हर इंसान अपनी जिंदगी में कामयाबी चाहता है। हर कोई कुछ ना कुछ ऐसा काम जरूर कर रहा है जिसमें वो सफल होना चाहता है। कोई अगर नौकरी कर रहा है तो वो ज्यादा सैलरी पाना चाहता है, कोई अगर बिज़नेस कर रहा है तो वो उस बिज़नेस को बड़ा करना चाहता है, यानि की हर किसी के पास कोई ना कोई मकशद जरूर है जिसमें वो सफलता हांसिल करना चाहता है।
दोस्तों मकशद होना और उसमे सफल हो जाना ये दोनों अलग अलग बातें हैं। सफलता हर किसी को आसानी से नहीं मिलती। उसके लिए हमे मेहनत करनी पड़ती है, कुछ अलग सोचना और करना पड़ता है और उससे ज्यादा कामयाबी पाने के लिए खुद को प्रेरित रखना पड़ता है। जब तक आप के अंदर सफलता पाने की मोटिवेशन नहीं होगी तब तक आप सफलता नहीं पा सकते। मोटिवेशन हमे मेंटली तैयार रखती है।
आज की इस 8 Best Prernadayak Hindi Speech For Success in Life के जरिये हम आपके लिए ऐसे प्रेरणादायक भाषण लेकर आये हैं जो आपकी सफलता की राह को आसान करेंगे। इन मोटिवेशनल स्पीचेस इन हिंदी फॉर सक्सेस को एक बार जरूर पढ़ें क्यूंकि ये आपकी कामयाबी के लिए बेहद जरूरी हैं साथ ही इन प्रेरणादायक भाषण इन हिंदी को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।

1- हर किसी से कुछ ना कुछ सीखो – Short hindi speech for success
हमारे जीवन में आया हर शख्स हमें कुछ ना कुछ सिखाता है। आज तक आप जितने भी लोगो से मिलें होंगे उन सब में कोई ना कोई ऐसी Quality जरूर होगी जिसे सीखा जा सकता था। हर व्यक्ति में कुछ ना कुछ Positive Qualities होती ही हैं। लेकिन हम अपने घमंड की वजह से या मुझे सब पता है वाले Attitude के कारण किसी से कुछ नही सीखते और ना ही किसी को अपना शिक्षक बनाते हैं। दूसरों से कुछ सीखने से हमे लगता है की हम उनकी नजरों में छोटे हो जाएंगे।
अब तक बहुत से लोग हमारे जीवन में आकर जा चुके हैं। उनमे कुछ लोग ऐसे भी थे जिनसे हम बहुत कुछ सीख सकते थे, जो हमारे लिए बेहतरीन शिक्षक हो सकते थे। लेकिन हम अपने घमंड, बड़प्पन और छोटी सोच के कारण उनसे जुड़ ही नहीं पाए। ना ही उनसे कुछ सीख पाए। कुछ लोग जो कल हमसे बहुत नीचे थे आज वो सफलता में हमसे बहुत आगे भी पहुंच गए होंगे।
इसलिए जिस भी व्यक्ति से आप मिलते हैं अगर उनमें कुछ ऐसी Qualities हैं जिन्हें सीखा जा सकता है या उनके पास कुछ ऐसी नॉलेज है जो आपके बहुत काम की है तो वो चीज उनसे जानने की कोशिश करें। उनसे सीखें क्योंकि सफलता की राह में वो शिक्षा आप के भी काम आ सकती है। हम लोगों से मिलकर, उनसे बातचीत करके भी बहुत कुछ सीख सकते हैं। सीखने और सिखाने का ये सिलसिला हर समय चलता रहता है। एक प्रसिद्ध जेन कहावत है, “शिक्षक का प्रवेश भी हमारे जीवन में तब होता है, जब विद्यार्थी तैयार होता है।”
2- अपनी सोच को बदलो – Hindi Speech For Success in Life
