Ek Promise Aisa Bhi – Raksha Bandhan Speech In Hindi

आज की raksha bandhan speech in hindi के जरिये में आपके साथ कुछ ऐसी बाते share करूँगा जिसके बारे में हम सब जानते तो हैं लेकिन कभी उन बातों या चीज़ों की तरफ ध्यान नहीं देते और ना ही उन्हें बदलने के लिए अपनी तरफ से कोई effort करते हैं।

और कुछ तो ऐसे होते हैं तो इन चीज़ों को बदलना तो चाहते हैं लेकिन उसकी शुरुवात खुद नहीं करना चाहते। आज इस motivational rakshabandhan speech के जरिये में आपसे खुद को बदलने की उम्मीद भी रखता हूँ। इस motivational speech को जरूर पढ़ें और इस रक्षाबंधन स्पीच 2022 से मिलने वाले message को सभी के साथ जरूर करें।

किसी ने बड़े कमाल की बात कही है,
“नज़र को बदलो तो नज़ारे बदल जाते हैं, सोच को बदलो तो सितारे बदल जाते हैं;
कश्तिया बदलने की जरुरत नहीं है, बस दिशा को बदलो, किनारे खुद-ब-खुद बदल जाते हैं।”

ek promise aisa bhi – rakshabandhan speech in hindi

हर साल रक्षाबंधन के festival में एक बहन अपने भाई को राखी बांधती है, और बदले में एक भाई अपनी बहन की जीवन भर रक्षा करने का promise करता है। लेकिन time के साथ चीज़ें बहुत बदल गयी हैं, आज-कल के festival दिल से कम और social media पे दिखावे के लिए ज्यादा मनाये जाते हैं। लोग festivals के साथ उनकी importance को भी ignore करने लगे हैं। आज के इस time में हमारे festivals बस social media events बन कर रह गए हैं। (Also Read- रक्षाबंधन से जुड़ी एक प्रेरणादायक कहानी )

और शायद कहीं ना कहीं रक्षाबंधन का festival भी सिर्फ अपनी बहन की सेफ्टी और गिफ्ट देने तक ही सीमित रह गया है।रक्षाबंधन का festival भाई बहन के बीच के रिश्ते को strong बनता है। इस रक्षाबंधन मेरी हर बहन और भाई से एक request है की इस बार आप एक promise ऐसा भी करें जो सिर्फ आपके लिए नहीं बल्कि हर उस बहन-भाई के लिए हो जो इस दुनिया में हैं। एक बहन अपने भाई से ये promise मांगे की “भाई, life में कभी किसी लड़की के साथ वो सब मत करना, जो आप नहीं चाहते की कोई आपकी बहन के साथ करे।”

साथ ही यही promise एक भाई अपनी बहन से भी मांगे की “बहन, life में कभी किसी लड़के के साथ वो सब मत करना, जो तुम नहीं चाहती की कोई तुम्हारे भाई के साथ करे।” इस fast forward दुनिया में हमे ये बात तो याद है की हमे अपनी बहन, अपने भाई की respect करनी है लेकिन हम दूसरों की बहन-भाई की respect करना भूल गए हैं। कोई भी भाई नहीं चाहता ही कोई लड़का उसकी बहन को बुरी नज़र से देखे, उसके साथ कुछ गलत करे लेकिन जब बात खुद पर आती है तो वो ये सब भूल जाता है।

वो हर लड़का जो किसी लड़की के साथ कुछ गलत करता है वो किसी ना किसी का भाई या बेटा जरूर होता। जिस तरह एक माँ अपने बेटे को औरत की इज्जत करना सिखाती है, उसी तरह एक बहन का फ़र्ज़ है की वो अपने भाई को दूसरों की बहनो की भी respect करना सिखाये और साथ की एक भाई का फ़र्ज़ है की वो अपनी बहन को हर लड़के की respect करना सिखाये।

हर बहन को लगता है की उसका भाई कभी किसी लड़की के साथ कुछ गलत नहीं कर सकता लेकिन क्या सही में ये बात सच है। और इसी तरह एक भाई को लगता है की उसकी बहन कभी किसी लड़के के साथ कुछ गलत नहीं कर सकती। लेकिन इस सब के बावजूद गलत तो किसी ना किसी के साथ होता ही है क्यूंकि हम reality में कैसे हैं, वो सिर्फ हम ही जानते हैं। हमे दूसरों की feelings की तब तक परवाह नहीं करते, जब तक वो सब कुछ हमारे किसी अपने के साथ नहीं होता।

raksha bandhan par speech in hindi:-

लड़कियों को छेड़ना, उन्हें stalk करना, उन्हें abuse करना, उनके साथ time pass करना, आज कल लड़कों में एक hobby की तरह हो गया है। जिसके चलते कई बार लड़कियां suicide भी कर लेती हैं लेकिन जब यही सब कुछ कोई उनकी बहन के साथ कर दे तो उन्हें बुरा लग जाता है और तब उन्हें लगता है की ये सब करना गलत है।

अगर आप अपनी बहन के साथ कुछ गलत होता हुवा नहीं देख सकते तो आपको ये हक़ भी किसी ने नहीं दिया की आप ये सब किसी और के साथ करें। और इसी तरह लड़कों को प्यार में धोखा देना, extra marital affair रखना ये सब भी लड़कियों में एक hobby की तरह हो गया है लेकिन problem तो ये है की जब कोई और लड़की ये सब उनके भाई के साथ कर दे तो उन्हें ये चीज़ें बहुत गलत लगती हैं।

ये चीज़ें तब तक सुधर नहीं सकती जब तक हमारी सोच गलत है। आप लोग इस स्पीच को पढ़ कर ये सोचेंगे की एक promise करने से क्या बदल जाएगा। Problem हमारी इसी तरह की सोच है। हमे दूसरों की नहीं पहले खुद की सोच को बदलना है। जब तक हम खुद नहीं बदलेंगे तब तक हम दूसरों से भी बदलने की उम्मीद कैसे कर सकते हैं।

माना की इस एक promise से आपका कोई फ़ायदा नहीं होगा लेकिन शायद future में किसी के भाई या बहन का नुकसान होने से बच जाए। आप भले ही हर दूसरी लड़की या लड़के को अपनी बहन या भाई की तरह ना माने लेकिन आप उन्हें उस तरह respect तो दे ही सकते हैं जैसे आप अपने siblings को देते हैं। एक promise से ज्यादा कुछ फर्क नहीं पड़ता लेकिन एक ऐसा promise इस रक्षाबंधन करके तो देखो। क्या पता एक change यहीं से शुरू हो जाये।

आई होप इस raksha bandhan speech in hindi से आपको कुछ अच्छा सीखने को लाइफ में अच्छा बनने की प्रेरणा मिले। ऐसी ही प्रेरणादायक स्पीचस और मोटिवेशनल स्टोरीज पढ़ने के लिए इस पेज के साथ जुड़े रहें। इस रक्षाबंधन स्पीच को share जरूर करें और हर किसी को अच्छा इंसान बनने का मौका दें।

एक बार जरूर पढ़ें:-

Leave a Comment