padhai par shayari- पढ़ाई में मन लगा पाना कभी भी आसान नहीं होता। क्यूंकि हम लोगों को पढ़ाई करने में बोरियत होने लगती है और जितना ज्यादा हम पढ़ने की कोशिश करते हैं बोरियत हमे उतना ही ज्यादा घेर लेती है। पढ़ाई में मन नहीं लगना, इसका कारण हमारा Demotivation होता है, जो हमें पढ़ाई करने से रोकता है। जब हम खुद को पढ़ाई करने से रोकते हैं तो हम धीरे-धीरे अज्ञानता की तरफ बढ़ाते जातें हैं।
Study motivation in Hindi-
जिस तरह जीवन में सफल होने के लिए Motivation की जरुरत पड़ती है उसी तरह एक विद्यार्थी को पढ़ाई के लिए भी Motivation की जरुरत पड़ती है। बिना Motivation के पढ़ाई करना एक Student को बोरिंग बना देता है। इसलिए आज की इस study shayari in hindi के जरिए हम विद्यार्थियों के लिए या उन लोगों के लिए जिन्हें पढ़ने का शौक है, ऐसे कुछ पढ़ाई पर सुविचार लेकर आये हैं.
जो आपके अंदर एक नहीं Motivation लेकर आएंगे। जिन्हें पढ़कर आपके मन में पढ़ाई को लेकर एक अलग ही प्रेरणा दौड़ेगी। जिसके बाद आप खुद को पढ़ाई के लिए और अधिक प्रेरित कर पाएंगे और ज्यादा से ज्यादा पढ़ने की कोशिश करेंगे। इन motivational quotes for students के जरिए आपको यह बात भी पता चलेगी की पढ़ाई हमारे लिए कितनी जरुरी है।
आज जिस उम्र में Students अपना ज्यादा वक़्त Mobile Game, Instagram, Facebook, YouTube ऐसी चीजों में time Waste उन्हें हम इस बात की प्रेरणा देना चाहते हैं की पढ़ाई का हमारे जीवन में कितना महत्व है.
और यह कितनी जरुरी है क्यूंकि हमारे पास पढ़ने के लिए सारी उम्र नहीं होती। Class 1 से Class 12 तक की पढ़ाई ही सबसे Important होती है और अगर हम इसी पढ़ाई में अपना मन नहीं लगाएंगे तो आने वाला भविष्य हमारे लिए बहुत मुश्किल होगा।
पढ़ाई की Importance अक्सर हमें तब पता चलती है जब हम फ्यूचर में फेल हो जाते हैं या पढ़ाई की वजह से पीछे रह जाते हैं। उस वक़्त हम यह सोचते हैं काश तब पढ़ लिया होता। खुद को Motivate रखने के लिए इन स्टडी मोटिवेशनल कोट्स को एक बार नहीं बल्कि बार बार पढ़िए।
पढ़ाई पर शायरी – Study Motivational Shayari For Students
No. 1- जिंदगी की हर कठिनाइयों से तुझे आगे बढ़ना है,
हार मत मान, तुझे अभी और पढ़ना है।
No. 2- जो सच्ची मेहनत से पढ़ता है,
वहीं सफलता कि सीढ़ी पहले चढ़ता है।

No. 3- तेरी मेहनत का तभी कोई मोल होगा,
जब पढ़ाई करना तेरी जिंदगी का गोल होगा।
No. 4- किसी के लिए प्यार से ज्यादा पढ़ाई जरूरी होती है दोस्त,
रात भर जगे रहना वाला हर लड़का आशिक नहीं होता।
No. 5- पढ़ाई को अगर दिल से नहीं अपनाओगे तो एक दिन ये भी बेवफाई कर जायेगी।
No. 6- पूछ उन्ही की होती है जिनमे ज्ञान का भंडार होता है,
और ज्ञान उन्ही के पास होता है जो अपना समय पढ़ाई को देता है।

