क्या अच्छा क्या बुरा | जीवन बदलने वाली New Motivational कहानी

किसी ने क्या खूब कहा है, “आपके कर्म ही आपकी पहचान हैं, वरना एक नाम के यहां हज़ारों इंसान हैं।”

कहते हैं की दूसरों का भला करने से या फिर दूसरों के साथ अच्छा करने से, हमारे साथ भी अच्छा ही होता है। लेकिन हम लोग इस बात को मानते नहीं। हमे लगता है की हमारे साथ जो भी होता है वो पहले से ही किस्मत में लिखा जा चुका है। फिर चाहे हमे किसी का भला करने या फिर ना करें। हम ये बात भूल जाते हैं की किस्मत का लिखा भी हमारे कर्मों से बदल सकता है। क्यों की जो जैसा करता है वो कभी ना कभी वैसा ही पाता भी है।

हमारी किस्मत में अगर बुरा होना लिखा होगा लेकिन अगर हम उससे पहले ही किसी का अच्छे मन से भला कर दें तो हमारे साथ भी अच्छा ही होगा। इस बात को समझना हर व्यक्ति के लिए आसान नहीं है। जो इंसान कपटी होता है, जिसके मन में दूसरों के लिए सिर्फ मैल भरा होता है वो ये बात कभी नहीं समझ सकता। लेकिन दूसरी तरफ वो इंसान जो अच्छा सोचता है, जिसे उपरवाले पर विश्वास होता है वो इस बात हमेशा यकीन रखता है की बुरी किस्मत को भी अच्छे कर्मों से बदला जा सकता है।

आज की जीवन बदलने वाली शार्ट मोटिवेशनल स्टोरी भी कुछ ऐसी ही है। ये motivational story आपको जीवन में हमारे द्वारा किये जाने वाले अच्छे बुरे कर्मों से मिलने वाले फल के बारे में सीख देगी। जीवन बदलने वाली प्रेरणादायक कहानी के जरिए आप जानेंगे की जीवन में क्या अच्छा होता है और क्या बुरा होता है और वो किस तरह हमारी पूरी जिंदगी को प्रभावित करता है।

क्या अच्छा क्या बुरा – जीवन बदलने वाली मोटिवेशनल कहानी

जीवन बदलने वाली कहानी, मोटिवेशनल कहानी छोटी सी, motivational short story in hindi,

ये कहानी एक राजा की है। जो बहुत ही निर्दयी और घमंडी था। छोटी छोटी गलती होने पर भी वो लोगों को बहुत कठोर सजा देता। समय के साथ उस राजा का अत्याचार भी बढ़ता जा रहा था। एक दिन अचानक राजा बीमार हो गया और उसे ऐसी बिमारी हो गयी जिसका इलाज किसी भी वैद्य के पास नहीं था। सारा समय वो बिस्तर में ही पड़ा रहता था। अब राजा को लगने लगा की उसकी मौत नज़दीक है, लेकिन वो राजा मरने से बहुत डरता था।

अपने डर को दूर करने के लिए वो राजा रोज प्रार्थना करने लगा, “भगवान किसी भी तरह मेरी जिंदगी बचा लो। मैं लोगों के साथ बुरा व्यवहार करना छोड़ दूंगा और ना ही किसी को कठोर सजा दूंगा। मुझे बचा लो, में अभी मरना नहीं चाहता।”
उसकी प्रार्थना सुनकर, एक रात उस राजा के सपने में भगवान आये और उस राजा ने उनसे अपने जीवन की भीख मांगनी शुरू कर दी।

उस राजा पर दया दिखाकर कर भगवान ने कहा, “तुमने पूरी जिंदगी लोगों को परेशान किया है लेकिन फिर भी अगर तुम कोई भी एक अच्छा काम कर दोगे तो में तुम्हारी बीमारी ठीक कर दूंगा और तुम फिर से एक नया जीवन मिल जायेगा।” ये सुनते ही उसका सपना टूट गया और उसकी बीमारी भी ठीक हो गयी। राजा अब पहले जैसा स्वस्थ हो गया और अब उसे बस एक अच्छा काम करना था।