हमें एक मजबूत मन उपहार में मिला है। जैसा हम सोचते हैं, उसका वैसा ही असर हमारे काम और हमारी जिंदगी पर पड़ता है। हमारी सोच अगर Positive होगी तो उसका असर हमारी जिंदगी में भी Positive होगा और अगर हमारी सोच Negative होगी तो उसका असर भी हमारी जिंदगी में Negative ही होगा। पॉजिटिव और नेगेटिव के अलावा हमारी सोच का रचनात्मक होना भी बहुत जरूरी है। कामयाबी पाने के लिए रचनात्मक सोच का होना बहुत जरूरी है।
जब तक आप चीजों के बारे में अलग तरह से नहीं सोचेंगे तब तक आप कुछ अलग नही कर पाएंगे। जिंदगी को बेहतर बनाने के लिए अपने दिमाग को रचनात्मक विचारों की खुराक देते रहें। अच्छी चीजों की कद्र करें, दूसरों का सहयोग करें, अपनी सोच के दायरे को बढ़ाएं, दिन के अंत में आप बेहतर महसूस करेंगे। वहीं गलत विचार, दुख, गुस्सा और नाकामयाबी से भरे विचारों को दिमाग से निकालते रहें, इनसे नुकसान ही होता है। कहा जाता है की, “आपका मन बगीचा है और विचार बीज, आप चाहे तो फूल उगा सकते हैं या फिर झाड़ियां।”
3- बहाने बनाना बंद कर दो – शॉर्ट प्रेरणादायक भाषण हिंदी में
नाकामयाब इंसान की जिंदगी में एक चीज होती है जिसमें वो हमेशा कामयाब होता है और वो है ‘बहाने बनाना।’ हम असफल होते हैं तो बहाना बनाते हैं की इस वजह से मैं असफल हुवा और फिर उस बहाने का सहारा लेकर हम दोबारा कोई रिस्क लेने की सोचते ही नही। बहुत सारे लोग तो ऐसे भी होते हैं जो अपनी असफलता, नकारापन और कामों को समय पर पूरा ना करने का ठीकरा दूसरों पर फोड़ते हैं। बहानों की आड़ लेकर वो सफलता पाने की कोशिश करते हैं।
मगर वो ये बात भूल जाते हैं कि सफलता के लिए अनुकूल हालात बनाने की कोशिश भी करनी पड़ती है। सफलता पाने के लिए काम से बचने के बहाने ढूंढने के बजाई हमे पूरी मेहनत से उस काम पर लगना पड़ता है। बहाने बनाकर हम अपने काम से भले ही बच जाएं लेकिन बहानों की आड़ में हम कभी सफलता नहीं पा सकते। लेखक जॉर्ज बर्नार्ड थों कहते हैं, “दुनिया में वो लोग आगे बढ़ते हैं, जो अपनी पसंद के हालातों की तलाश करते है। अगर वो उन्हें नहीं ढूंढ़ पाते, तो वो उन्हें पैदा करते हैं।”
4- जल्दीबाजी के चक्कर में मत रहो – Short motivational speech hindi
बहुत से लोग होते हैं जो हर काम जल्दीबाजी में करते हैं। वो हर काम में ऐसी जल्दीबाजी दिखाते हैं की आज के बाद उनके पास फिर उस काम को करने का समय ही नही होगा। जल्दीबाजी के चक्कर में ना वो ठीक से खा पाते है, ना वो किसी से ठीक से मिल पाते हैं, और ना ही ठीक से अपने काम में फोकस कर पाते हैं। जल्दीबाजी में रहने वाले लोग और हर काम में जल्दीबाजी दिखाने वाले लोग अक्सर चीजों को गलत कर देते हैं।
