Motivational Story For Success- बुद्धिमान बनो, मूर्ख नही; हर कोई हमसे यही कहता है। लेकिन बुद्धिमानी दिखाने के चक्कर में कब कोई हमे बेवकूफ बना जाता है, हमे पता ही नही चलता। बुद्धिमान व्यक्ति वो नही होता जो हर काम सही करता है या फिर हर काम में सफल हो जाता है बल्कि बुद्धिमान वो होता है जो हर काम से अपना फायदा निकाल लेता है और मूर्ख व्यक्ति वो होता है जो सही काम करके भी अपना नुकसान करवा लेता है।
आज की हिंदी कहानी भी बुद्धिमानी से भरे एक व्यक्ति की है। ये छोटी सी कहानी आपको सिखाएगी की किस तरह बुद्धिमान व्यक्ति अपनी बुद्धि का इस्तेमाल करके दुनिया को मूर्ख बना देता है और खुद को बुद्धिमान समझने वाली दुनिया किस तरह मूर्ख बन जाती है। ये मोटिवेशनल स्टोरी फॉर सक्सेस काफी मजेदार है और इसे मिलने वाली प्रेरणा बहुत काम की।
बुद्धिमान व्यक्ति कभी मूर्खता नहीं करता – Motivational Story For Success

एक बार एक व्यक्ति सड़क किनारे बैठा पैसे मांग रहा था। उसके आस पास और भी दो तीन लोग थे जो पैसे मांग रहे थे। लेकिन उस अकेले के सामने पैसे देने वाले बहुत से लोग खड़े थे। हर कोई उसे पैसे तो दे रहा था लेकिन उसे पागल भी बोल रहा था क्योंकि जब भी कोई उसके सामने 10 का और 100 का नोट रखता तो वो व्यक्ति 10 का नोट तो उठा लेता था लेकिन 100 रुपए के नोट को छोड़ देता था। अब लोगों के लिए ये एक खेल बन गया।
रोज नए नए लोग आते और उसके सामने 10 का और 100 का नोट रखकर तमाशा देखने लग जाते। जब भी वो पागल 10 का नोट उठाता तो लोग उस पर हंसने लगते और कहते की ये तो सच में बहुत बड़ा पागल है इसे इतना भी नही पता की 10 रुपए से ज्यादा वैल्यू 100 रुपयों की होती है। ऐसे ऐसे करते कई साल निकल और तमाशा ऐसे ही चलता रहा। लोग आते उसे पैसे देते और खेल देखकर चले जाते।
एक दिन उससे मिलने उसका एक दोस्त आया और उसने पूछा की यार ये क्या चक्कर है तुझे भी पता है की 100 रुपए ज्यादा होते हैं, फिर भी तू 10 रुपए ही उठाता है और लोग तुझे पागल बोलकर तुझ पर हंसते हैं। ये सब खेल किसलिए?
वो व्यक्ति हंसते हुवे बोला – ‘ये 10 रुपए के खेल से आज मेरे पास लाखों रुपए जमा हो गए हैं। ये लोग रोज खुद मेरे पास आकर मुझे 10 रुपए देकर जाते हैं लेकिन जिस दिन मैंने 100 का नोट उठा लिया तो उस दिन के बाद ये आना बंद कर देंगे और खेल खत्म हो जाएगा। लोग मुझे पागल और मूर्ख समझते हैं असल में मूर्ख ये लोग हैं। जो अपने मजे के लिए दूर दूर से आकर मुझे ढेर सारा पैसा दे जाते हैं।’
सीख जो हमे इस मोटिवेशनल कहानी से मिलती है –
ये कहानी सीखाती है की बुद्धिमान व्यक्ति को कभी कोई मूर्ख नहीं बना सकता। हम दूसरों की मूर्खता पर तो हंसते हैं लेकिन कब हम खुद मूर्ख बन जाते हैं हमे पता ही नही चलता। इसलिए जिंदगी में हमेशा बुद्धिमान बनिए। दुनिया भले आपको कुछ भी कहे लेकिन अगर किसी चीज में आपका फायदा हो रहा है तो दुनियावालों को कहने दो।
बस अपना खेल खेलते रहो। कभी भी अपनी होशियारी किसी को मत बताओ। कामयाब इंसान अपनी बुद्धिमानी कभी दुनिया को जाहिर नहीं करते बल्कि उनकी कामयाबी ही उनकी बुद्धिमानी को जाहिर कर देती। ऐसे कई काम होते हैं जिन्हें कर के हम पैसा कमा सकते हैं लेकिन जब हम उनकी शुरुवात करते हैं तो हमारे आस पास के लोग ही हमें ताने मारते हैं।
कहते हैं की ‘इस काम में कुछ नही रखा’, ‘इसके बस कुछ नही है’, ‘ये तो बेवकूफ है क्या ही कर पाएगा।’ लोगों की बातों को सुनकर कभी अपने कामों से पीछे ना हटें। आप क्या करते हैं और किस चीज से पैसे कमाते हैं, वो कभी किसी को ना बताएं। लोग आपके बारे में क्या राय बनाते हैं उन्हें बनाने दो क्योंकि मूर्ख वो हैं आप नही। किसी काम से अगर आपको फ़ायदा होता है तो उस काम को Secretly करते रहो।
आई होप आपको ये motivational story for success पसंद आयी हो ऐसी ही और भी मोटिवेशनल स्टोरीज पढ़ने के लिए इस ब्लॉग से जुड़े रहें। इस कहानी को शेयर करना ना भूलें।