15 अगस्त पर प्रेरणादायक भाषण – Powerful Independence Day Speech In Hindi

Independence Day Speech – 15 अगस्त 2022 के दिन, इस साल हम अपना 76वां इंडिपेंडेंस डे सेलिब्रेट करेंगे। इतने सालों की आज़ादी के बाद भी हम वास्तव में आज भी गुलाम ही हैं और आज भी हम लोगो को आज़ादी की जरूरत है। ये बात में क्यों कह रहा हूँ इसका पता आपको इस independence day motivational speech के जरिये समझ में आ जायेगा। और आप भी इस बात को मानेंगे की हम क्यों आज भी एक तरह से ग़ुलाम ही हैं।

क्या यही हमारी आजादी है – independence day speech in hindi

कई स्वतंत्रत्रा सेनानियों (Freedom Fighters) ने मिलकर हमारे इस सोने की चिड़िया कहे जाने वाले भारत देश को अंग्रेजों से आज़ाद कराया। देश को आज़ादी दिलाने का मकशद सिर्फ अंग्रेज़ों को इस देश से बाहर निकालने का नहीं था बल्कि इस देश के Culture और Tradition को बनाये रखना भी था। अंग्रेजों की ग़ुलामी में हमने सिर्फ अपनी आजादी ही नहीं खोयी बल्कि हमने उनके culture और western tradition को अपनाकर अपना culture भी खो दिया। और आज के समय में भी हम जैसे ही कुछ लोग अपने देश की संस्कृति को बर्बाद करते नज़र आ रहे हैं। माना की आज़ादी का वक़्त कुछ और था और आज का वक़्त कुछ और है।

उस वक़्त जहाँ लोग अपनी बात को रखने के लिए अनशन करते थे वही आज के इस दौर में लोग social media में hashtags को वायरल करने लगे हैं। सोशल मीडिया का उसे आज जितना अच्छे कामों के लिए होता है उससे कहीं ज्यादा इसका इस्तेमाल बुरे और बेकार कामों में भी होता है। सोशल मीडिया पर आपको ऐसे बहुत से लोग मिल जाएंगे जो कॉमेडी के नाम पर अपने ही देश के लोगों और इस देश का मजाक उड़ाते हैं। ये लोग जिस देश की रोटी खाते हैं उसी को बदनाम भी करते हैं। इसी तरह सोशल मीडिया में कुछ लोग ऐसे भी हैं जो trends के नाम पर अश्लीलता को बढ़ावा देते हैं। इस मामले में लड़के लड़कियां दोनों ही आगे हैं।

कॉमेडी और वाइन्स के नाम पर जहाँ लड़के मज़ाक कम और गालिया ज्यादा बांटने लगे हैं उसी तरह कुछ लड़कियां influencer या model का टैग लगाकर अश्लीलता की सारी हदें पार कर रही हैं। Trends के नाम पर जहाँ लड़कियों के कपडे काम होते जा रहे हैं तो वही कुछ लड़के हैं जो हाथों में चूड़ियां और होंठों में lipsticks भी लगाने लगे हैं। अगर कोई इस चीज़ का विरोध करने लगे तो, समाज में ही रहने वाले कुछ लोग बोलते हैं की विदेशों में तो ये सब normal सी चीज है, वहां तो लोगों को ये सब करने की पूरी आजादी है। जो इन चीज़ों का विरोध करते हैं उन्हें पिछड़ा और बीमार मानसिकता वाला समझा जाता है।

15 अगस्त पर भाषण हिंदी में (15 August Speech in Hindi 2022)

आज़ादी के इतने सालों बाद, आज भी हम अपने culture, tradition और Society के लिए कुछ ऐसा नहीं कर रहे हैं की जिससे देश आगे बढ़े या देश की नयी generation कुछ अच्छा सीखा। बल्कि हम खुद उन चीज़ों को ज्यादा बढ़ावा दे रहे हैं जिससे देश, society और कल्चर तीनो ही बदनाम हो रहे हैं। Fashion और trends के नाम पर हम उन्ही अंग्रेजों को follow करते हैं जिनसे 76 साल पहले हमारे ही देश के लोगों ने हमे आज़ाद कराया था। Western Tradition के नाम पर हम अपने Indian tradition को भूलते जा रहे हैं।

आज की Generation खुद को modern कहलाना ज्यादा पसंद करती है बजायी एक Indian के। कहते हैं की बदलाव जरूरी है और कोई भी व्यक्ति हमेशा एक जैसा नहीं रह सकता। लेकिन ऐसा बदलाव भी किस काम का जो देश और society दोनों को गन्दा कर रहा हो। अगर आज गाँधी जी जिन्दा होते तो शायद इस देश के young generation की हरकतें देख कर वो फिर मर जाते। सही मायनो में हम आज भी आज़ाद नहीं है बल्कि हम social media और technology के गुलाम होते जा रहे हैं।

इन सब के अलावा Corruption, गुंडा गर्दी, रिश्वत खोरी, Crime ये सब भी ऐसी चीज़ें है जिनकी वजह से हम खुद को गुलाम महसूस करते हैं लेकिन इन सब से लड़ने के लिए हमारे पास law and order है। जो मौजूदा condition के हिसाब से बहुत स्लो और ब्लाइंड है लेकिन कुछ नहीं होने से कुछ होना बेहतर। लेकिन अपने culture और tradition को बचाने के लिए हमारे पास ऐसा कुछ नहीं है जो है वो सिर्फ हमारी समझदारी और बेहतर education है। आई होप ये चीज़ें आप भी समझें और लोगों को भी समझाएं और इन सब बातों को mind में रखकर एक बार खुद से जरूर पूछें की क्या यही हमारी आज़ादी है…?

इस 15 अगस्त स्पीच (Independence day speech in hindi) से जुड़े अगर आपके कोई भी विचार हों तो हमे कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसी ही मोटिवेशनल स्पीचेस और मोटिवेशनल कहानियां पड़ने के लिए इस पेज से जुड़ें रहें।

एक बार जरूर पड़ें :-

Leave a Comment