जल्दीबाजी के चक्कर में वो चीजें समय पर पूरी तो कर लेते हैं लेकिन आधी से ज्यादा चीजें गलत ही होती हैं। सुपरफास्ट होती इस जिंदगी में हम जल्दबाजी में रहते हैं। अपनी धीमी गति पर हमारा धैर्य चूकने लगता है। हम अगर किसी काम में दूसरों की अपेक्षा ज्यादा समय लेते तो हैं हम खुद को अकुशल मानने लगते हैं। जबकि ऐसा नहीं है। हमे कभी भी दूसरों की देखा देखी नही करनी चाहिए और अपने काम को आराम से समय लेकर पूरा करना चाहिए।
किसी काम को करने का मतलब सिर्फ ये नही है की उसे जल्दी से पूरा कर लो बल्कि उस काम को सही करना भी जरूरी है। किसी काम को कितना भी जल्दी पूरा कर लो अगर वो गलत हो जाए तो उसकी वैल्यू जीरो है लेकिन काम करने में भले आप समय ले लो लेकिन अगर वो सही है तो उसकी वैल्यू है। महान विचारक कन्फ्यूशियस ने कहा है, “जब तक आप रुक नहीं जाते, इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप कितनी धीमी गति से आगे बढ़ रहे है।”
5- दूसरों की उम्मीदों से मत जीयो – Self motivation speech
हम लोगों में सबसे बड़ी दिक्कत यह भी है कि हम दुनिया भर की उम्मीदों के हिसाब से अपनी जिंदगी को जीने लगते हैं। कभी अपने परिवार की उम्मीदों के हिसाब से, कभी अपनी गर्लफ्रेंड की, कभी अपने बॉस की, तो कभी अपने दोस्तों की। दूसरों की उम्मीदों में जीने की वजह से हम अपनी जिंदगी को अपने तरीके से जीना भूल जाते हैं। दूसरों की उम्मीद के हिसाब से जिंदगी जीना खुद की खुशियों को दूर रखकर दूसरों को खुश रखने जैसा है।
जिसका मेरे अनुसार कोई मतलब नहीं बनता। कई बार हमारे कंधों पर इन उम्मीदों का बोझ जरूरत से ज्यादा बढ़ जाता है। हम हमेशा सबको खुश करने की कोशिश में लग जाते हैं पर फिर भी बहुत से लोग नाराज ही रहते हैं। क्या जरूरत है सबको खुश करने की? क्या जरूरत है हर बार अपनी जिंदगी को दूसरों की उम्मीदों पर जीने की? अपनी जिंदगी के फैंसले खुद लें। बस वो काम ना करें जो गलत हों। हमेशा दूसरे के हिसाब चीजें ना करें। ये जिंदगी आपकी है और आपको इसे किस तरह जीना है इसका हक सिर्फ आपके पास है।
6- हारने के डर से पीछे मत हटो – Short prernadayak hindi speech
जीत और हार किसी भी गेम के दो पहलू होते हैं या तो जिंदगी में हम हारते हैं या फिर जीत जाते हैं लेकिन जब तक हम जीतते हैं तो हमें अंदर से बहुत अच्छा लगता है और हम हमेशा जीतना ही चाहते हैं लेकिन कई बार ऐसा होता है कि हम पहली ही कोशिश में हार जाते हैं और उस हार का डर हमारे मन में बैठ जाता है और वो डर धीरे-धीरे हमें रिस्क लेने से रोकता है।
जीत हमें हमेशा आगे बढ़ाती है लेकिन हार हमें एक ही जगह पर रोक कर रख देती है। अपने हार के डर को दूर करना बहुत जरूरी है क्योंकि अगर आप अपनी हार से डर जाएंगे तो जिंदगी में बड़ी सफलता पाने से चूक जाएंगे। हार और जीत होना लाजमी है इसलिए हार से डरो मत और जीत से इतना खुश मत हो जाओ कि आपको यह लगने लगे कि आप कभी हार ही नहीं सकते। हार भी जरूरी है क्योंकि जिंदगी के जरूरी सबक इंसान अपनी हार से ही सीखता है।