No. 7- पढ़ाई करने का अगर तुझमें जजबा होगा तो हर परीक्षा में तू सबसे आगे होगा।
—padhai motivational quotes in hindi —
No. 8- मेहनत करने वाले, पढ़ाई से डरते नहीं हैं,
और जो डरते है, वो पढ़ाई करते नहीं हैं।
No. 9- Na Thake अभी पैर, Na Himmat हारी है;
जज्बा है Jindagi Me Kuch Kar दिखाने का, इसलिए सफर Abhi Jari Hai.
- Also Read- बिना गुरु ज्ञान नहीं मिलता Motivational Story
- Also Read- Overconfidence – Motivational Story
- Also Read- जिंदगी को बेहतर बनाने वाली 5 प्रेरणादायक बातें
No. 10- तेरी किस्मत तेरी मेहनत से ही बन पाएगी,
तेरी सफलता, तेरी पढ़ाई से ही जानी जाएगी।

No. 12- तेरी किस्मत नहीं बदलेगी खेलने से PUBG,
पढ़ ले बेटा वरना बेचनी पढ़ेगी एक दिन सब्जी।

No. 13- जिंदगी में झेलनी पड़ेंगी बहुत सारी कठिनाई,
अगर नहीं करेगी तुम आज मन लगाकर पढ़ाई।
No. 14- ये प्यार, मोहब्बत , आशिकी सब एक धोखा है,
कुछ पढ़ ले बेटा, अभी भी मौका है।
No. 15- जिंदगी में अंधेरा तभी बढ़ता है,
जब इंसान शिक्षा को छोड़ अज्ञानता की तरफ बड़ता है।
No. 16- ज्ञान अगर पाना है…तो दोस्ती किताबों से रखो, मोबाइल से नहीं।

–padhai ke liye motivational shayari–
No. 17- किसी विदयार्थी का कोई अपना है तो वो है पढ़ाई,
बांकी उसके लिए हर चीज़ है पराई।
No. 18- इश्क किताबों से करोगे अगर, तो दिल टूटने के बाद भी करियर बन जाएगा;
किसी लड़की से करोगे तो जो कुछ सीखा है वो भी जीरो हो जाएगा।
No. 19- जो पड़ते हैं पूरी लगन से सारी रात, वो होते हैं हमेशा सफल;
नहीं बैठते हैं जिंदगी में कभी भी खाली हाथ।
No. 20- फेल होने का डर जब तक तुझे नहीं सताएगा,
तब तक तेरा मन पढ़ाई की तरफ नहीं जाएगा।

आई होप padhai par shayari की ये प्रेरणादायक पोस्ट आपको पसंद आयी हो। ऐसी ही और भी मोटिवेशनल पोस्ट्स पड़ने के लिए इस ब्लॉग को फॉलो जरूर करें। इस पोस्ट को अन्य स्टूडेंट्स के साथ शेयर जरूर करें।
Ankit Gupta
Thanks for you
Love You Yaar mast Sayari hai
Thanks 🙂
पढ़ाई करने का जज्बा तो रख
आगे बढ़ने का हौसला तो रख
मंजिल भी मिल जाएगी
तू कदम तो रख!
पढ़ाई करने वाले कभी हार नहीं मानते
और जो हर मामले में कभी पढ़ाई नहीं करते!
ना अभी हिम्मत टूटी है
और मैं अभी हारे हैं
जज्बा है अभी कुछ करने का
इसीलिए उन्हें सफर पर जारी है!
मां बाप की कमाई को जाया ना कर
तुम सिर्फ पढ़ाई कर!
Aap ko ager meri shayari pasand aai ho to please apne I’d par ye shayari likhna aur mera name jarur likhna
My Instagram I’d hai chahatsaifi31 👈 to aap mera yehi name likhna chahatsaifi31 please
Nice thanks for you….🙏🤩
🙂 🙂
Very very very very very very very much
Top meri jaan
nice bro
Thankx
Very good
Thankx 🙂
Bhai pura motivation se bhar gye hai kya baat hai gajab
Thankx 🙂
“Embrace the challenges, for within them lies your strength. This reminds us that even in the darkest moments, our determination can light the way to success. Let these words inspire you to keep pushing forward and conquer the obstacles that come your way.”
yrr itni achi achi shayari kaise likhte ho