तीन बातें जो आपको लाइफ में आगे नहीं बढ़ने देती – motivation tips in hindi

Motivation tips in hindi- जिंदगी एक ही है, आज ही खुलकर इसे जीने का मजा लीजिए, ना कि दूसरों की बातों में आकर अपने जीवन को बर्बाद करिए। आज में आपको इस success motivation in hindi के जरिये तीन ऐसी Prernadayak baton की जानकारी दूंगा, जो हम अक्सर अपने बारे में सोचते हैं और जिनके कारण हम लाइफ में आगे नहीं बड़ पाते। जबकि ऐसी बातों से बाहर निकलना बहुत आसान होता है। 

कई बार ऐसी बातों की वजह से हम खुद को दूसरों से कमजोर समझने लगते हैं और ये सोचने लगते हैं की कमी हमारे अंदर ही है। जिसकी वजह से हम कई बार अपनी सफलता से दूर हो जाते हैं। खुद को जिंदगी में आगे रखने के लिए और सफलता पाने के लिए हमे नीचे दी गयी बातों को समझना होगा और उन पर काम करना होगा। नीचे दी गयी तीन बातें / मोटिवेशन टिप्स इन हिंदी आपको सफल होने में काफी में मदद करेंगी। तो इन short success motivational speech को एक बार जरूर पड़ें।

तीन बातें जो आपको सफल होने से रोकती हैं – success motivation tips in hindi

No.1- जो लोग मुझसे नफरत करते हैं, वह मेरे बारे में ठीक ही सोचते हैं: 

हर कोई आपको पसंद करें यह जरूरी नहीं है। ऐसे कई लोग होंगे जो आपसे नफरत भी करते होंगे। हर किसी को पसंद करना हमारे बस से बाहर होता है, हर किसी के साथ उसके जैसा बने रहना आसान नहीं है। लेकिन जैसा दूसरे आपके बारे में सोच रहे हैं, वैसा आप खुद के लिए मत सोचिए।

क्योंकि अगर आप भी अपने बारे में गलत सोचने लगेंगे तो निश्चित रूप से आगे बढ़ने के रास्ते बंद हो जाएंगे। कोई हमारे बारे में क्या सोचता है ये बात तब तक हमारी जिंदगी में असर नहीं करती जब तक हम खुद को उस चीज़ से दूर रखते लेकिन जिस दिन हम दूसरों की बातों पर ध्यान देने लगते हैं तो हम खुद पर शक करने लगते हैं और खुद को नाकामयाब समझते हैं। [ Related- जिंदगी में काम आने वाली 7 प्रेरणादायक बातें, 2 Best Hindi Motivational Stories ]

No.2- जो काम दूसरे कर सकते हैं, वो मैं नहीं कर सकता: 

ऐसा कोई काम नहीं है जो दूसरे कर सकते हैं, लेकिन आप नहीं। जब भी हम कोई नया काम करने की सोचते हैं तो अक्सर हम अपनी तुलना दूसरों से करने लगते है, और हमे लगता है की जो काम दूसरे कर रहे हैं वो हमारे बस का नहीं है।

हम ये भूल जाते हैं की जो लोग वो काम कर रहे हैं वो भी हमारी तरह ही हैं। किसी भी नए काम को करने और उस काम को पूरा होने में समय लगता है। आप बस अपने की शुरुवात करो ये मत सोचो की दूसरों ने क्या करा और वो क्या कर रहे हैं..बस ये सोचें की आप हर काम कर सकते हैं। बस खुद पर विश्वास रखिए।

No.3- मेरा परिवार और मेरे दोस्त मेरे हर decision में मेरा साथ दें:

ऐसी सोच रखना बिल्कुल गलत है। यह जीवन आपका है। आप इसके मालिक हैं। आपके द्वारा लिए जाने वाले किसी भी decision में हर व्यक्ति की रजामंदी जरूरी नहीं है। अगर आपको लगता है की आपका काम सही है या फिर आपका aim सही है तो आपको किसी की तरफ देखने की आवश्यकता नहीं है। कई बार ऐसा होता है की हम अपने दोस्तों और परिवार वालों की बातों में आकर अपना decision चेंज कर लेते हैं जिसकी वजह से हमे कई बार नुकसान भी उठाना पड़ता है।

ऐसा नहीं है की आप सारे काम अपने मन से ही करें। बेशक दूसरों की राय लेना जरूरी है लेकिन फैंसला हमेशा आपका खुद का होना चाहिए।  क्यूंकि अपना लिया फैंसला अगर गलत होगा तो आप दोष भी खुद को दोगे और फिर उस फैंसले को सही करने की कोशिश करोगे लेकिन अगर फैंसला दूसरों का हो और वो गलत हो जाए तो आप उन्हें जिंदगी भर कोशेंगे और अपनी नाकामयाबी का जिम्मेदार उन्हें ही मानोगे। ये जीवन आपका और आप इसे अपनी तरह से जीएं।

