जीवन की सीख देने वाली मोटिवेशनल कहानी | New Small Story For Motivation

जीवन की सीख देने वाली कहानी- वैसे तो ये जरूरी नहीं है की जिंदगी में जो भी होता है, अच्छा के लिए होता है लेकिन अगर हम कुछ चीज़ों को नज़रअंदाज कर दें तो कही ना कहीं ये बात सच भी है की, ‘जो होता है अच्छे के लिए होता या फिर जो हुवा अच्छा ही हुवा।’

हमारी जिंदगी में आने वाली परेशानी कई बार हमे जिंदगी के वो सबक सीखा देती है जो शायद हम कभी सीख ही नहीं सकते। परेशानियां और खुशियां जिंदगी में आती जाती रहती हैं, और इन्ही परेशानियों से हम या तो कुछ सीख लेते हैं या फिर खुद को हारा हुवा मान लेते हैं।

जो लोग खुद को हारा हुवा मान लेते हैं उनके लिए परेशानियां किसी पहाड़ से कम नहीं होती और जो लोग अपनी मुसीबतों, परेशानियों को झेल कर उनसे बाहर निकल जाते हैं और उन परेशानियों से कुछ सीख लेते हैं, उनके लिए वो परेशानियां बुरी नहीं बल्कि अच्छी ही होती हैं।

आज की जो शार्ट मोटिवेशनल स्टोरी इन हिंदी में हम आपके लिए लेकर आये हैं वो भी इसी बात की तरफ इशारा करती है की जिंदगी में कई बार कुछ चीज़ें अच्छे के लिए ही होती हैं। जिस तरह रात के बाद उजाला होता है उसी तरह हर बुरे दिन के साथ एक अच्छा दिन भी आता है।

आज की small motivational story आपको यही बात सिखाएगी की किस तरह हमारी जिंदगी में आने परेशानियां या मुसीबतें कई बार हमारे लिए बेहतर साबित हो सकती हैं। इस प्रेरणादायक कहानी को पूरा पढ़ने से पहले अपनी negative सोच को किनारे रख लें और positive सोच के साथ इसे पढ़ें।

अगर आप इस story को negativity के साथ पढेंगे तो इससे शायद ही इससे आपको कोई motivation मिलेगी, लेकिन अगर आप इस story को positive सोच के साथ पढेंगे तो I am sure की ये मोटिवेशनल स्टोरी आपको बहुत कुछ सिखाएगी।

जो होता है अच्छे के लिए होता है – Short Hindi Story

small story for motivation, small motivational story, short motivational story for employees, small hindi motivational story
small hindi story for motivation

ये कहानी है एक राजा की, जो मिठाईओं का बहुत शौक़ीन था। राजा के लिए मिठाई उसके ही राज्य के सबसे अच्छे हलवाई के यहाँ से आती थी। रोज की तरह राजा एक दिन मिठाई खा रहा था, तभी उसने देखा की उस मिठाई के डब्बे में एक मख्खी मरी हुई है। ये देख कर राजा को बहुत गुस्सा आ गया।

बात तो छोटी सी थी लेकिन वो तो राजा था उसके लिए ये कोई छोटी बात नहीं थी। हलवाई की इस गलती के लिए राजा ने उसे सजा सुनाई और हमेशा के लिए अपने राज्य से बाहर कर दिया।

इस बात को काफी समय बीत गया। एक दिन राजा अपने कुछ सैनिकों के साथ शिकार के लिए गया। जंगल में थोड़ा अंदर जाते ही उन पर लुटेरों ने हमला कर दिया। लुटेरों ने सबकुछ लूट लिया और राजा के सभी सैनिकों को मार दिया। राजा किसी तरह अपनी जान बचाकर वहां से भाग गया और दूसरे राज्य की सीमा में पहुँच गया।

