Nick Vujicic True Real Life Inspirational Story in Hindi

एक ऐसा इंसान जिसके पास हाथ और पैर ना हो उसकी जिंदगी कैसी हो सकती है ये आप और हम शायद सोच भी नहीं सोचते। बिना हाथ, पैर वाला इंसान ऐसा ही होता है जैसे कोई मिटटी का पुलता। एक ऐसा पुतला जिसमे बस जान होती है लेकिन वो कुछ कर नहीं सकता। शरीर का कोई एक भी अंग अगर अधूरा हो तो उसके बिना जिंदगी को जीना बहुत ही मुश्किल है।

आज हम जिस सख्स की real life inspirational story in hindi का जिक्र करने वाले हैं, उनकी जिंदगी का किस्सा भी कुछ ऐसा ही है। एक ऐसा सख्स जो बचपन से ही बिना हाथ और पैरों के पैदा हुवा। लेकिन उस बच्चे ने अपनी जिद्द और काबिलियत की वजह से वो कर दिखाया जो आज एक स्वस्थ शरीर वाला इंसान शायद सोच भी नहीं सोचता।

ये कहानी आपको एक बार ये सोचने पर मजबूर कर देगी की दुनिया में ऐसा भी कुछ हो सकता है और कोई इंसान बिना अपने हाथ पैरों के भी जिंदगी को बेहतर बना सकता है। वो भी किसी और के नहीं बल्कि खुद की मेहनत, लगन और काबिलियत के दम पर। आज हम जिस इंसान की बात कर रहे हैं उनका नाम है निक वुजिसिक।

निक वुजिसिक की कहानी हम सभी के लिए प्रेरणा का एक स्रोत नहीं बल्कि पूरा समुन्दर है, इनकी real life inspirational story बहुत लगन के साथ पढ़ें, क्यूंकि ये आपको जिंदगी में हार ना मानकर, फिर से जीतने का एक सच्चा सबक सिखाएगी।

nick vujicic inspirational story, nick vujicic life story in hindi,

निक वुजिसिक के बारे में (About Nick Vujicic) –

Real Name- Nicholas James Vujicic
Date of Birth- 4 December, 1982
Place of birth- Melbourne, Australia.

Religion- Christianity
Father name- Borislav Vujičić
Mother name- Dušanka Vujičić

Wife Name- Kanae Miyahara ​(m. 2012)
Children- 4
Age- 39 Years

Occupation- Motivational Speaker & Author
Best Book- Life Without Limits
Net Worth- $500 thousand. (2022)

निक वुजिसिक का शुरुवाती जीवन (Nick Vujicic Story in Hindi)-

निक वुजिसिक का जन्म 4 दिसंबर, 1982 को Australia के मेलबोर्न में हुवा था। पैदा होने के साथ ही निक को Tetra-amelia syndrome नाम की एक बिमारी थी। जिसकी वजह से जन्म के साथ ही उनके हाथ और पैर छोटे ही रह गए। नर्स ने जब बिना हाथ पैरों वाला बच्चा उनके माता पिता को दिखाया तो वो उसे देखकर डर गए।

वो ये सोचने लगे की ऐसे बच्चे का भविष्य क्या होगा। बिना हाथ पैरों वाला बच्चा जिंदगी में क्या कर पायेगा। उन्होंने उस सच्चाई को अपनाया और अपने बेटे को वो सारी सुविधायें दी जो एक नार्मल बच्चे को मिलती है। निक को बड़ा करना उनकी माँ के लिए काफी कठिन रहा।

निक वुजिसिक एजुकेशन –

Nick को और बच्चों की तरह ही एक नार्मल स्कूल में भेजा गया। Nick अपने पैरों की मदद से लिख लेते थे और वो उनसे किताब के पन्ने भी पलट लिया करते थे। स्कूल में दूसरे बच्चे उनका मजाक उड़ाया करते थे। उनके हाथ पैरों को लेकर उन पर joke बनाया करते थे।

Nick इस बात से बहुत परेशान रहने लगे और एक दिन उन्होंने सुसाइड करने का मन बना लिया और पानी से भरे bathtub में घुस गए लेकिन उनकी मां ने देख लिया और बचा लिया। उस वक्त निक की उम्र 10 साल की थी। उस इंसीडेंट के बाद निक के माता पिता को उनकी बहुत चिंता होने लगी। उन्होंने निक बहुत प्रोत्साहन और सिखाया की किस तरह जिंदगी को जिया जाता है।

निक जब 17 साल के थे तो उनकी मां ने उन्हें एक न्यूज पेपर आर्टिकल दिखाया, वो आर्टिकल ऐसी लड़की के जीवन संघर्ष के बारे में था जिसे निक जैसी ही बीमारी थी। इस आर्टिकल को देखकर निक ने जाना की वो इस दुनिया में ऐसे अकेले इंसान नहीं हैं जिसके हाथ पैर नही हैं।