[Also Readखुद को बेहतर बनाना है तो ये जरूर पड़ें, JK Rowling Success Story ]

ये 5 बातें आपकी जिंदगी को बेहतर बनाएंगी – hindi motivation for life

motivation for life, life motivation in hindi, motivational speech in hindi, motivational words, inspiring words in hindi
motivation for life

No. 1- सबसे समझदार व्यक्ति वो होता है जिसके आँख, कान तो खुले हों, परन्तु मुँह बंद हो।

[ यानि की समझदार इंसान वही है जो देखता और सुनता तो सब है लेकिन बोलता सिर्फ तब है जब जरूरत होती है। फालतू और बेकार की बातें करने से अच्छा है की हम तभी बोलें जब जरूरत हो। अक्सर वो लोग जो बिना मतलब कुछ ना कुछ ना बोलते ही रहते उनकी बातों को कभी कोई seriously नहीं लेता। इसलिए देखें, सुने और चीज़ों के समझने के बाद अपनी बात कहें। ]

No. 2- जो लोग हमेशा अपनी गलतियों पर ध्यान देते हैं और उनसे कुछ सीखते हैं वही लोग बुद्धिमान कहलाते हैं।

[ ये बात सच है की जो इंसान अपनी गलतियों से सीख लेता है वो दुबारा कभी एक जैसी गलती नहीं दोहराता और यही एक बुद्धिमान व्यक्ति की निशानी होती है। बुद्धिमान व्यक्ति अपनी गलती को समझ कर उससे सीख लेकर जिंदगी में आगे बढ़ते हैं लेकिन कुछ लोग ऐसे होते हैं जो कई बार बताने के बाद भी एक ही गलती हो कई बार करके, खुद को दूसरे के सामने बेवकूफ साबित कर देते हैं। ]

(Also Read- जिंदगी बदलने वाली 5 प्रेरणादायक हिंदी कहानियां,  बेमतलब का दिखावा क्यूँ  )

No. 3- जैसे एक अच्छा बीज एक बड़े से पेड़ को जन्म दे सकता है, उसी तरह एक अच्छा विचार हमारे जीवन में कई सारी खुशियों को जन्म दे सकता है।

[ हमे अपने मन में आने वाले हर अच्छे विचार को संभल कर रखना चाहिए और मन में आने वाले सभी उलटे सीधे और गंदे विचारों को हमेशा अपने से दूर रखना चाहिए। क्यूंकि अच्छे विचार ही हमारी सोच और समझ को अच्छा करते हैं। अच्छी सोच और अच्छे विचार ही एक अच्छे इंसान की निशानी होती है। ]

जिंदगी में काम आने वाली प्रेरणादायक बातें : best motivation tips in hindi

No. 4- रोते हुवे को रुलाना, डरते को डराना यही दुनिया की रीत है। इसलिए ना कभी डरें ना कभी रोयें। खुद को हर situation में मज़बूत रखें।

[ दूसरों से बेवजह डरना या अपने हालातों पर रोते रहना एक कमजोर व्यक्ति की निशानी होती है। एक बात हमेशां याद रखें हर व्यक्ति अपने आप में ताकतवर होता है और वो जब चाहे तब अपनी जिंदगी और हालातों को बदल सकता है। इसलिए खुद को कभी कमजोर ना समझें। ]

No. 5- जब आप बहाने बनाते हैं तो किसी और को नहीं बल्कि आप खुद को धोखा देते हैं और अपनी सफल को खुद से दूर कर देते हैं। 

[ एक कामचोर और असफल व्यक्ति की सबसे बड़ी निशानी होती है बहाने बनाना और हर काम से खुद को दूर रखना। बहाने बनाने वाला भले ही काम से बच जाता है लेकिन हर बार वो कुछ नया सीखने का मौका भी गँवा देता है। जब कोई ऐसा काम हो जिसे करने से आपका फायदा हो उस काम को ना करने का कभी बहाना ना बनाएं। हम जब जब कुछ नया काम करते हैं तो हर बार हमे कुछ ना कुछ नया सीखने को मिलता है। इसलिए बहाने काम बनाएं और काम ज्यादा करें। और कुछ ना कुछ नया सीखते रहें।]

आई होप आपको ये पोस्ट success motivation tips in hindi से कुछ अच्छा और प्रेरणादायक सीखने को मिला हो। ऐसी प्रेरणादायक बाते और मोटिवेशनल स्पीचस पड़ने के लिए इस पेज से जुड़ें रहें। इस पोस्ट को शेयर जरूर करें।

Leave a Comment