So here are the best motivational speeches of all times:
1- Think like a Leader – short hindi motivational speeches
समस्याओं पर बात करते रहना आसान है और आसान काम करने वाले हमेशा ही ज्यादा संख्या में होते हैं। हम भले ही इसे स्वीकार ना करें, पर अपनी कमियों की शिकायत करना, अपने हालातों को कोसना, अपनी किस्मत को कोसना हमें अच्छा लगता है। लेकिन, हर समय अपनी समस्याओं पर बातें करना, हमारा अपने हिस्से की जिम्मेदारियों से बचने का बहाना भी है।
अपनी समस्याओं के बारे में बात करने से हम उन्हें सुलझाने के बजाये उनसे पीछा छुड़ाने की कोशिश करते हैं। लीडरशिप कोच ब्रायन टेसी कहते हैं, ‘लीडर हमेशा solution के बारे में बातें करते व सोचते हैं। सिर्फ समस्याओं के बारे में सोचने और बातें करने वाले लोग अक्सर पीछे रह जाते हैं।’
2- Hum har kaam me safal kyun nahi hote – motivational speech for success
हर कोई सफल होना चाहता है, पर हर काम में सफलता किसी को भी नहीं मिलती। इसलिए हार से हताश हुए बिना हमें खुद को आगे बढ़ाते रहना होता है। जब हम अपनी जिंदगी की book में हार की जगह उस हार से मिली सीख को लिख देते हैं, तब हारने का डर हमारे अंदर से दूर होने लगता है। हार के बावजूद हम खुद को आगे ले जाने पर focus करते हैं।
Success मिलने से पहले हर किसी को हार का मुँह देखना ही पड़ता है। हर काम में हमें सफलता मिले ऐसा जरूरी नहीं है। कहते हैं कि सफलता से ज्यादा हार हमें सिखाती है। अपनी हार से कभी भी पीछे ना हटें। हार हमें मजबूत बनाती है और हमारे Character का निर्माण करती है। हमारी हार हमारे लिए जीवन का सबक और दूसरों के लिए एक सीख होती है।
3- Change you perspective – life changing motivation speech
आज हम या फिर कोई और, जहां भी है, जिस हालात में है, और जैसी भी जिंदगी जी रहा है, ये सब चीज़ें हमारे सोचने और समझने की वजह से ही हैं। हमारी सोच हमारे काम करने के ढंग पर बड़ा असर डालती है। ऐसा नहीं है कि हमारी बेहतरी के रास्ते नहीं होते, पर हम उन्हें देख नहीं पाते।
हम हालात को कोसते हैं, जबकि जरूरत सिर्फ अपने point of view को बदलने की होती है। अलग जगह से खड़े होकर देखने पर तस्वीर पूरी बदल जाती है। अगर आप खुद को किसी situation में फंसा हुआ महसूस कर रहे हैं, तो हालात से भागने की कोशिश न करें। अपने सोच के ढंग को बदलें यानि अपने नज़रिये को बदलें।
Situation को एक अलग नजरिए से देखें। ईमानदारी से खुद को देखने पर ही पता चलता है कि हम परेशां क्यों हैं। हमें और क्या करने की जरूरत है। आप जो चाहते हैं, उस पर अपना Focus बनाएं और धीरे-धीरे उस और बढ़ते रहे। बौद्ध गुरु दलाई लामा कहते हैं, ‘हमें कुछ भी ready made नहीं मिलता, इसे हम अपनी कोशिशों से बनाते हैं।’
4- Apne Aim se door mat bhago – inspirational speech for success
हम अक्सर लोगों के सामने ईमानदार बने रहने की कोशिश करते हैं, पर हम खुद से ही झूठ बोलते रहते हैं। हम दूसरों के सामने खुद को अच्छा दिखाते हैं लेकिन खुद को अपनी ही नज़र में बुरा समझते हैं। हम लोगों के सामने सफल होने की बात तो करते हैं लेकिन उस सफलता को पाने के लिए ज्यादा कोशिश नहीं करते। हम अपने सच को नहीं जानते और अगर जानते हैं तो उसे कहने से डरते हैं या दूसरों से छुपाते हैं।
यही कारण है कि हम अपने Aim से भटकते रहते है। दुनिया की नजर में हम सफल तो होते हैं, पर अपनी नजर में खुश नहीं रह पाते। मिशेल ओबामा कहती हैं, ‘मैं हमेशा से एक चीज सीखते हुए बड़ी हुई हूं की हमें खुद से ईमानदार रहना चाहिए। दूसरों की बात सुन कर हमें अपने Aim से भटकना नहीं चाहिए।’
5- How to change yourself – Short Hindi Speech
जिंदगी में कुछ भी एक दिन में नहीं हो जाता। पुरानी आदते और Negative विचार बीच-बीच मे हमारी life में आते रहते हैं। ऐसे में अगर आप खुद में कुछ बदलाव करने जा रहे हैं या अपनी आदतों और अपने विचारों में कुछ बदलाव लाना चाहते हैं, तो लगातार उस नए काम और बदलाव के लिए खुद को हमेशा तैयार रखे और पॉजिटिव बने रहें।
खुद को बदलना या अपनी किसी भी आदत को बदलना कभी आसान नहीं होता है, हमें रोज की कई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में हार ना मानें। पहली बार में सफलता ना मिले तो फिर से कोशिश करें। धीरे-धीरे हमारा शरीर और मन नई आदत के लिए तैयार होना शुरू होते जाता है। ऐसे में अपना धीरज ना खोएं।
धीरज खोना हमारी तरक्की में बाधा पहुंचाता है। लेखिका और ट्रेवलर असमा तारिक कहती हैं “हम कलाकार है, और हमें अपने जीवन में पूरे धीरज से काम करना पड़ता है। थोड़ी-सी लापरवाही हमारी कई दिनों की मेहनत पर पानी फेर देती है।”
6- Naam nahi, kaam achche karo – motivational speech text
कोई साथ रहे या ना रहे लेकिन कुछ चीजे हैं जो हमारे जीवन के अंतिम वक्त तक हमारे साथ रहती है..वो है हमारी self respect और हमारे द्वारा किये गए अच्छे काम। आपके मरने के बाद ये दुनिया सिर्फ आपके अच्छे कामों को ही याद रखती है। बुरे काम और बुरा व्यवहार करने वाले लोगों को मरने के बाद भी ये दुनिया सिर्फ गालियां देती है। इसीलिए तो कबीर कह गए हैं, “दुनिया में ऐसे कार्य करके जाओ….जिन्हें आप मरने के बाद स्वर्ग से देख कर हसों और दुनिया आपको याद कर के रोए।”
आपको ये short hindi motivational speeches कैसी लगी हमे में जरूर बताएं। ऐसे और भी best short hindi motivational speeches पड़ने के लिए इस ब्लॉग से जुड़े रहें। दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।
Nice post…