ऐसे शायद बहुत की कम लोग होंगे जिन्होंने मिर्जापुर वेब सीरीज ना देखी हो। वैसे तो मिर्जापुर वेब सीरीज में काफी गलत भाषा का प्रयोग हूवा था लेकिन उसके बावजूद भी इस वेब सीरीज ने बड़ी सफलता हासिल करी। इस वेब सीरीज के सभी कलाकारों ने अपने अभिनय से लोगों के दिलों को जीत लिया।
खासकर मिर्जापुर के बाहुबली “अखण्डा त्रिपाठी” उर्फ़ “कालीन भैय्या” का किरदार निभाने वाले Pankaj Tripathi की एक्टिंग की खूब सराहना हुई। ‘गैंग्स ऑफ़ वासेपुर’ के किरदार सुलतान से ‘मिर्जापुर’ के कालीन भैय्या तक के अपने फिल्मी सफर में पंकज त्रिपाठी ने काफी संघर्षों का सामना किया है।
इस मुकाम तक पहुंचने के लिए उन्होंने ना जाने कितनी ठोकरे खायी और कितनी गलियां सुनी। लेकिन उन्होंने कभी हार नहीं मानी और धीरे-धीरे छोटे-छोटे अभिनय से शुरू करते हुए मिर्जापुर के मुख्य किरदार में अपनी पकड़ जमाई। पंकज त्रिपाठी का एक्टिंग करियर काफी कठिनायों से भरा हुवा रहा।
Pankaj Tripathi ने एक इंटरव्यू में अपने शुरूआती दिनों को याद करते हुए बताया कि कैसे वो बिहार के एक छोटे से गाँव से मुंबई पहुंचे। मुंबई में हालात कुछ ऐसे थे की वो किसी स्टूडियो में जाते तो उन्हें गेट से ही बाहर कर दिया जाता। एक और किस्सा याद करते हुए उन्होंने बताया कि एक बार एक एक्शन फिल्म के डायरेक्टर ने उन्हें 3-4 टेक लेने के कारण सबके सामने बहुत गालियां दी।
लेकिन इन गालियों के बावजूद उन्होंने कभी हार नहीं मानी और लगातार मेहनत करते गए। आज इस पंकज त्रिपाठी की सफलता की कहानी के जरिए आप जानेंगे की सफलता पाना हर किसी के लिए आसान नहीं होता। पंकज त्रिपाठी की कहानी के जरिए आप उनके जीवन को और भी बेहतर तरीके से जान पाएंगे।

पंकज त्रिपाठी का शुरुवाती जीवन (Pankaj Tripathi Early Life Story)
पंकज त्रिपाठी का जन्म 5 सितम्बर 1976 को बिहार के एक छोटे से गाँव गोपालगंज में हुआ। उनका बचपन बहुत ही गरीबी में बीता। उनके पिता किसानी करके घर का खर्च चलाते थे। दसवीं तक पंकज भी अपने पिता के साथ खेतों में काम किया करते थे। जिस गाँव में वो रहते थे वहां लाइट भी नहीं थी।
टीवी, रेडिओ तो दूर की बात है कक्षा 10 तक पंकज ने कभी सिनेमाहॉल और ट्रेन का स्लीपर कोच तक नहीं देखा था। पंकज बचपन में गांव में होने वाले नुक्कड़ नाटकों में भाग लिया करते थे। उन्हें नाटकों में ज्यादातर महिलाओं का किरदार दिया जाता था। उनके अभिनय को देखने वाले हमेशा उनकी तारीफ करते और उन्हें मुंबई जाकर एक्टिंग करने की सलाह देते थे।
Pankaj Tripathi Parents Name
पंकज के पिता का नाम पंडित बनारस तिवारी और माता का नाम हेमवंती तिवारी है। पंकज अपने माता पिता की चार संतानों में सबसे छोटे हैं।
- Also Read- लता मंगेशकर जी की प्रेरणादायक जीवन कहानी
शैक्षिक योग्यता (Pankaj Tripathi Education)
High School की पढ़ाई पूरी होने के बाद पंकज के पिता ने उन्हें आगे की पढाई के लिए पटना भेज दिया। पटना जाते ही उनकी जिंदगी में बड़ा बदलाव आया। कहते है कि कक्षा 12वीं में पंकज ने एक नाटक ‘अँधा कुआँ’ देखा और उस नाटक से प्रेरित होकर उनके अंदर एक्टिंग का जूनून सवार हो गया। पटना में सात साल रहने के बाद वो दिल्ली चले गए और वहां उन्होंने National School of Drama में दाखिला ले लिए। साल 2004 में उन्होंने अपनी ग्रेजुएशन पूरी कर ली।
सफलता की कहानी (Pankaj Tripathi Success Story in Hindi)
साल 2004 में पंकज फिल्मी दुनिया में अपनी किस्मत आजमाने के लिए मुंबई पहुंच गए। शुरूआती दिनों में उन्हें काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। पैसों की जरूरत पूरी करने के लिए उन्होंने होटल में भी काम किया। वो रात को नाईट शिफ्ट करते और सुबह एक्टिंग के लिए चले जाते। यह सिलसिला लगभग 2 साल तक चला।
