माइकल जैक्सन सफलता की कहानी | Michael Jackson Success Inspirational Story

Dance और Singing की बात हो और माइकल जैक्सन का नाम ना आये, ऐसा तो हो ही नहीं सकता। Michael Jackson जो की अपने Dance और Singing के लिए दुनियाभर में आज भी famous है। उनके जैसा Dance आज भी कोई नहीं कर पाता। आज के नए नए डांसर भी Michael Jackson के Steps Copy करके उनकी तरह बनने की कोशिश करते हैं। माइकल जैक्सन ने अपनी जिंदगी में जो भी सफलता पायी उसके पीछे उनका बहुत सारा Struggle भी छुपा है।

उनके Struggle के बारे में शायद ही लोगों को ज्यादा पता हो, क्यूंकि उनके Name और Fame से आगे उनके बारे में कोई ज्यादा जानने की कोशिश ही नहीं करता। आज इस माइकल जैक्सन सफलता की कहानी के जरिये, हम आपको Michael Jackson की जिंदगी से जुड़े संघर्ष के बारे में बताएंगे। इस Michael Jackson Success Inspirational Story से आप जानेंगे की किस तरह MJ ने सफलता हांसिल करी और उस सफलता के पीछे उन्होंने कितना कुछ झेला।

Early Life Story of Michael Jackson –

michael jackson success story in hindi, michael jackson story in hindi, michael jackson safalta ki kahani,

Michael Jackson जिनका रियल नाम Michael Joseph Jackson है। Jackson का जन्म 29 August, 1958 को Indiana (U.S) में हुवा था। माइकल जैक्सन एक साधारण परिवार से थे। उनके पिता का नाम Joseph Jackson था जो की अमेरिका में क्रेन चलाने का काम करते थे और साथ ही वो एक लोकल म्यूजिकल band में guitarist भी थे। उनकी माँ का नाम Katherine Esther Jackson था जो की एक retail store में part time job किया करती थी।

Joseph और kathrein के दस बच्चे थे, और माइकल जैक्सन उनकी आठवीं संतान थे। Kathrein संगीत की बहुत शौकीन थी और वो अक्सर खाली समय में अपने बच्चों को गाने सुनाया करती थी। अपनी मां को देख कर ही जैक्सन के अंदर संगीत के प्रति दिलचस्पी बढ़ने लगी। माइकल जैक्सन के पिता ने अपने बच्चो के साथ मिलकर “जैक्सन ब्रदर्स” नाम का एक म्यूजिक बैंड भी बनाया हुवा था और वो ही अपने बच्चों को gaana और dance करना सीखाते थे। 1964 में Joseph ने माइकल को भी Jackson Brothers में शामिल कर लिया।


बचपन से ही Michael Jackson का अपने पिता के साथ रिश्ता कुछ अच्छा नहीं था। MJ के पिता अक्सर उन्हें उनकी मोटी नाक को लेकर चिढ़ाते थे और रिहर्सल के दौरान वो MJ को फिजिकली और इमोशनली abuse किया करते थे। अपने एक इंटरव्यू में Michael Jackson ने बताया था की, “Rehearsal के वक्त उनके पिता अपने हाथ में एक बेल्ट पकड़े रहते थे और गलती होने पर अपने बच्चों को उस belt से पीटते थे।” MJ का बचपन काफी अकेलेपन में गुजरा था।

उनके पिता अपने बच्चों के लिए काफी strict थे। जिस उम्र में बच्चे बाहर गलियों में खेला करते हैं उस उम्र में Michael Jackson हर दिन 4 घंटे डांस और music की practice करते थे। स्कूल से आने के बाद, उनके पिता ना ही उन्हें बहार खेलने देते और ना ही दूसरे बच्चों से मिलने देते थे। बचपन में MJ का वक्त या तो पढ़ाई में या फिर dance की practice में ही निकल जाता था।

साल 1965 में “Jackson Brothers” का नाम बदलकर “The Jackson 5” कर दिया गया और MJ इस band के main मेंबर बन गए। 1965 में उनके ग्रुप ने एक टैलेंट शो भी जीता। 1966 से लेकर 1968 तक उन्होंने कई अलग अलग जगह में performance दिए। 1969 में ‘The Jackson 5′ बैंड ने अपना पहला टेलीविजन शो करा। जिसमे उन्होंने Miss Black America Pageant’ show में ‘It’s Your Thing’ back cover song perform किया था।


