One Last Chance – Short Motivational Story For Students

किसी ने क्या खूब कहा है, “मुश्किल इस दुनिया में कुछ भी नहीं, फिर भी लोग अपने ईरादे तोड़ देते है, अगर सच्चे दिल से हो चाहत कुछ पाने की, तो सितारे भी अपने जगह छोड़ देते हैं।”

दोस्तों जिंदगी में कुछ बड़ा करने के हमें बहुत कम chance मिलते हैं और कई बार ऐसा होता है की हमें चांस तो मिलता है लेकिन हम उसे गंवा देते हैं। किसी विद्यार्थी के जीवन में भी मौकों की बहुत अहमियत है, जैसे एग्जाम एक बार होता है और उसमे टॉप करने का मौका भी एक ही बार मिलता है। जिंदगी के हर मोड़ पर हमें मौके मिलते रहते हैं, समझदार लोग अक्सर उन मौकों का फायदा उठा लेते हैं।

आज की कहानी भी कुछ ऐसी ही है, जो आपको सही मौके को utilize करने की सीख देगी। विद्यार्थियों के लिए प्रेरणादायक कहानी सिर्फ विद्यार्थियों के लिए नहीं बल्कि हर किसी के लिए बहुत important है। इस story for students in hindi को एक बार जरूर पढ़ें। और इस प्रेरणादायक कहानी की सीख को हमेशा याद रखें।

One Last Chance – short motivational story for students

motivational story for students, story to motivate students, short motivational story in hindi,

ये कहानी एक ऐसे लड़के की है जो एक किसान की बेटी से प्यार करता था और उससे शादी करना चाहता था। एक दिन वो लड़का अपनी शादी की बात करने उस किसान से मिलने आया और आकर बोला की, “मैं आपकी बेटी प्यार करता हूँ और मैं उससे शादी करना चाहता हूँ।”

किसान ने उस लड़के को बहुत ध्यान से देखा और कहा- “तुम मेरी बेटी से शादी कर तो सकते हो लेकिन उससे पहले तुम्हें अपनी काबिलियत दिखानी होगी। तुम मेरे साथ मेरे खेत पर चलो, वहां मैं एक एक करके दरबे में से तीन मुर्गे छोडूंगा और उसमे से तुमको कम से कम एक मुर्गा पकड़ना होगा। अगर तुमने किसी भी एक मुर्गे को पकड़ लिया तो में समझ जाऊँगा की तुम्हारे अंदर काबिलियत है और फिर मैं तुम्हारी शादी अपनी बेटी से करा दूंगा।”

लड़के ने उनकी बात मान ली और वो दोनों खेत पर पहुंचे। लड़का मुर्गे को पकड़ने के लिए सही position बनाने लगा। किसान ने दरबे का दरवाजा खोला और उसमे से एक बड़ी चोंच वाला मुर्गा निकला, जो दिखने में काफी खतरनाक था। लड़का उसे देखकर थोड़ा डर गया और सोचने लगा की, ‘इसकी चोंच काफी बड़ी है इसके जाने देता हूँ, अभी दो मुर्गे और हैं उनमें से जो हल्का फुल्का होगा में उसे पकड़ लूंगा।” उसने उस मुर्गे को जाने दिया। अब वो दूसरे मुर्गे के आने का इंतज़ार करने लगा।

थोड़ा देर रुक कर, किसान ने फिर से दरवाजा खोला और इस बार पहले वाले से भी बड़ा मुर्गा बाहर निकला। वो लड़का सोचने लगा की इससे अच्छा तो वो पहले वाला मुर्गा ही ठीक था। इस मुर्गे से भी वो डर गया और सोचने लगा की कुछ भी हो जाये आंखिरी मुर्गे को तो वो पकड़ ही लेगा और उसने इस मुर्गे को भी छोड़ दिया।