निक वुजिसिक करियर और सफलताएं –

17 साल की उम्र से ही उन्होंने चर्च में मोटिवेशनल स्पीच देना शुरू कर दिया था। शुरुवात में वो स्कूल के बच्चों और युवाओं को भाषण दिया करते थे। निक शुरुवात से ईश्वर पर बहुत विश्वास रखते थे और उनका मानना था की उनका जीवन ऊपर वाले का दिया एक तोहफा है और इस जीवन को ऐसे कामों में लगाएंगे जिससे हर किसी को प्रेरणा मिले।

हाथ पैर न होने के बावजूद निक ने कभी हार नही मानी और वो हर काम करने की कोशिश करने लगे जो एक नॉर्मल इंसान करता है। निक फिशिंग, पेंटिंग और स्विमिंग भी कर लेते हैं।निक ने 2009 में आई एक शोर्ट फिल्म ‘The Butterfly Circus’ में भी काम किया था।

21 साल की उम्र में निक ने Griffith University से Bachelor of Commerce की डिग्री हासिल करी। Grasuation के दो साल बाद निक ने अपनी एक नॉन प्रॉफिट ऑर्गनाइजेशन Life Without Limbs की शुरुवात करी।

Nick Vujicic ‘Life Without Limits’ Book –

साल 2010 में निक ने अपने जीवन संघर्ष और साथ की कई सारी प्रेरणादायक सीख से भरी अपनी बुक “Life Without Limits : Inspiration For A Ridiculously Good Life” भी लिखी। जिसे 30 ज्यादा अलग अलग भाषाओं में भी छापा गया है। इसके अलावा उन्होंने “अनस्टॉपेबल” और “लव विदाउट लिमिट्स” जैसी अन्य मोटिवेशनल बुक्स भी लिखी हैं।

साथ ही निक दुनियाभर में कई जगह मोटिवेशनल स्पीच भी दे चुके हैं। निक के बोलने के करियर ने जल्दी ही अंतरराष्ट्रीय पहचान हासिल कर ली, और तब से उन्होंने 60 से अधिक देशों में लाखों लोगों से बात की है। वह जीवन के सभी क्षेत्रों के लोगों से जुड़ने की अपनी क्षमता के लिए जाने जाते हैं, और उनके आशा के संदेश ने दुनिया भर के लोगों को प्रेरित किया है।

Nick Vujicic की शादी –

निक ने Kanae Miyahara से शादी की है, जिनसे वह 2008 में मिले थे। Nick और Kanae के चार बच्चे भी हैं। अपनी शारीरिक कमियों के बावजूद निक आज भी दुनियाभर में इधर उधर जाते रहते हैं और अपनी बातों से निराशा से भरे लोगों को अपनी परेशानियों से बाहर निकलने और एक बेहतर जीवन जीने के लिए प्रेरित करते हैं। निक टेलिविजन के बहुचर्चित शोज जैसे “द ओपरा विनफ्रे शो,” “60 मिनट्स,” और “गुड मॉर्निंग अमेरिका” में भी शामिल हो चुके हैं।

सीख जो हमे Nick Vujicic real life inspirational story से मिलती है –

ये कहानी हमें सीखती है की इंसान का भले ही शरीर अधूरा हो कोई फर्क नहीं पढ़ता क्योंकि जान हमारे शरीर में नही हमारे इरादों में होती है। जिस इंसान के इरादे मजबूत होते हैं वो जिंदगी के कुछ ना कुछ कर ही जाता है। आपने अपने आस पास ही ऐसे कई लोग देखें होंगे जिन्हें भगवान ने एक साथ शरीर दिया होता है लेकिन वो फिर भी मांग मांग कर खाना पसंद करते हैं। ऐसे लोग मेहनत नही करना चाहते.

वहीं कई लोग ऐसे होते हैं जो शारीरिक विकलांगता होने के बाद भी मेहनत करते हैं और उस मेहनत से अपना पेट पालते हैं। फोटो सफलता सिर्फ अच्छा शरीर होने से नही मिलती बल्कि मजबूत इरादों, और कभी ना हार मानने वाले एटीट्यूड से मिलती है। इसलिए अपनों इरादों को मजबूत रखिए और खुद को हमेशा ये यकीन दिलाया की आप कुछ भी कर सकते हैं।

आई होप Nick Vujicic की इस प्रेरणादायक कहानी से आपको बेहतरीन सीख मिली हो। ऐसी ही और भी सफलता की कहानियां पढ़ने के लिए इस ब्लॉग से जुड़ें रहें। मोटिवेशनल वीडियो देखने के लिए हमें यूट्यूब में सब्सक्राइब करना ना भूलें।

Leave a Comment