25+ प्रेरणा से भरपूर New Motivational Status In Hindi

खुद को प्रेरित रखना हम सभी के लिए जरूरी है। और खुद को प्रेरित रखने के लिए motivational status in hindi से बेहतर और कुछ हो ही नहीं सकता। new status quotes in hindi के जरिये आपको खुद को तो motivate कर सकते हैं लेकिन साथ ही आप इन मोटिवेशनल स्टेटस हिंदी को अपने व्हाट्सप्प स्टेटस या फिर इंस्टा स्टोरी में लगाकर दूसरों को भी motivate कर सकते हैं।

motivational quotes को status में लगाने का सबसे बड़ा फायदा ये होता है की status के जरिये ये quotes हमे याद रहते हैं और साथ ही बार बार पढ़े भी जाते हैं। जिसकी वजह से हमे motivation की dose मिलते रहती है। ये स्टेटस इन हिंदी बहुत छोटे और प्रेरणा से भरे हुवे हैं। इन hindi two line quotes को एक बार जरूर पढ़ें और साथ ही अपने status में भी इनका Use जरूर करें।

–life status in hindi–

1- सुकून की तलाश में जाएँ तो जाएँ कहाँ,
जिस राह भी जाओ लोग बस यही पूछते हैं…
“कमाते कितना हो..?”

2- जिंदगी का तज़ुर्बा कहता है…
“गलत बोलने से कहीं बेहतर है की कम बोला जाए।”

मोटिवेशनल स्टेटस हिंदी, status in hindi motivational, hindi motivational status images
Hindi Status Image 1

3- किताबों में नहीं मिलते वो सबक जो
अक्सर जिंदगी हमे सिखाया करती है।

4- जिंदगी के मज़े लेना सीखो,
इससे पहले की जिंदगी तुम्हारे मज़े लेले।

5- जीने की वजह कुछ ऐसी रखो की बेवजह
मरने का कभी बहाना ही ना मिले।

मोटिवेशनल स्टेटस हिंदी, status in hindi motivational, hindi motivational status images
Hindi Status Image 2

6- वो जिंदगी भी किस काम की जो
कभी किसी के काम ही ना आये।

7- जिंदगी के तज़ुर्बे..खैरात में नहीं परेशानियों में मिला करते हैं।

8- जिंदगी है….बर्बाद तो होगी ही…!

9- जिंदगी है तो मीठी…पर कमबख्त जलेबी की तरह है।

10- रास्ते कहाँ खत्म होते हैं जनाब,
बस मुसाफिर बदल जाते हैं।

11- कुछ ख्वाहिशें अगर अधूरी हैं, तो उन्हें अधूरा ही रहने दो,
हर चीज़ जो मिल जाए तो जिंदगी में मज़ा कैसा।

मोटिवेशनल स्टेटस हिंदी, status in hindi motivational, hindi motivational status images
Hindi Status Image 3

12- भरी महफ़िल में किसी शायर ने कहा-
“जिंदगी को मुस्कुरा कर जियो, आपका इसमें क्या जाता है”,
महफ़िल से एक आवाज आयी-
“डूबने का डर उसी को ज्यादा होता है, जिसे तैरना आता है।”

–love status in hindi | लव मोटिवेशनल स्टेटस–

1- मोहब्बत सच्ची उसी की जो साथ निभाया करता है,
वर्ना जिस्म का क्या है, वो तो बाज़ारों में भी बिका करता है।

2- माना की थोड़ा सख्त हूँ मैं,
पर तुम पथ्थर तो मत समझो।

love motivational status in hindi, status in hindi love, love status motivation
Hindi Status Image 4

3- फिर ना इश्क़ रहा, ना कोई बात हुई। शुक्र है उस खुदा का,
जुदा होने से पहले; एक आखिरी मुलाक़ात तो हुई।

4- मेरी जिंदगी में तेरा ना होना,
तेरे होने से कहीं ज्यादा बेहतर है।

5- कुछ रिश्ते भी जरूरी हैं जनाब,
अपनेपन का एहसास तो दिलाते हैं।

love motivation status, hindi status with image, best love motivational status
Hindi Status Image 5

6- मेरी गलतियां शायद हर बार मेरी नासमझी नहीं,
लेकिन एक बार ठहर कर परख तो ले, मैं शख्स इतना बुरा भी नहीं।

7- इश्क़ में वो इतना तो कर गए, जख्म भी खुद दिया और मरहम भी कर गए।

–status for success in hindi–

1- जिंदगी खुद नहीं बदलती, उसे बदलना पड़ता है;
कभी कभी कुछ पाने के लिए, कुछ खोना भी पड़ता है।

2- हर बार जीत जाओ, ये मुमकिन नहीं;
कुछ हार भी जरूरी हैं, जिंदगी को समझने के लिए।

3- कामयाबी उतनी ही मिलेगी जितनी आपके नसीब में होगी,
और नसीब आपको उतना ही देगा जितनी आपकी मेहनत होगी।

status for success in hindi, success motivational status, success status images hindi
Hindi Status Image 6

4- जो हिम्मत ना रखता हो फिर से उठने की,
उसका गिरा रहना ही बेहतर है।

–2 Line Status In Hindi–

1- कभी खुद से भी पूछ ऐ मुसाफिर, की जाना कहाँ है।
हर राह पर मंज़िल मिले ऐसा जरूरी तो नहीं।

2 line status in hindi, 2 line motivational status in hindi, motivational status images
Hindi Status Image 7

2- दर्द इतना भी बुरा नहीं होता…बस,
जब तक वो खुद का नहीं होता।

3- जो आज आपके साथ है,
वो कल आपके खिलाफ भी हो सकता है;
फिर चाहे वो वक़्त हो या इंसान।

4- हर बार नयी नहीं बल्कि सही शुरुवात करो।

5- कल की ख़ुशी के लिए आज जो आज जी रहे हैं,
बड़े नादान हैं वो….ज़हर की शीशी में दवा ढूंढ रहें हैं।

2 line status in hindi, 2 line status image, two line motivational status
Hindi Status Image 8

6- जब मौत पास होती है तो जीने की आस भी बाद जाती है,
तकलीफों का क्या है, वक़्त के साथ उनकी भी आदत पड़ जाती है।

7- जरूरतें बदलती हैं तो इंसान भी बदलता है,
ये वो शौक है जो यहाँ हर कोई रखता है।

आई होप आपको ये motivational status in hindi पोस्ट पसंद आयी हो। आपको ये पोस्ट कैसी लगी comment section में जरूर बताएं। ऐसी और भी प्रेरणादायक पोस्ट पढ़ने के लिए इस पेज से जुड़े रहें।

Leave a Comment