मोटिवेशन एक ऐसी चीज है जिसकी जरूरत हमे कभी ना कभी पड़ती ही है। कई बार हम अपने करियर को लेकर या अपनी जिंदगी को लेकर बहुत ज्यादा stress ले लेते हैं और ऐसे में हमे समझ नहीं आता की क्या करना चाहिए। ऐसी situation में खुद को आगे के बढ़ाने के लिए हमे ऐसे लोगों या फिर ऐसी बातों का सहारा लेना पड़ता है जो हमे हिम्मत दें सकें। कभी कभी दूसरों की बाते या दूसरे के विचार हमारी जिंदगी को बेहतर करने में काफी मदद करते हैं।