काबिलियत का सही इस्तेमाल – New Motivational Story in Hindi For Success

हम सभी के अंदर कुछ ना कुछ ऐसी काबिलियत होती है जो हमें दूसरों से अलग बनाती है। आप इसे काबिलियत, Talent या Ability कुछ भी नाम दे सकते हैं। किसी चीज को करने में हम इतने अच्छे होते हैं की वो चीज हमसे बेहतर दूसरे कर ही नही सकते। कई बार ऐसा भी होता है की हम अपनी काबिलियत का सही इस्तेमाल ही नही कर पाते और टैलेंट होने के बावजूद भी हम फेल हो जाते हैं।

टैलेंट होना कोई बड़ी बात नहीं है लेकिन उसका सही तरह से इस्तेमाल करना बड़ी बात है। कुछ लोग मेहनत के दम पर सफलता पा लेते हैं और कुछ लोग सिर्फ अपने टैलेंट के दम पर सफल हो जाते हैं और साथ ही कुछ लोग ऐसे होते हैं जो टैलेंट होने के बावजूद भी असफल हो जाते हैं। अक्सर जिन लोगों को अपनी काबिलियत पर बहुत ज्यादा घमंड होता है वही लोग असफल होते हैं।

आज की Motivational story in hindi for success के जरिए आप समझेंगे की क्यों सिर्फ काबिलियत का होना जरूरी नहीं है बल्कि अपनी काबिलियत को सही तरीके से इस्तेमाल करना भी जरूरी है।

काबिलियत – New Motivational Story in Hindi For Success

ये छोटी सी कहानी है, Alexander the Great की। Alexander, Greek राज्य का एक बहुत शक्तिशाली और बुद्धिमान राजा था। Alexander अपने सभी फैंसले चीजों की अच्छी तरह जांच परख करने के बाद ही लेता था। एक बार एक व्यक्ति दूसरे राज्य से alexander के लिए एक खास घोड़ा लेकर आया।

उस व्यक्ति ने Alexander को कहा की ये घोड़ा बहुत कीमती है और ये आम घोड़ों से बहुत तेज, फुर्तीला और ताकतवर है।
Alexander ने उस घोड़े की रेस अपने बांकी के घोड़ों से करवाई और वो उन सभी से आसानी से जीत गया।
Alexander को वो घोड़ा काफी पसंद आया और उसने उस घोड़े को अपनी सेना में शामिल करने का मन बना लिया।

इसके बाद Alexander ने अपने सेनापति और कुछ सैनिकों को बुलाया और कहा की, “मैने इस घोड़े की काबिलियत को परख लिया है और मैं इस घोड़े को सेना में शामिल करना चाहता हूँ, तो आप में से कोई भी आकर इस घोड़े की सवारी करके इसकी काबिलियत को भी एक बार परख ले।”

सेनापति आगे आया और बोला, “सबसे पहले मैं इस घोड़े की सवारी करना चाहूंगा।”
ऐसा कहकर सेनापति उस घोड़े के पास गया और जैसे ही वो उस पर चढ़ने की कोशिश करने लगा तो वो घोड़ा उछला और उसने सेनापति को जमीन पर गिरा दिया।

इसके बाद एक सैनिक आया और उस घोड़े पर चढ़ने की कोशिश करने लगा लेकिन इस बार भी उस घोड़े ने उस सैनिक को नीचे गिरा दिया।
इसी तरह एक सैनिक फिर आया और उसे भी घोड़े ने अपने ऊपर सवार होने नहीं दिया और नीचे गिरा दिया।

Alexander दूर से ये सब देख रहा था और फिर वो उस घोड़े के मालिक के पास गया और उससे बोला, “इस घोड़े में ताकत और काबिलियत तो बहुत है, लेकिन ये सब होने का क्या फायदा, अगर ये किसी को खुद की सवारी ही ना करने दे और अपने सवार को ही गिरा दे। इसे सेना में रखने का क्या फायदा अगर ये किसी सैनिक के साथ मिलकर अपनी काबिलियत ही साबित ना कर सके”। Alexander ने वो घोड़ा अपनी सेना में शामिल नही किया।

सीख जो हमे इस सफलता के लिए कहानी से मिलती है –

ये छोटी सी कहानी हमे ये बात सिखाती है की हमारे अंदर चाहे कितनी भी Abilities हैं, अगर हम उनका सही इस्तेमाल नहीं करते, उसे दूसरों के साथ Share नहीं करते, या फिर उससे दूसरों का और खुद का फायदा नहीं कर पाते तो वो किसी काम की नहीं हैं। ऐसी Abilities या Qualities का होना या फिर ना होना दोनों ही बराबर है।

इस दुनिया में हर व्यक्ति किसी ना किसी काम में माहिर होता है..जैसे कोई किसी Subject में बहुत अच्छा होता है, कोई Technology में काफी अच्छा होता है, कोई किसी Sports में अच्छा होता है, कोई Singing में अच्छा होता है, लेकिन इन सब के बावजूद कुछ लोग ऐसे होते हैं जो कभी किसी को कुछ सीखना नहीं चाहते।

अपनी Knowledge को किसी के साथ Share नहीं करते। वो ये सोचते हैं की किसी को सिखाने से उनका Talent कम हो जायेगा या फिर वो दूसरों से पीछे हो जायेंगे। उन्हें ऐसा लगता है की दूसरों को सीखाने से उनका Talent, उनकी Qualities का Waste हो जायेगा। हमारी काबिलियत हमें सफलता तभी दिला सकती है जब हम उसका इस्तेमाल दूसरों और अपने फायदे के लिए करें।

एक कोच भी तभी सफल हो सकता है जब वो दूसरों को सिखाए। वरना उसके होने का क्या ही फ़ायदा। हम भले ही अपने Talent और Knowledge की वजह से बहुत Successful भी हो जाएँ लेकिन अगर वो सब हम किसी के साथ Share नहीं करते या फिर उसे दूसरों की Help के लिए उपयोग में नही लाते तो शायद ही हम कभी एक अच्छे और काबिल इंसान बन पाएंगे।

हम जिस भी काम में बेहतर होते हैं, दूसरों को सीखाने या बताने से उसमे कभी कोई कमी नहीं आती। अपनी Qualities और अपनी Knowledge पर हमें कभी घमंड नहीं होना चाहिए। ज्ञान हमेसा बाँटने से ही बढ़ता है और घमंड इंसान को अकेला कर देता है। आपको जो भी आता है या आप किसी काम में दूसरों से बेहतर हैं,

अगर दूसरों को उसकी जरुरत है तो उनके साथ उसे Share जरूर करें। दुसरो को कुछ सीखाने या उनकी मदद करने से हमारी काबिलियत में कोई कमी नहीं आती और यही चीज़ हमे दूसरों से बेहतर बनाती है। बस ये बात हम पर Depend करती है की हम खुद को कितना काबिल समझते हैं.

आई होप इस सफलता के लिए प्रेरणादायक कहानी (Motivational Story in Hindi For Success) से आपको कुछ सीखने को मिला हो। ऐसी ही और भी मोटिवेशनल कहानियां पढ़ने के लिए इस ब्लॉग को फॉलो जरूर करें।

Leave a Comment