साल तो बदलते रहते हैं लेकिन कई बार ऐसा होता है साल तो बदलते हैं लेकिन हमारी जिंदगी वैसी की वैसी ही रह जाती है। एक जैसी जिंदगी जीने की वजह से हमें नए साल की आने पर ज्यादा ख़ुशी भी नहीं होती क्यूंकि हमारे मन में एक बात हमेशा ये रहती है की ‘साल ही तो बदला है जिंदगी थोड़ा ना’।