दुख, उदासी, Negativity जैसी चीज़ें आज कल लोगो में ज्यादा ही बड़ गयी हैं। जिसे भी देखो वो किसी ना किसी वजह से परेशान ही रहता है। आज के जमाने में लोगों के पास खुद की जिंदगी को संभालने तक की फुर्सत नहीं है और यही उनके दुखो का कारण भी है। आज कल लोग negative और Demotivated ज्यादा रहने लगे हैं।
वैसे तो एक चुटकी में जिंदगी को बदलना आसान नहीं है लेकिन ये करना नामुमकिन भी नहीं है। जिंदगी को बदलने के लिए और खुद को खुश और प्रेरित रखने के लिए आज की इस पोस्ट में हम आपके लिए कुछ ऐसे अनमोल प्रेरणादायक वचन और सुविचार लेकर आये हैं।
इन अनमोल वचन सुविचार हिंदी में पढ़कर आपको जिंदगी को और लोगों को बेहतर ढंग से समझने की प्रेरणा मिलेगी और साथ ही इन anmol suvichar quotes के जरिए आप खुद को नेगेटिविटी से भी बाहर निकाल सकते हैं।
हम आपके लिए 40+ Prernadayak Anmol Vachan लेकर आये हैं, आप इन्हें ध्यान से पढ़ें और जो Suvichar आपको अच्छा और प्रेरित करने वाला लगे उसे बार बार दोहराएं और याद कर लें। और जब भी आपको मोटिवेशन की जरूरत पड़े तो उस विचार को याद करते रहें। इस तरह आपके अन्दर हमेशा मोटिवेशन बनी रहेगी और आप negativity से दूर रहेंगे।
इन 40+ हिंदी सुविचार में ऐसे 4 या 5 कोट्स आपको जरूर मिल जाएंगे जो आपके काम के होंगे। आप चाहे तो उनका स्क्रीनशॉट लेकर रख लें और जब भी depression, negativity या मोटिवेशन की कमी हो तो उन्हें दोहरा ले।
New प्रेरणादायक अनमोल वचन और सुविचार | Prernadayak Anmol Vachan
1- “हद से ज्यादा ख़ुशी और हद से ज्यादा गम कभी किसी को मत बताओ,
क्यूंकि ज़िन्दगी में लोग हद से ज्यादा ख़ुशी पर नज़र और
हद से ज्यादा गम पर नमक जरूर लगाते हैं।”
2- “अच्छे लोगों का हमारी ज़िन्दगी में आना सौभाग्य है
और उन्हें संभाल कर रखना हमारी योग्यता।”
3- “बुराई तो छोटी सोच वाला इंसान ही करता है,
बड़ी सोच वाले तो माफ़ करते हैं।”
4- “मनुष्य के जीवन में, आधे दुःख गलत लोगों से उम्मीद रखने से होते हैं,
और बाकी आधे सच्चे लोगों पर शक करने से होते हैं।”
5- “खूबसूरत सा रिश्ता है, मेरे और खुदा के बीच में;
ज्याद मैं मांगता नहीं और कम वो देता नहीं।”
6- “सौ साल ज़िंदा रहने के लिए सौ साल की उम्र जरूरी नहीं है,
सिर्फ एक दिन में ऐसा काम कर जाओ,
जिससे दुनिया तुम्हें सौ साल तक याद रखे।”
7- “मेहनत एक ऐसी सुनहरी चाभी है,
जो बंद भाग्य के दरवाजे भी खोल देती है।”
8- “सामने वाला गुस्से में है, तो आप चुप रहिये;
वह थोड़ी देर बाद खुद चुप हो जाएगा।”
9- “अगर ‘नियत’ अच्छी हो तो, ‘नसीब’ कभी बुरा नहीं होता।”
10- “हर सुबह इस यकीन के साथ उठो की मेरा आज का दिन,
बीते हुवे कल से बेहतर होगा।”
–अनमोल वचन सुविचार सत्य वचन–
11- “ख़ामोशी किसी इंसान की कमजोरी नहीं, बड़प्पन होता है
वर्ना जिसको सहना आता है उसे कहना भी आता है।”
12- “बस इतना देना मेरे मालिक की ज़मीं पर बैठूं तो लोग
उसे मेरा बड़प्पन कहें, औकात नहीं।”
13- “मुसीबतें रुई से भरे थैले की तरह होती हैं, देखते रहोगे तो
बहुत भारी दिखेंगी और उठा लोगे तो एक दम हलकी हो जाएंगी।”
- Also Read- 55+ सर्वश्रेष्ठ प्रेरणादायक सुविचार हिंदी में
- Also Read- 25+ प्रेरणा से भरपूर New Motivational Status
14- “ज़िंदा हैं वो लोग जो मौत से टकराते हैं,
मुर्दों से बत्तर हैं वो लोग जो मौत से घबराते हैं।”
15- “जो कुछ भी मैंने खोया, वह मेरी नादानी है;
और जो कुछ भी मैंने पाया, वह रब की मेहरबानी है।”
16- “हम कितने दिन जिए, ये जरूरी नहीं…हम उन दिनों में कितना जिए ये जरूरी है।”
17- “काम करने से पहले सोचना ‘बुद्धिमानी’, काम करते हुवे सोचना ‘सतर्कता’,
और काम करने के बाद सोचना ‘मूर्खता’ है।”
18- “जो व्यक्ति हमेशा अपनी मृत्यु को याद रखता है,
वह सदा अच्छे कार्य में लगा रहता है।”
19- “कभी कभी बुरा वक़्त, आप को कुछ अच्छे लोगों से मिलवाने के लिए आता है।”
20- “टूटने का मतलब ख़त्म होना नहीं होता,
कभी कभी ज़िन्दगी की नयी शुरुवात होती है।”
21- “दूसरों को सुनाने के लिए, अपनी आवाज ऊँची मत करिये;
बल्कि अपना व्यक्तित्व इतना ऊँचा बनाये की, आपको सुनने की लोग मिन्नत करें।”
22- “जरूरी नहीं की हर समय, जुबान पर भगवान का नाम आये;
वो लम्हा भी भक्ति का होता है, जब इंसान-इंसान के काम आये।”
23- “खौलते हुवे पानी में जिस तरह प्रतिबिम्ब नहीं देखा जा सकता है,
उसी तरह क्रोध की स्तिथि में सच को नहीं देखा जा सकता है।”
24- “आप तब तक अच्छे हो जब तक आप सामने वाले के मन की करते हो..