तीसरी बार जब दरवाजा खुला तो इस बार एक छोटा सा मुर्गा बहार निकला। जिससे देख कर लड़का खुश हो गया और सोचने लगा की “ये तो छोटा मुर्गा है, इसे तो में एक ही बार में पकड़ लूंगा।”
जैसे ही वो लड़का उस छोटे मुर्गे को पकड़ने के लिए उसकी तरफ भागा तो वो मुर्गा उड़कर सीधा दरबे की छत में बैठ गया। उससे वो छोटा सा मुर्गा भी नहीं पकड़ा गया और उसने अपना last chance भी खो दिया।

लड़का मायूस हो गया। किसान उसके पास आकर बोला, “तुम अपनी काबिलियत साबित नहीं कर पाए, मैंने तुम्हें तीन मौके दिए लेकिन तुमने आसान मौका पाने के चक्कर में अपने तीनों मौके गंवा दिए। तुम चाहते तो पहली बार में ही कोशिश करके पहले वाले मुर्गे को पकड़ा सकते थे क्यूंकि वो मुर्गा बड़ा था और अपने वजन की वजह से वो ज्यादा ऊँचा उड़ नहीं पाता, और वैसा ही दूसरा मुर्गा था लेकिन तुमने सबसे छोटे मुर्गे को पकड़ना आसान समझा, जबकि वो छोटा था, सबसे फुर्तीला था। अगर तुम पहले कोशिश करते तो सफल हो जाते।”

सीख जो हमें इस मोटिवेशनल स्टोरी फॉर स्टूडेंट्स से मिलती है-

ये छोटी सी कहानी हमे ये बात सिखाती है की हमारी जिंदगी अवसरों से भरी पड़ी है, जिसमें कुछ chance काफी easy होते हैं तो कुछ काफी tough. अगर हम अपना पहला ही chance miss कर देंगे तो फिर वह chance लाइफ में कभी नहीं आता इसलिए जो भी अवसर आपके सामने आये उसका सही वक़्त रहते फायदा उठा लेना चाहिए फिर चाहे वह chance कितना भी कठिन क्यों ना लगे क्यूकि यह जरुरी नहीं है की दूसरा chance, पहले वाले chance से easy हो।

जिंदगी में आसान मौकों की तलाश मत करो। भले ही आप कोई Exam दें या फिर किसी job interview की तैयारी करने, हमेशा इस हिसाब से मेहनत करें की आपके पास उस चीज़ को हांसिल करने का सिर्फ एक ही chance है, और अगर आपने वो गंवा दिया तो फिर आपको दूसरा मौका नहीं मिलेगा। जब हम ऐसी mentality के साथ किसी चीज़ की तैयारी करेंगे तो तभी जाके हम successful हो पाएंगे।

हम ये सोच के भी किसी exam के लिए ठीक से नहीं पढ़ते की, “इस बार नहीं हो पाया तो अगली बार निकाल लूंगा।” और फिर ऐसा करते करते हमारी age भी निकल जाती है और हम किसी exam को clear भी नहीं कर पाते। इसलिए मौका मिले तो पहली बॉल में ही चौका मार दो दूसरी बॉल का इंतज़ार मत करो।


अगर लाइफ में कुछ बड़ा करना चाहते हैं तो आपको रिस्क उठाना ही पड़ेगा फिर चाहे आपकी situation कितनी भी tough क्यों ना हों। और हमेसा याद रखें की जिंदगी हर बार आंखिरी मौका नहीं देती। इसलिए रिस्क लेना सीखो और कठिन मौकों को अपने हक़ में करना सीखना सीखो। ऐसा तभी possible है जब आप practice करेंगे, मेहनत करेंगे और खुद को ये भरोसा दिलाएंगे की, “आप के अंदर काबिलियत है और आप कुछ बड़ा achieve कर सकते हैं।”

आई होप की इस motivational short story in hindi से अपने कुछ अच्छा सीखा हो। स्टोरी अच्छी लगे तो प्लीज शेयर और कमेंट जरूर करें। ऐसी ही और भी प्रेरणादायक कहानियां पढ़ने के लिए इस blog से जुड़ें रहें।

Leave a Comment