‘The King of Crypto’ Sam Bankman-Fried Real Life Story

कछुए और खरगोश की कहानी तो हम सभी ने सुनी है और सब ये बात जानते हैं की किस तरह खरगोश रेस हार गया था। दोस्तो, वो तो एक कहानी थी लेकिन असल जिंदगी में भी ऐसे बहुत से लोग हैं जिनकी जिंदगी भी खरगोश के जैसी होती है.

जो शुरू में तो बहुत तेज दौड़ते हैं लेकिन अंत में वो गिर जाते हैं और इस तरह गिरते हैं की अपने साथ कई लोगों को भी गिरा देते हैं। जिंदगी की रेस में भी वही इंसान जीत पाता है जो सिर्फ तेज नही बल्कि समझदारी से रेस लगाता है। आज हम जिसकी कहानी के बारे में आपको बताने जा रहे हैं उनकी सफलता से बर्बादी तक की कहानी भी कुछ ऐसी ही है।

आजकल Crypto Currency का चलन बहुत बड़ गया है l लोग इसमें पैसे लगाते हैं और जल्दी High Return भी ले लेते हैं। Crypto Market बिल्कुल भी Stable नही है यहां कब कौन सा Coin आपको अमीर बना दे और कब कौनसा Coin आपको कंगाल कर दे कहा नहीं जा सकता। ऐसे ही एक Crypto King की लाइफ स्टोरी आज आप भी जानेंगे।

Sam Bankman-Fried Real Life Story in hindi

'The King of Crypto' Sam Bankman-Fried Real Life Story
Sam Bankman-Fried Story

हाल ही में USA बेस्ड Crypto Currency Exchange ‘FTX’ पूरी तरह से बर्बाद हो गया है। जिस व्यक्ति ने इस Crypto Exchange को बनाया था, उनका नाम है Sam Bankman-Fried. Sam Bankman-Fried का जन्म 6 मार्च 1992 को स्टैनफोर्ड, कैलिफोर्निया में हुवा।

Sam कैलिफोर्निया में एक उच्च-मध्यम-वर्गीय परिवार में पले-बढ़े हैं, इनके माता पिता बारबरा फ्राइड और जोसेफ बैंकमैन, दोनो स्टैनफोर्ड लॉ स्कूल में प्रोफेसर हैं। बैंकमैन-फ्राइड ने Massachusetts Institute of Technology (MIT) से Physics में Graduation करी है। कॉलेज की पड़ाई के बाद Sam ने न्यूयॉर्क स्थित फर्म ‘Jane Street Capital’ में ब्रोकर के रूप में काम करना शुरू कर दिया और वही से इन्होंने Trading के बारे में जाना और सीखा।

इस फर्म में तीन साल तक काम करने के बाद Sam Crypto Trading Market में चले गए और 2017 में उन्होंने Alameda Research की स्थापना की। अल्मेडा रिसर्च एक Crypto Trading Firm है। जो की Main Crypto’ Coins or अल्टकाइंस के साथ साथ उनके डेरिवेटिव सहित कई सारे Digital Assets का Business करती है।

Alameda Research की शुरुवात के 1.5 साल बाद Sam ने गूगल के पूर्व सॉफ्टवेयर इंजीनियर और MIT के अपने एक साथी गैरी वांग के साथ मिलकर ‘FTX’ नाम के एक Crypto Exchange की शुरुवात करी। इसका मुख्यालय बहामास में है। FTX Exchange में सबसे पहले Binance ने निवेश किया। FTX Exchange Market में आते ही Traders के बीच Popular हो गया और सिर्फ 4 सालों में इसके 1.2 Million Register Users हो गए। January 2018 में उनकी टीम इस Exchange से हर दिन 1 Million Doller का काम करने लगी।

