी मिलेगी। क्लास में जिस तरह हर बच्चा पहली बार में ही पास नहीं हो सकता या फिर हर बच्चा हर बार class में first ही आये ऐसा भी नहीं हो सकता। इसी तरह सफलता भी है जो हर किसी को एक ही बार में और एक ही तरीके से मिल जाए।

कोई जल्दी successful हो जाता है तो किसी को time लगता है। इसलिए अपने आप को दूसरों से कभी कम मत समझो। बस अपने काम में मेहनत और focus करो। दूसरे क्या कहते हैं क्या करते हैं ये बातें भूल जाओ। इसलिए तो कहते हैं कि हमें उम्र की चिंता छोड़कर जिंदगी को भरपूर जीना चाहिए। अंकों से किसी की बुद्धि और उम्र से किसी की समझदारी और सफलता का पता नहीं चलता।

2- Knowledge का होना भी जरूरी है – Best Speech For Inspiration

जिंदगी में बहुत कुछ पाने की और बहुत कुछ करने की इच्छाएं हम सभी के मन में होती हैं। कुछ ना कुछ ऐसी चीज़ ऐसी जरूर होती है जो हमे हर हाल में चाहिए होती है। कई बार हमरे अंदर कोई इच्छा जन्म तो ले लेती है लेकिन हमे ये पता नहीं होता की उस इच्छा को पूरा कैसे करना है। जैसे हर सभी के अन्दर बहुत पैसे कमाने की इच्छा या लालसा तो होती है लेकिन ये करना कैसे हर किसी को पता नहीं होता। इच्छाएं होनी चाहिए, पर केवल इच्छा का होना ही काफी नहीं है। इसी तरह जानकारी होने भर से सब कुछ हासिल नहीं हो जाता।

हमें अपनी इच्छाओं पर काम करना पड़ता है। ये जाना जरूरी है की जो चीज़ हैं चाहते हैं उस तक पहुंचने के लिए हमे क्या करना होगा। किस तरह की knowledge हमे उस इच्छा तक पंहुचा सकती है। अपनी knowledge का उसे करके ही हम अपनी इच्छाओ को पूरा कर सकते हैं। बिना knowledge के इंसान ऐसा ही जैसे बिना engine की गाड़ी। जब तक हमारे पास सही knowledge नहीं होती तब तक या तो हम हवा-हवाई बातें करते हैं या फिर डरे रहते हैं। डॉ. हेनरी लिंक कहते हैं, ‘बैठे रहते हैं, तो डरते है। काम करते हैं, तो डर से उबर जाते हैं।

3- दूसरों से comparison मत करो- Short Inspirational Speech

हम अक्सर दूसरों की qualities को देखकर खुद को उनसे compare करने लगते हैं। ये आदत हम सभी के अंदर होती है। हम दूसरों की qualities को देखते हैं और खुद की qualities को भूल जाते हैं। हम खुद पर doubt करने लगते हैं। स्वयं पर सवाल उठाए बिना दूसरों की सुंदरता की तारीफ करना सीखिए। दूसरों में कुछ अच्छा है, कोई quality है तो उसकी तारीफ़ करना कोई बुरी बात नहीं है बस उनकी तारीफ करते वक्त खुद को उनसे compare ना करें।

ये बात ना भूलें की आप अपनी जगह बेहतर हैं और वो अपनी जगह। दूसरों को उनका सच जीने दें, उसे अपने लिए चुनौती ना बनाएं। दूसरो की खुशियां देखकर दिल से खुश हो जाएं। हर किसी से सीखें, पर उनसे तुलना ना करें, उनसे बेहतर होने की होड़ ना करें। लेखिका शेनन एलएल्डर के अनुसार, ‘शानदार व्यक्तित्व की शुरुआत वहां से होती है, जहां तुलना करना बंद हो जाता है। अनोखे बनिए, यादगार बनिए, आत्मविश्वासी बनिए और खुद पर गर्व करिए।’