पंकज ने छोटे-छोटे कई रंगमंच किये और कई सालों तक थिएटर भी किया। उन्होंने शुरू में टाटा टी का विज्ञापन भी किया। उस दौरान उन्होंने कई फिल्मों में छोटे मोटे किरदार भी निभाए। जिसमें 2004 में आई रन मूवी, अपहरण, बंटी और बबली, रावण, आक्रोश, अग्निपथ जैसी फिल्में शामिल हैं।
कई फिल्मों में अपना अभिनय दिखाने के बावजूद पंकज को कोई खास सफलता नहीं मिली। अभी भी लोग उनके बारे में कुछ खास नहीं जानते थे। लेकिन सफलता की असली कहानी शुरू हुई 2012 में आई मूवी “गैंग्स ऑफ़ वासेपुर” से, जिसमे उनके किरदार ‘सुल्तान’ ने लोगों में उनकी एक अलग छाप छोड़ दी।
इस फिल्म ने उनकी जिंदगी बदल दी। इस मूवी ने उनके फैन बेस को बड़ा दिया। जिसके बाद साल 2017 में आई फिल्म “गुड़गांव” में उन्होंने बतौर लीड एक्टर काम किया। पंकज त्रिपाठी ने 2018 में रिलीज हुई “काला” फिल्म से अपने तमिल सिनेमा करियर की शुरुवात भी करी। लेकिन उनकी सफलता में चार चांद लगने अभी बांकि थे और साल 2018 में आई वेब सीरीज “मिर्जापुर” ने ये कसर भी पूरी कर दी।
“मिर्जापुर” में पंकज त्रिपाठी ने बतौर लीड एक्टर काम किया। ‘मिर्जापुर’ के कालीन भैय्या ने उनके किरदार में चार चाँद लगा दिए। मिर्जापुर वेब सीरीज की सफलता के बाद पंकज त्रिपाठी अब बॉलीवुड में एक बड़ा नाम बन चुके हैं। बॉलीवुड के बड़े बड़े सितारों के साथ आज वो फिल्मों में एहम भूमिकाएं निभाते हैं।
Media Reports के अनुसार पंकज त्रिपाठी एक मूवी के लिए करीब 2 से 4 करोड़ रुपए चार्ज करते हैं और विज्ञापन के लिए करीब 1 से 2 करोड़ रुपए चार्ज करते हैं।
- Also Read- महेंद्र सिंह धोनी सफलता की सच्ची कहानी
पुरस्कार (Pankaj Tripathi Awards)
अपने अभिनय के दम पर पंकज त्रिपाठी अब तक 6 बड़े अवॉर्ड्स जीत चुके हैं। जिसमे 2 National Film Awards और 1 Filmfare Award शामिल है।
National Film Award- Special Mention for Best Actor in Newton (2017), Best Supporting Actor in Mimi (2021)
Filmfare Award- Best Supporting Actor in Mimi (2022)
IIFA Award- Best Supporting Actor in Ludo (2022)
Screen Award Best Supporting Actor in Mimi (2022)
ITA Award- Best Actor in a Supporting Role – Web Series for Mirzapur (2019)
Zee Cine Award- Best Dialogue for Stree (2018)
सीख जो हमे Pankaj Tripathi Success Story से मिलती है
पंकज त्रिपाठी की जिंदगी में एक समय ऐसा भी था जब उनके घर की छत एक आंधी में उड़ गयी थी और आज वो उस घर में रहते हैं जिसका वो हमेशा सपना देखा करते थे। छोटे छोटे किरदारों से फिल्मों में अपना नाम बनाना किसी चुनौती से कम नहीं होता। ऐसे कई एक्टर होते हैं जो छोटे रोल करना पसंद नहीं करते और धीरे धीरे इंडस्ट्री से गायब हो जाते हैं।
किसी भी काम में सफल होने के लिए हमे कठिनाइयों से गुजरना पड़ता है। आज पंकज त्रिपाठी किसी पहचान के मोहताज नहीं है। उनका नाम ही काफी है। अपनी मेहनत और हुनर के दम पर हम सभी अपने बुरे दिनों को अच्छे दिनों में बदल सकते हैं। सफलता का कोई भी शार्ट कट नहीं हैं। धीरे-धीरे ही सही लेकिन चलते रहें।
आई होप आपको पंकज त्रिपाठी के जीवन की कहानी / Pankaj Tripathi Success Story जो की उनके संघर्ष और सफलता को बताती है, अच्छी लगी हो। ऐसी ही और भी Success Stories In Hindi पढ़ने के लिए इस ब्लॉग से जुड़े रहें।
FAQs
Ans- पंकज त्रिपाठी बिहार राज्य के गोपालगंज डिस्ट्रिक्ट में मौजूद बरौली गाँव के रहने वाले हैं।
Ans- रिपोर्ट्स के अनुसार पंकज त्रिपाठी की नेट वर्थ करीब ५० करोड़ रुपए है।
Ans- पंकज त्रिपाठी की पत्नी का नाम मृदुला त्रिपाठी है।
Ans- पंकज त्रिपाठी एक मूवी के लिए करीब तीन से चार करोड़ रुपए लेते हैं।
Ans- पंकज त्रिपाठी एक लड़की के पिता हैं, जिसका नाम आशी त्रिपाठी है।