2017 में शुरू हुई FTX Exchange 2022 तक World दूसरी सबसे बड़ी Crypto Exchange बन गयी। January 2022 में FTX की Valuation 32 Billion Dollars आंकी गयी थी। FTX की इस growth की वजह से Sam Bankman-Fried सिर्फ 3-4 सालों में Multi Billionaire बन गए। और नवंबर 2022 से पहले उनकी Net Worth 16 Billion Dollar हो चुकी थी।

FTX की बर्बादी की शुरुवात (The Downfall of FTX)-

FTX का अपना एक ‘FTT’ नाम का Native Cypto Currency Token है, जिसका इस्तेमाल Traders, Transaction Fee Payment करने के लिए करते हैं। 2021 में Binance के CEO ने FTX की अपनी हिस्सेदारी Sam Bankman-Fried को वापिस बेच दी। जिसके बदले में Binance को उनकी हिस्सेदारी के बराबर के ‘FTT’ टोकन दिए गए।

नवंबर 2022 में Coin desk की एक रिपोर्ट के मुताबिक Alameda Research और FTX के बीच कई सारे FTT टोकन को लेकर गड़बड़ी की बात कही गई थी। Alameda Research के पास बहुत बड़ी मात्रा में FTT Tokens मौजूद थे। जिसके बाद Binance ने अपने हिस्से के सभी FTT टोकन बेच दिया। जिसकी वजह से FTT का Market Price गिरने लगा, Price गिरते ही Traders अपने अपने हिस्से के FTT Coin बेचने लगे।

FTX के पास तीन दिनों में 6 Billion Doller की Withdrawal Request आ गई। FTX अचानक आई इतनी Withdrawal Request से liquidity crunch में आ गया यानी वो Withdrawal Request को प्रोसेस करने की स्थिति में नहीं था। liquidity crunch के बाद Binance ने FTX को खरीदने की बात कही लेकिन कुछ Conflicts के कारण Binance ने ये डील कैंसल कर दी। डील कैंसल करने का कारण Binance ने Corporate due diligence बताया। Deal Cancel होने की वजह से FTX की मार्केट गिर गई और कंपनी दिवालिया हो गई।

Fall of ‘King of Crypto’ Sam Bankman-Fried-

FTX की Bankruptcy के बाद King of Crypto’ Sam Bankman-Fried की Net Worth सिर्फ 7-8 दिनों में 16 Billion Dollars से गिरकर 955 Million Dollar हो गयी। US Market में FTX Exchange की Value 0 हो चुकी है। FTX Exchange में Trading करने वाले ज्यादातर Users के Wallets में Withdrawal बंद हो चुका है। 4 सालों में Billionaire बने Sam Bankman-Fried कुछ ही दिनों दिवालिया हो गए।

सीख जो हमे सैम बैंकमैन-फ्राइड की जीवन कहानी से मिलती है –

ये कहानी हम सभी को एक बात सीखती है की ज्यादा तेजी से कमाई गयी Income कभी कभी उतनी ही तेजी से चली भी जाती है। Crypto Market में ऐसी Irregularities आती ही रहती हैं इसलिए सोच समझ कर Invest करें। कब कौनसा coin गिर जाए ये कोई नहीं जानता। Investment या Trading ऐसी चीज़ों में करें जो Long Term के लिए हों और Genuine हों। जल्दी पैसा कमाने की मत सोचने बल्कि इस तरह से पैसा कमाने की कोशिश करें जो भले देर में मिले लेकिन वो पैसा आपके पास लम्बे समय तक टिका रहे। खरगोश बनने से बेहतर है समझदारी के साथ कछुवा ही बने रहें।

[Note- The information is based on internet research & it may be vary. This is only for motivation & Self help. Do your own research if you have any doubt.]

आई होप sam bankman fried life story in hindi से आपको कुछ सीखने को मिला हो। ऐसी ही और भी सफल लोगों की कहानियां पढ़ें के लिए इस ब्लॉग को फॉलो जरूर करें। इस कहानी share जरूर करें।

Leave a Comment