4- बीती बातों को भूलना सीखें – Motivational Speech in Words

कहते हैं की जिस इंसान ने अपनी गलतियों से कुछ नहीं सीखा उस इंसान ने जिंदगी में कुछ सीखा ही नहीं। गलतियां होना एक स्वाभाविक सी बात हैं। आप जब कोई चीज़ पहली बार करते हैं, या कोई चीज़ आपके लिए नयी है, तो जाहिर सी बात है आपसे कुछ ना कुछ गलती भी होगी और उस गलती से नुकसान भी होगा। लेकिन जब हम गलती कर देते हैं और फिर उससे सीखने के बजायी, हम उस गलती पर ही focus करने लग जाते हैं तो ये बात हमारे लिए एक मुसीबत बन जाती है।

जब हम सिर्फ अपनी गलतियों पर focus करते हैं तो हमारा confidence level काम हो जाता है और हमारे अंदर ये बात बस जाती है की ‘मैं जो भी करता हूँ वो गलत ही हो जाता है’ और जब ऐसी बात हमारे mind में घर कर जाती है तो फिर भले आप कितनी भी सफाई से कोई काम कर लें आपसे गलती होगी ही होगी। इसलिए अपनी गलतियों को भूलना सीखें बस उनसे मिले lesson को याद रखें।

खुद को ये बात हमेशा याद दिलाएं की गलतियां तो होंगी ही लेकिन उन गलतियों में ही उलझे रहना एक और सबसे बड़ी गलती होगी। बीते समय की हमारी गलतियां और अच्छे काम ही हमारे आज को बयां करते हैं। क्या गया, क्या हारे, जरूरत इसे याद रखने की नहीं, अपने अनुभवों और मिले सबक को सहेजने की है। अब्राहम ब्राम स्टोकर के अनुसार, ‘हम असफलता से सीखते हैं, सफलता से नहीं।’

5- मुसीबतों से लड़ना सीखो – प्रेरणादायक स्पीच

अगर आपके पास को जादू की छड़ी होती, जिसको घुमाने से सारे काम बिना किसी मुसीबत के हो जाते, तो सोचो जिंदगी कितनी आसान होती। ना ज्यादा सोचना पड़ता, ना ज्यादा कुछ करना पड़ता, बस छड़ी घुमाई और हो गया काम। हम लोग हमेशा ऐसा ही कहते हैं की हमारे काम आसानी से होते चले जाएँ, ना ज्यादा मेहनत करनी पड़ें, ना ज्यादा मुसीबतें आएं। बस आराम से काम हों और हम मजे की जिंदगी जियें। लेकिन ऐसा हर किसी के साथ नहीं होता।

जिंदगी है तो मुसीबतें तो आएंगी ही और इस बात को हम नकार नहीं सकते। मुसीबतों और परेशानियों का आना हमें डराता है। हम भूल जाते हैं कि अगर काम बड़ा है तो कोशिश भी बड़ी ही करनी पड़ेगी। और जब काम बड़ा होगा तो उसमे आने वाली परेशानी भी बड़ी ही होगी और जब तक आप उस परेशानी से लड़ेंगे नहीं तब तक आप आगे भी नहीं बड़ पाएंगे। इसलिए अपनी मुसीबतों से कभी भागना मत, उनका डटकर सामना करो.

याद रखो को बड़ी मुसीबत एक बार आएगी और जब आप उसे सुलझा देंगे तो फिर कोई मुसीबत आपको डरा नहीं पाएगी। लेखक टोनी सोरेनसन कहते हैं, ‘चुनौतियों का सामना करना हमें तोड़ता नहीं, हिम्मती बनाता है। हमारे संघर्ष हमारी ताकत होते हैं। जब हम अपनी चुनौतियों को अच्छे अवसरों के रूप में देखने लगते हैं, तो मजबूत होने लगते हैं। हर कठिन दौर से हम ज्यादा समझदार होकर बाहर निकलते हैं।”

आई होप इन top 5 inspirational speeches in hindi को पढ़कर आपको कुछ सीखने को मिले। ऐसी और भी प्रेरणादायक स्पीचस पढ़ने के लिए और खुद को inspire रखने के लिए इस ब्लॉग को फॉलो जरूर करें। पोस्ट को शेयर करना ना भूलें।

Leave a Comment