हार का डर हमें जीवन में कुछ बड़ा करने से रोक देता है। इसी डर के कारण हम चुनौतियों से बचने का कोई न कोई बहाना ढूंढ़ लेते है। जिंदगी में कुछ बड़ा हासिल करने के लिए हमारे अंदर हिम्मत होनी चाहिए। जब हम पूरी तरह अपना दिल, दिमाग और शरीर किसी काम में लगा देते हैं, तब हमें कोई नहीं रोक सकता। अमेरिकी लेखक ऑग मेडिनो कहते हैं, “सफलता का मेरा इरादा पक्का है, तो कोई भी हार मुझ पर हावी नहीं हो सकती।”
7 – खुद में इन्वेस्ट करो – short success motivational speech hindi
Usain Bolt कौन है ये बात तो आप अच्छी तरह जानते ही होंगे। Usain Bolt ने 3 Olympic में 8 गोल्ड मेडल जीते हैं और उन 8 गोल्ड मेडल को जीतने के लिए वो रेसिंग ट्रैक में 2 मिनट से भी कम दौड़े। Usain Bolt ने ओलंपिक में कुल मिलाकर 115 सेकंड से भी कम की दौड़ लगाई जिसमे उन्होंने 8 गोल्ड मेडल जीते और लगभग 119 मिलियन डॉलर कमाए। उन मेडल्स को जीतने के लिए उन्होंने जो रेस करी उस रेस के हर एक सेकंड की वैल्यू 1 मिलियन डॉलर से अधिक रही।
लेकिन उन्होंने उन 115 सेकंड्स के लिए खुद को 20 साल तक Trained किया। उन्होंने उन 20 सालों की मेहनत की वजह से ही रेसिंग में नए नए रिकॉर्ड खड़े कर दिए। इसलिए कहा जाता है की सफलता पाने से पहले खुद में इन्वेस्ट करिए। नॉलेज की कमी है तो रोज कुछ ना कुछ पढ़िए, मेहनत करने से डर लगता है तो मेहनत वाले काम करिए, जब तक खुद में इन्वेस्ट नही करोगे तब तक कुछ नहीं मिलेगा।
8- असफलताओं से डरो मत – motivation speech for success in life
संदीप माहेश्वरी जो की आज एक जाने माने मोटिवेशनल स्पीकर हैं। वो एक ऐसे इंसान हैं जिन्होंने कॉलेज की पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी और बिजनेस शुरू कर दिया, लेकिन उनका बिजनेस चल नही पाया और वो उसमे फेल हो गए, उसके बाद उन्होंने स्टूडियो शुरू किया उसमें भी फेल हो गये। Imagesbazaar वेबसाइट की शुरुवात करने से पहले संदीप माहेश्वरी ने कई सारे काम किए लेकिन वो सब में नाकामयाब ही रहे।
लेकिन वो कभी अपनी नाकामयाबी से डरे नहीं और लगातार कोशिश करते रहे। Imagesbazaar की सफलता भी उनके कभी ना हार मानने वाली सोच के कारण ही हुई। अगर वो असफलताओं के डर से पीछे हट गए होते तो शायद आज कहीं गुमनामी की जिंदगी जी रहे होते। आज वो भारत के सबसे सफल entrepreneur में से एक हैं ओर अपने Motivational Videos के जरिए लाखो लोगो को जिंदगी में कुछ कर गुजरने की प्रेरणा दे रहे हैं। आज इनकी नेटवर्थ लगभग 33 करोड़ रुपए है।
आई होप आपको इन Prernadayak Hindi Speech For Success in Life के जरिए मोटिवेशन की एक बेहतर डोज मिली हो। ऐसी और भी मोटिवेशनल स्पीच्स और मोटिवेशनल कहानियां पढ़ने के लिए ब्लॉग से जुड़े रहें।