1970 में इस बैंड का ‘I Want You Back’ गाना बिलबोर्ड टॉप 100 लिस्ट में नंबर वन पर आया था। उस वक्त माइकल जैक्सन इस बैंड के main songwriter थे। अपने career को आगे बढ़ाने के लिए, 1977 में माइकल जैक्सन New York चले गए और वहां उन्होंने ‘द विज’ नाम की एक म्यूजिकल फिल्म में काम किया। लेकिन ये फिल्म बॉक्स ऑफिस में फेल हो गए। इसके बाद माईकल जैक्सन के तीन सोलो एल्बम रिलीज हुवे। जो की कुछ खास नहीं कर पाए।

MJ Success Story –

1979 में माइकल जैक्सन की पांचवी सोलो Album ‘off the wall’ release हुई। इस एल्बम के चार गाने US में टॉप 10 में रहे। बिलबोर्ड 200 की लिस्ट में ये एल्बम no 3 में रही। इस एल्बम की 20 मिलियन से ज्यादा कॉपीज दुनिया भर में बिकी। और माइकल जैक्सन as a solo performer hit हो गए।

अपने सोलो परफॉर्मेंस के लिए MJ ने तीन अमेरिकन म्यूजिक अवार्ड्स जीते । 1979 में best male R&B Vocal performance के लिए उन्होंने ग्रैमी अवार्ड भी जीता। 1980 तक वो म्यूजिक एल्बम में सबसे ज्यादा royalty लेने वाले star बन चुके थे। अपनी एल्बम के पूरे प्रॉफिट का 37 पर्सेंट हुआ रखते थे।

साल 1982 में MJ की “Thriller” album release हुई। ये एल्बम माइकल जैक्सन की सबसे ज्यादा हिट एल्बम साबित हुई। 1983 में ये एल्बम वर्ल्ड वाइड बेस्ट सेलिंग बन गई और all time best selling album in US भी बनी। इस एल्बम के दुनिया भर में 70 मिलियन से ज्यादा कॉपीज बिकी थी। ये पहली एल्बम थी जिसके 7 गाने Billboard Hot 100 की टॉप 10 लिस्ट में शामिल हुवे थे।

इसके बाद माईकल जैक्सन के जितने भी एल्बम आए वो लगभग सभी Hit होते रहे। माइकल जैक्सन के यूनिक डांस स्टाइल भी Fans को दीवाना बना देता था। Thriller Album की Success के बाद Fans उन्हें ‘ King Of Pop’ कहने लगे। माइकल जैक्सन अब तक के बेस्ट सेलिंग म्यूजिक आर्टिस्ट हैं , जिनके दुनियाभर में 400 मिलियन से ज्यादा रिकॉर्ड बिक चुके हैं।

अपने म्यूजिक और डांसिंग कैरियर के दौरान MJ ने 15 ग्रैमी अवार्ड, 6 ब्रिट अवार्ड, एक गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड और 39 गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड जीते। 25 जून 2009 को दिल का दौरा पढ़ने से MJ की मृत्यु हो गए थी। MJ की मौत की खबर जब उनके फैंस को पता चली तो उस वक्त गूगल की साइट भी क्रैश हो गई थी और ऐसा पहली बार हुवा था। मरने से पहले माइकल जैक्सन की Net Worth 500 मिलियन डॉलर थी।

सीख जो हमे Michael Jackson Success Inspirational Story से मिलती है-

माइकल जैक्सन ने बचपन से ही काफी कुछ झेला लेकिन उनके बचपन की एक ख़ास चीज़ जिसने उन्हें इतना सफल बनाया, वो थी मेहनत और प्रैक्टिस। MJ बचपन से dance और music की practice करते थे जिसकी वजह से वो इतने perfect बन पाए। हमारे अंदर का टैलेंट भी तभी निखरता है जब हम उसकी लगातार practice करते रहते हैं।

Skills और talent का होना एक अलग बात है लेकिन उनमे खुद को परफेक्ट बनाना एक अलग बात है। आप अपनी skills या फिर अपने talent को develop करना चाहते हैं तो उसकी practice करें। खुद को कभी perfect न समझें। लगातार कुछ नया try करते रहें। अपने talent और skills को बढ़ाते रहें।

आई होप इस इंस्पिरेशनल स्टोरी से आपको प्रेरणादायक सीख मिली हो। ऐसी ही और भी सफलता की सच्ची कहानियां पढ़ने के लिए इस ब्लॉग से जुड़े रहें। स्टोरी को शेयर जरूर करें।

Leave a Comment