अपने मन की करते ही आपकी सारी अच्छाइयां खत्म हो जाती हैं।”
- Also Read- Top 5 Amazing Short Inspirational Stories
25- “मज़ाक और पैसा, सोच समझकर उड़ाना चाहिए।”
–Anmol Vachan Hindi Mein–
26- “उन लोगों की उम्मीद को कभी टूटने मत देना,
जिनकी आखिरी उम्मीद सिर्फ आप ही हों।”
27- “रहने की कुछ बेहतरीन जगहों में से एक जगह अपनी औकात भी है।”
28- “समय, सत्ता, संपत्ति और शरीर चाहे साथ दें ना दें लेकिन स्वभाव,
समझदारी और सच्चे सम्बन्ध हमेशा साथ देते हैं।”
29- “यदि कोई व्यक्ति आपको, गुस्सा दिलाने में सफल रहता है,
तो समझ लीजिये आप उसके हाथ की कठपुतली हैं।”
30- “भगवद गीता में लिखा है,
“इंसान उतना ही बड़ा बन सकता है जितना बड़ा वो सोच सकता है।”
31- “अगर कोई आपकी उम्मीद पर जीता है,
तो आप भी उसके यकीं पर खरा उतरिये…
क्यूंकि इंसान उसी से उम्मीद रखता है
जिसको वो सबसे करीब मानता है।”
32- “क्यों भरोसा करते हो गैरों पर,
जबकि तुम्हें चलना है, खुद के पैरों पर।”
33- “जिसका आत्मा और मन शुद्ध ना हो,
उसका मंदिर में जाकर, भगवान की पूजा करना व्यर्थ है।”
34- “होती हैं गलतियां हर एक से मगर…
कुछ जानते नहीं और कुछ मानते नहीं।”
35- “सबको उसी तराजू में तोलिये जिसमे खुद को तोलते हो,
फिर देखना लोग उतने बुरे भी नहीं हैं, जितना आप उन्हें समझते हैं।”
36- “जीवन का सबसे बड़ा गुरु वक़्त होता है,
क्यूंकि जो वक़्त सिखाता है वो कोई नहीं सीखा पाता।”
37- “अरे..! जिंदादिल रहिये जनाब,
ये चेहरे पे उदासी कैसी; वक़्त तो बीत ही रहा है,
उम्र की तो ऐसी की तैसी।”
38- “किसी और के गुणों की प्रशंसा करके,
अपना समय नष्ट मत करो;
बल्कि उसके गुणों को अपनाने को प्रयास करो।”
39- “सभी शक्तियां आपके भीतर हैं,
आप सब कुछ और कुछ भी कर सकते हैं।”
40- “उन चीज़ों के बारे में सोच कर अपना समय
बर्बाद मत करो जिन्हें आप बदल नहीं सकते।”
41- “अकेले चलना सीख लो,
जरूरी नहीं जो आज तुम्हारे साथ है;
वो कल भी तुम्हारे साथ रहे।”
42- “दुनिया का सबसे आसान काम है, “विश्वास” खोना, कठिन काम है,
“विश्वास” पाना और उससे भी कठिन है, “विश्वास” को बनाये रखना।”
43- “अपनी मदद स्वयं करो, तुम्हारी मदद और कोई नहीं कर सकता;
तुम खुद के सबसे बड़े दुश्मन हो, और खुद के सबसे अच्छे दोस्त भी।”
44- “बुराइयां जीवन में आएं उससे पहले उन्हें मिटटी
में मिला दो अन्यथा वे तुम्हें मिट्टी में मिला देंगी।”
45- “रफ़्तार जिंदगी की कुछ यूँ बनाये रखिये,
दुश्मन कोई आगे निकल ना पाए,
और…दोस्त कोई पीछे छूट ना जाए।”