जिंदगी में कई बार ऐसा होता है की बड़ी बड़ी परेशानियों के हल छोटी छोटी बातों में ही निकल जाते हैं। इसी तरह कई बार खुद को motivate करने के लिए हमे बहुत लम्बी लम्बी prernadayak baaton या फिर लम्बी सी कोई motivational story पड़ने की जरूरत नहीं होती।
कई बार ऐसा होता है की कोई छोटी सी प्रेरणादायक बात या सुविचार ही काफी होता है खुद को मोटीवेट करने के लिए। इसी तरह आज की इस motivational post में हम आपके लिए 6 ऐसी ही short hindi stories/शार्ट हिंदी मोटिवेशनल बातें लेकर आये हैं जो आपको थोड़े ही समय में बहुत ज्यादा प्रेरित करेंगी। और साथ ही आपको ये भी सिखाएंगी की किस तरह छोटी सी कहानियां भी हमारी सोच को बदल सकती हैं।
खुद को प्रेरित रखने के लिए हमे कहानियों को सिर्फ एक बार पड़ना नहीं होता बल्कि उन्हें समझना होता है और choti motivational kahaniyan जल्दी समझ भी आ जाती हैं और साथ उनसे मिली प्रेरणादायक सीख हमे लम्बे समय तक याद भी रहती हैं।
Six short motivational stories in hindi to change your life:

Hindi Story #1- बहुत समय पहले की बात है। एक गांव में सूखा पड़ गया, तो वहां के लोगों ने decide करा की हम सब गांव वाले मिलकर भगवान से प्रार्थना करेंगे की वो इस गांव में बारिश करवाए। प्रार्थना वाले दिन सभी गांववाले एक जगह पर जमा हुवे लेकिन उन सब में सिर्फ एक लड़का ऐसा था जो अपने साथ एक छाता लेकर आया था। ——इसे कहते हैं FAITH
Hindi Story #2- जब हम किसी छोटे बच्चे को अपनी गोद में पकड़कर उसे हवा में उछालते हैं तो वो अक्सर मुस्कुराता है क्यूंकि वो जानता है की हम उसे कभी गिरने नहीं देंगे। —इसे कहते हैं TRUST
Hindi Story #3- हम हर रात बिना इस guarantee के सोते हैं की अगली सुबह हम उठेंगे भी या नहीं, लेकिन फिर भी हम हर सुबह उठने के लिए alarm रखते हैं। –इसे कहते हैं HOPE
Hindi Story #4- हम जानते हैं की इस दुनिया में रहना और अपनी जरूरतों को पूरा करना कितना मुश्किल है लेकिन फिर भी हम शादी करते हैं, बच्चे पैदा करते हैं और एक परिवार बनाते हैं। —–इसे कहते हैं LOVE
Also Read- JK Rowling Success Story, One Sided Love Motivational Story, Think Like A Leader
Hindi Story #5- बिना ये जाने की हमारे साथ future में क्या होगा। हम फिर भी अपने आने वाले कल के लिए बड़े-बड़े प्लान्स बनाते हैं। —–इसे कहते हैं CONFIDENCE
Hindi Story #6- एक बूढ़े व्यक्ति की t-shirt पर बड़े कमाल की बात लिखी हुई थी, “मैं 80 साल का नहीं हूँ, बल्कि में तो बस 16 साल का हूँ जिसके पास 64 साल जिंदगी को जीने का experience है।” —इसे कहते हैं ATTITUDE
सीख जो हमे इन प्रेरणादायक कहानियों / प्रेरणादायक बातों से मिलती है:
ये प्रेरणादायक बातें या फिर ये छोटी छोटी कहानिया हमे life के काफी बड़े मतलब समझाती हैं। ये हम पर depend करता है की हम इन बातों को किस तरह से सीखना या फिर किस तरह से समझना चाहते हैं।
हम सब के अंदर Faith, Trust, Hope, Love, Confidence और Attitude का होना बहुत जरुरी है। लेकिन हम सभी में किसी ना किसी चीज़ की कमी जरूर होती है।किसी को खुद पर भरोसा नहीं होता, तो कोई खुद से प्यार नहीं करता, किसी के पास confidence की कमी है तो किसी के पास positive attitude की।
ऐसा इसलिए होता है क्यूंकि हम ये सब अपने अंदर नहीं बल्कि बाहर की दुनिया में ढूंढ़ते हैं, जब आप खुद पर focus करेंगे, तब आप खुद जान जाएंगे की अपनी कमियों को हम खुद ही दूर कर सकते हैं, बस जरुरत है तो थोड़ा अलग सोचने की और कुछ अलग करने की, ये 6 छोटी सी कहानियां भी यही बात सिखाती हैं।
इसके अलावा हमारी success सिर्फ इस बात पर depend नहीं करती की हम कितनी ज्यादा मेहनत करते हैं वो depend करती है हमारे confidence पर, हमारे faith पर, हमारे trust पर, और हमारे positive attitude पर।
आई होप की ये प्रेरणादायक कहानियां आपको पसंद आयी हो, अगर आप इस page नए हैं तो इसे Follow/Subscribe जरूर करें।
Six Short Motivational Stories with Lots of Meanings in English:
1- Once all the villagers decided to pray for rain. On the day of prayer, all the people gathered, but only one boy came up with an umbrella. –That is FAITH.
2- When you throw babies in the air, they laugh because they know you will catch them. — That is TRUST
3- Every night we go to bed without any assurance of being alive the next morning, but still we set the alarms to wake up. — That is HOPE.
4- We see the world is suffering, but we still get married and have children. — That is LOVE.
5- We Plan big things for tomorrow in spite of zero knowledge of the future. — That is CONFIDENCE.
6- On an old man’s shirt written a Sentence ‘I am not 80 Years old, I am sweet 16 with 64 Years of experience. — That is ATTITUDE
Remember- Good friends are rare jewels of life, Difficult to Find and Impossible to replace.
–Motivational Words