short hindi story motivation – अक्सर आपने कई ऐसे लोग देखें होंगे या आप ऐसे लोगों से मिले होंगे जो अपने भविष्य को लेकर काफी परेशान रहते हैं। जैसे किसी की अगर जॉब नहीं लग रही होती है तो वो अक्सर ये सोचता रहता है की अगर आने वाले कुछ टाइम में मेरी नौकरी नहीं लगी तो मेरा future बर्बाद हो जाएगा और फिर में भविष्य में किसी भी काम के लायक नहीं रहूँगा।
कोई student अगर पढ़ाई में थोड़ा कमजोर होता है तो वो हमेशा ये सोचता रहता है की कही में fail तो नहीं हो जाऊँगा और अगर में fail हो गया तो फिर मेरा क्या होगा। इन सब लोगों में हम भी कहीं ना कहीं अपने भविष्य को लेकर काफी परेशान रहते हैं। अपने future को लेकर परेशान होना कुछ हद तक सही है लेकिन हर बार उसी के बारे में सोचते रहना सही नहीं है।
(Also Read- जिंदगी को बेहतर बनाने वाली 5 प्रेरणादायक बातें, कामयाब बनना हैं तो एक बार ये जरूर पढ़ें )
आज की इस hindi inspirational story के जरिये में हम आपको इस बात के बारे में बताएंगे की हमे अपने कल से ज्यादा अपने आज के बारे में सोचना चाहिए। ‘कल की नहीं अपने आज की सोचो’ ये बात को समझना हम सभी के लिए जरूरी है। इस life changing story in hindi के जरिये आप अपने प्रेजेंट समय की वैल्यू को समझेंगे और साथ ही ये शार्ट स्टोरी इन हिंदी मोटिवेशनल आपको अपने आज में कुछ बेहतर करने की प्रेरणा भी देगी।
कल की नहीं अपने आज की सोचो – short hindi story motivation
किसी ने क्या खूब कहा है,
— Motivational Shayari
“गुजरी हुई ज़िन्दगी को कभी याद ना कर, तकदीर में जो लिखा है उसकी फ़रियाद ना कर;
जो होना है वो हो कर ही रहेगा, तू कल की फिक्र में अपनी आज की ख़ुशी बर्बाद ना कर।”

एक समय की बात है। एक गांव में एक व्यक्ति रहा करता था। वो हमेशा गाँव वालों से ये कहता था की वो तारों को देखकर भविष्य में होने वाली घटनाओं के बारे में बता सकता है और अपना ज्यादातर वक़्त वो तारों को पढ़ने और समझने में लगा देता। उसे हमेशा भविष्य की चिंता लगी रहती। गाँव वाले भी उस पर विश्वास करते थे और अपना भविष्य के जानने के लिए वो अक्सर उस व्यक्ति के पास आया करते।
इसी तरह एक रात वो व्यक्ति तारों की तरफ देखता हुवा बाहर घूम रहा था और उसे लगा की अब दुनिया का अंत करीब है, उन तारों को देखते देखते वो अपने विचारों में इतना खो गया की अचानक आगे जाकर एक कीचड़ से भरे गड्ढे में गिर गया। बहुत देर तक कोशिश करने के बाद जब वो खुद को उस गढ्ढे से निकाल नहीं पाया तो उसने मदद के लिए आवाज़ लगाई। आवाज़ सुनकर कुछ गाँव वाले आये और उसे निकालने लगे।
(Also Read- जिंदगी बदलने वाली 5 प्रेरणादायक हिंदी कहानियां, शब्दों की ताकत (power of words) )
तभी उनमें से एक व्यक्ति बोला, “तुम तारों को देखकर भविष्य के बारे में जान लेते हो और तुम खुद ये नहीं जान पाए की तुम्हारे पैर कहाँ पड़ रहे हैं। यह तुम्हें सिखाता है की तुम्हारा ध्यान उस चीज पर ज्यादा होना चाहिए जो तुम्हारे सामने है ना की उस चीज पर जो भविष्य में होने वाली है। तुम्हारा भविष्य तुम्हारा ध्यान खुद रख लेगा।”
एक दूसरा व्यक्ति बोला, “ ऐसा भविष्य पढ़ने का क्या फायदा जब तुम्हें यही नजर ना आये की तुम्हारे साथ वर्तमान (present) में क्या हो रहा है।”
प्रेरणादायक सीख जो हमे इस Motivational Story से मिलती है-
ये छोटी सी कहानी हमें सिखाती है की हम सबकी जिंदगी हमारे आने वाले कल से नहीं बल्कि हमारे आज से है। हम अपने भविष्य की चिंता में अक्सर अपना present enjoy करना भूल जाते हैं। हमारी जिंदगी के मायने हमारे आज से है ना की हमारे आने वाले कल में, जिस तरह पास्ट की टेंशन हमें जिंदगी ख़ुशी से जीने नहीं देती उसी तरह हमारे भविष्य की expectation भी हमें खुशियों से जीने नहीं देती। इसलिए जरुरी है की अपने आज को ख़ुशी से जियो और अपने हर पल को enjoy करो।
भविष्य में क्या होगा ये ना तो कोई बता सकता है और ना ही कोई जान सकता है। अपने भविष्य के बारे में सोचना एक अच्छी बात है लेकिन हर वक्त अपने भविष्य की चिंता करना ये सही नहीं है। हमे अपने प्रेजेंट को टाइम को सही से जीना जरूरी है और अपने प्रेजेंट टाइम का सही उपयोग करना जरूरी है। हमारा प्रेजेंट ही हमारा फ्यूचर बनाता है। हमे बस अपने आज को सही से जीना है हमारा आने वाला कल अपने आप ही सही हो जाएगा।
(Also Read- Success Story of Sundar Pichai, KGF Star Yash की सफलता की कहानी )
दोस्तों अपने भविष्य के बारे में ज्यादा सोचकर आप भी खुद को ऐसे गढ्ढे में मत फंसा लेना जहां से निकलना मुश्किल हो जाए। कल की चिंता इतनी भी मत करो की वो आपके आज को ही बर्बाद कर दे। अपने कल को बेहतर बनाने से अच्छा होगा ही आप अपने आज को बेहतर बनाने में लग जाएँ। कल जो होना है ये आप नहीं जानते लेकिन आज क्या करना है ये हर किसी को मालूम होता है।
आई होप की इस प्रेरणादायक कहानी से आपको कुछ अच्छा सीखने को मिला हो। ऐसी ही और भी short motivational stories पड़ने के लिए इस पेज को follow जरूर करें। इस कहानी को अपने दोस्तों के साथ और अपने social media handles पर जरूर शेयर करें।