आज की इस पोस्ट 5 Best Moral Stories in Hindi For Class 5 में हम बच्चों के लिए बेहतरीन और शिक्षा से भरी मोरल स्टोरीज इन हिंदी लेकर आए हैं। ये नैतिक कहानियां जितनी क्लास 5 चिल्ड्रंस के लिए शिक्षाप्रद हैं उतनी ही ये एक बड़े व्यक्ति के लिए भी शिक्षाप्रद हैं।
आप इन कहानियों के जरिए अपना और छोटे बच्चों का ज्ञान बड़ा सकते हैं। साथ ही इनसे मिलने वाली नैतिक सीख से आप अपनी सोच को बेहतर कर सकते हैं। Hindi moral stories for school children आप एक बार जरूर पढ़िए और साथ ही बच्चों को भी जरूर पढ़ाएं।

1- लोमड़ी और कव्वे की मोरल स्टोरी हिंदी में
एक बार एक लोमड़ी खाने की तलाश में जंगल में घूम रही थी। घूमते घूमते वो लोमड़ी जंगल से बहुत बाहर चली गई लेकिन फिर भी उसे कुछ खाने को नहीं मिला। भूख प्यास से बेहाल लोमड़ी एक पेड़ के नीचे बैठ गई।
थोड़ी देर बाद उस पेड़ की डाल में एक कौवा आकर बैठ गया। उस कौवे ने अपनी चोंच में रोटियां दबा रखी थी। लोमड़ी की नजर जब उन रोटियों पर पड़ी तो उसके मुंह में पानी आ गया लेकिन कौवा बहुत ऊपर बैठा था, लोमड़ी वहां तक पहुंच नही सकती थी।
उसने कौवे के मुंह से रोटियां निकालने के लिए एक तरकीब सोची और पेड़ की तरफ देखते हुवे जोर से बोली, “इस पेड़ की डाल में कितना सुंदर पक्षी बैठा है, आज से पहले इस जंगल में मैंने ऐसा अनोखा और आकर्षक पक्षी पहले कभी नहीं देखा। जिस पक्षी का शरीर इतना सुंदर है बेशक उसकी आवाज भी बहुत ही मीठी होगी। ऐसे पक्षी को तो सभी पक्षियों की रानी होना चाहिए।”
लोमड़ी के मुंह से अपनी तारीफ होता देख उस कौवे से रहा नहीं गया और अपनी मीठी आवाज सुनाने के लिए वो जोर जोर से “कांव कांव” करने लग गया।
उसका मुंह खुलते ही रोटियां नीचे गिर गई। लोमड़ी जल्दी से रोटियों पर झपटी और वहां से भाग गई। बेचारा कौवा कांव कांव करता ही रह गया।
मोरल स्टोरी से मिलने वाली सीख – इस कहानी से हमें दो जरूरी बातें सीखने को मिलती हैं, पहली ये की चालाक लोग किसी ना किसी तरह अपना काम निकाल ही लेते हैं और दूसरी ये की किसी की झूठी तारीफ करके आप अपना काम करवा सकते हैं।
2- Short Moral Story in Hindi for Class 5 Children
एक गांव में एक व्यक्ति था जिसका कोयले का कारोबार था। वो व्यक्ति किराए के घर में रहता और वहीं से कोयले का काम करता। जिसकी वजह से उसका घर हमेशा गंदा रहता था।
कुछ समय बाद उसके पड़ोस वाले घर में एक धोबी रहने के लिए आ गया। वो धोबी पूरे गांव से कपड़े इकठ्ठा करके घर पर ही धोया करता था।
कोयला कारोबारी को जब ये बात पता चली तो वो उसके पास गया और बोला, “मैं भी तुम्हारी तरह घर से ही काम करता हूं, लेकिन अकेले होने की वजह से घर के खर्चे और किराया बहुत ज्यादा लगता है। क्या तुम मेरे साथ पार्टनरशिप में रह सकते हो? इससे हम दोनो को फायदा होगा।”
उसकी बात सुनकर धोबी बोला, “श्रीमान, मैं इसके बारे में सोच भी नही सकता, क्यों की, इन कपड़ो को साफ करने में जो मेहनत लगती है वो आपके कोयले के काम की वजह से थोड़ा ही देर में बर्बाद हो जाएगी।”
मोरल कहानी की सीख – उन लोगों के साथ कभी ना रहें जिनसे आपको किसी भी तरह का नुकसान हो सकता है।
3- लोमड़ी और बंदर की नैतिक कहानी (Moral Stories in Hindi For Class 5)

एक बार एक लोमड़ी और बंदर जंगल में एक साथ घूम रहे थे। दोनो आपस में एक दूसरे से अपनी झूठी तारीफ करने में लगे थे। जब बात हद से ज्यादा बड़ गई तो दोनो में इस बात को लेकर बहस हो गई की उन दोनो में सबसे बेहतर कौन है।