कुछ देर में अँधेरा हो गया और वो राजा सुबह होने का इन्तजार करने लगे। अगले दिन वो राजा उस राज्य के लोगों से मदद मांगने लगे। लेकिन दूसरे राज्य के लोग उसे भिखारी समझ कर उसकी तरफ ध्यान भी नहीं दे रहे थे। वो राजा भूखा-प्यासा एक जगह पर ही पड़ा रहा।

थोड़ी देर बाद एक व्यक्ति उस राजा के पास आया और बोला,”महाराज, आप यहाँ इस हालत में कैसे..”?
राजा बोला,”कौन हो तुम और मुझे कैसे जानते हो.?”
उस व्यक्ति ने कहा,”महाराज में वही हलवाई हूँ जो अक्सर आपके महल में मिठाइयां भेजा करता था।”

राजा ने उसे सारी बात बताई। उस हलवाई ने राजा की मदद करी और उसे वापिस अपने राज्य भेजने का सारा इंतज़ाम भी कर दिया।
वापसी के वक़्त राजा ने उस हलवाई को वापिस अपने राज्य में चलने को कहा।

लेकिन हलवाई बोला, “महाराज इस राज्य में मेरा बहुत नाम है। मेरी बनाई मिठाइयां इस पूरे राज्य में famous हैं, यहाँ आकर में काफी अमीर भी हो गया हूँ…अगर आप उस दिन मेरी गलती की वजह से मुझे राज्य से नहीं निकालते तो शायद मुझे ये सब कभी नहीं मिल पाता और ना ही में कभी आपकी मदद कर पाता। आप ऐसे ही भूखे प्यासे मर जाते। शायद जो भी हुवा वो सब अच्छे के लिए ही हुवा।”

राजा ने उस व्यक्ति का धन्यवाद किया और अपने राज्य की तरफ चला गया।

सीख जो हमे इस small story for motivation से मिलती है-

हमारी जिंदगी में अच्छा और बुरा वक़्त लगा रहता है। अच्छी यादें और अच्छा वक़्त हम बहुत जल्दी भूल जाते हैं लेकिन बुरा वक़्त हमे हमेसा याद रहता है। हम ये बात अक्सर भूल जाते हैं की हमारा बुरा वक़्त भी हमे कुछ ना कुछ सिखाता जरूर है। हमारा बुरा वक़्त हमे जिंदगी को सही से जीना सीखा देता है।

बुरा वक़्त हमे खुद की और लोगों की कद्र करना सिखाता है, हमारा बुरा वक़्त ही हमे ये सिखाता है की इस दुनिया में सच में हमारा अपना कौन है और पराया कौन है। बुरा वक़्त हमे अच्छे वक़्त की क़द्र करना सीखा देता है।

लेकिन ये सब उन लोगों के साथ होता है जिनकी सोच positive होती है, जो problem से भागते नहीं हैं, जो life को एक अलग नज़रिये से देखते हैं, जो ये सोचते हैं की life में जो भी कुछ होता है वो हमे कुछ ना कुछ जरूर सिखाता है और वही एक chance होता है खुद को बदलने का, वो लोग ये जानते हैं की ‘जो भी होता है अच्छे के लिए ही होता है।’

किसी अपने की Death का होना ही शायद एक ऐसी चीज़ है जो अच्छे के लिए नहीं होती है, लेकिन जिंदगी और मौत हमारे हाथ में नहीं है, इसे हम रोक नहीं सकते। इसके अलावा हमारे life की हर problem में कुछ ना कुछ ऐसा जरूर होता है जो हमे ये सिखाता है की जो हुवा अच्छा हुवा।

आई होप small story for motivation in hindi से आपको कुछ प्रेरणा मिली हो। ऐसी ही और भी कहानियां पढ़ें के लिए और साथ ही खुद को प्रेरित रखने के लिए इस ब्लॉग से जुड़ें रहें। जीवन की सीख देने वाली मोटिवेशनल कहानी को शेयर जरूर करें। comment section में बताएं की आपको ये कहानी कैसी लगी।

Leave a Comment