राजा बिस्तर से उठा हुवा देखकर उसकी पत्नी बहुत खुश हो गयी और वो तुरंत उसके लिए एक थाली में फल और मिठाई खाने को ले आयी, लेकिन राजा को बहुत जल्दी थी क्यूंकि उसे एक अच्छा काम करना था, तो उसे लगा की उसकी पत्नी उसका समय बर्बाद कर रही है और गुस्से में उसने खाने की थाली फेंक दी और अपनी पत्नी पर चिल्लाते हुवे वो बाहर की तरफ भागा।

बाहर जाकर उसने अपने सैनिक से घोड़ा लाने को कहा, सैनिक बोला, “महाराज आप लम्बे समय से बीमार थे तो हमने रोज की तरह सभी घोड़ों को घास चरने के लिए जंगल भेजा है और उनके आने में अभी देर है।”

ये बात सुनकर राजा को गुस्सा आ गया। उसने अपने सैनिक को मौत की सजा सुना दी और गुस्से में पैदल ही महल से बाहर निकल गया। थोड़ा दूर पहुंचकर राजा ने एक व्यक्ति को भीख मांगते हुवे देखा, राजा उस भिखारी के पास गया और उसे सोने-चांदी के वो सभी जेवरात दे दिए जो उसने पहने थे, जिससे उस भिखारी की गरीबी दूर हो गयी और राजा का एक अच्छा काम भी हो गया।

राजा खुश होकर अपने महल में आया और चैन से सो गया। फिर से भगवान उसके सपने में आए और बोले, “मैंने तुमसे एक अच्छा काम करने को कहा था लेकिन तुमने उस एक काम को करने से पहले भी कई गलत काम कर दिए, पहले तो तुमने बिना वजह अपनी पत्नी को डांटा और फिर तुमने अपने सैनिक को बिना किसी गलती के मौत के सजा दे दी और अब तुम्हारी जान नहीं बच सकती।” थोड़ी ही देर में राजा की मौत हो गयी।

सीख जो हमें इस short hindi motivational story से मिलती है-

हम सभी को अपनी जिंदगी की वैल्यू तब पता चलती है जब हमारी लाइफ में कोई मुसीबत आती है, जब तक सब कुछ सही चल रहा होता है उस वक़्त हमे खुद पर घमंड होता है, उस वक़्त हम किसी को अपने से ऊपर नहीं समझते और हमे लगता है की जो कुछ हैं, बस हम ही हैं। हम अपने वक़्त का और अपनी power का सही इस्तेमाल नहीं कर पाते और जब बहुत देर हो जाती है तो तब हम दूसरों के लिए कुछ करने की सोचते हैं।

कई लोगों की आदत होती है जो अपने ही family members पर गुस्सा करते हैं, बेवजह लड़ाई करते हैं। और बाहर के लोगो के सामने अच्छा बनने का नाटक करते हैं, लेकिन हमे ये बात नहीं भूलनी चाहिए की अगर लोगो की जिंदगी में कुछ अच्छा ही करना है तो उसकी शुरुवात अपने घर से करनी चाहिए। जब हम अपने परिवार के लिए सही होंगे तब जाकर हम बाहर की दुनिया के लिए कुछ अच्छा कर पाएंगे। हम सभी को जिंदगी एक ही बार मिलती है, अगर इसे सही से जिया जाए तो एक ही life बहुत होती है।

सो फ्रेंड्स, ये छोटी सी मोटिवेशनल स्टोरी आपको कैसी लगी comment करके जरूर बताना, ऐसी और भी Motivational Stories पढ़ने के लिए इस ब्लॉग से जुड़ें रहें। इस कहानी को शेयर जरूर करें।

Leave a Comment