बंदर, लोमड़ी को अपनी खूबियां बताता तो लोमड़ी बंदर को अपनी खूबियां बताने में लग जाती। बहुत देर तक वो इस बात पर बहस करते रहे लेकिन नतीजा कुछ नही निकला तो दोनो चुप हो गए।
कुछ देर बाद वो जंगल के एक ऐसे हिस्से पर पहुंचे जहाँ बहुत सारी कब्रें थी। उन कब्रों को देखकर बंदर बोला, “देखो, इन सब कब्रों में मेरे पूर्वज दफन हैं और ये वहीं है जिन्होंने अपने समय में बहुत महान काम किए थे। इससे पता चलता है की बंदर सबसे बेहतर होते हैं।”
उस बंदर के झूठ को सुनकर लोमड़ी बोली, “आपकी इस बात पर यकीन करना ही पड़ेगा क्योंकि आपके पूर्वजों में से कोई भी उठकर ये नही बोल सकता की आप कितना सच बोल रहे हैं।” लोमड़ी की बात सुनकर बन्दर का मुँह छोटा सा हो गया।
कहानी की सीख – जब किसी कोई ये लगता है की उनका झूठ पकड़ा नही जा सकता तो वो बड़ी-बड़ी ढींगे (झूठी बातें) मारना शुरू कर देते हैं।
4- मोर और सारस की Best Hindi Moral Story For Class 5
एक जंगल में एक मोर था जिसे अपने खूबसूरत पंखों पर बहुत घमंड था। वो हमेशा अपने पंखों की ही तारीफ करता रहता था। एक दिन उस मोर को एक सारस मिला। उसे देखकर मोर उस पर हंसते हुवे बोला, “देखो तुम्हारे पंख कितने छोटे और रंगहीन है। मेरे शानदार पंखों को देखो, कितने बड़े और रंगबिरंगे हैं। तुम तो बड़े ही नीरस से दिखते हो।”
सारस बोला, “वाकय में तुम्हारे रंग बिरंगे पंखों का जवाब नही लेकिन जब बात उड़ने की आती है तो तुम्हारे पंख किसी काम के नही हैं। अपने पंखों की मदद से मैं बादलों को चीरता हुवा आगे बड़ जाता हूं और तुम अपने इन पंखों की वजह से बस एक मुर्गी जीतना ऊंचा उड़ पाते हो।”
सारस की बात सुनकर मोर के होश ठिकाने आ गए और वो वहां से चला गया।
कहानी की सीख – इस संसार में हर किसी के पास कुछ ना कुछ काबिलियत है इसलिए दूसरे के बारे में जाने बिना कभी अपने गुणगान ना करें।
5- चालक लोमड़ी, गधे और शेर की Short Moral Story Hindi
एक बार एक लोमड़ी शिकार की तलाश में घूम रही थी। उसकी नजर एक गधे पर पड़ी। वो गधा अकेले ही घास चर रहा था। लोमड़ी ने सोचा, “क्यूं ना मैं गधे से दोस्ती कर लूं, इसके सहारे मैं इनके झुंड में शामिल हो जाउंगी और जब मेरा मन होगा मैं इनका शिकार करके अपना पेट भर लूंगी।”
लोमड़ी ने अपनी चतुराई भरी बातों से गधे को अपना दोस्त बना लिया। गधा तो गधा था, उसने भी लोमड़ी को अपना दोस्त मान लिया और खुद ही उसे अपने झुंड की तरफ ले जाने लगा। लेकिन आधे रास्ते में उन दोनो को एक शेर मिल गया।
शेर को देखकर लोमड़ी डर गई, क्योंकि शेर गधे के साथ साथ लोमड़ी को भी मार देता। लोमड़ी ने फिर अपना दिमाग चलाया। वो शेर के पास गई और बोली, “मैने इस गधे से दोस्ती कर ली है, मैं इसे आसानी से आपका शिकार बना सकती हूं। लेकिन आप मुझे छोड़ दीजिए।”
शेर, लोमड़ी की बात मान गया और वहां से दूर चला गया। लोमड़ी ने मौका देखते ही गधे को एक बड़े से गड्ढे में गिरा दिया और शेर को बुला लिया।
शेर ने देखा की गधा गड्ढे में फंस गया है। अब वो वहां से भाग नही सकता। इसलिए मौका देखते ही शेर ने उस लोमड़ी को पकड़ा और उसका शिकार कर दिया। लोमड़ी के बाद शेर ने आराम से उस गधे का भी शिकार कर दिया।
मोरल स्टोरी की सीख – पहली सीख, जो लोग दूसरों का बुरा करने की सोचते हैं उनके साथ भी बुरा ही होता है। दूसरी सीख, जो लोग अपने दोस्तों को धोखा देते हैं अक्सर वो लोग खुद को भी बर्बाद कर लेते हैं।
आई होप आपको ये 5 Best Moral Stories in Hindi For Class 5 पसंद आई हों। ऐसी ही और भी नैतिक कहानियां पढ़ने के लिए इस ब्लॉग से जुड़े रहें।