जीवन का महत्व – New Best Hindi Motivational Kahani

आज के समय में हर व्यक्ति अपने जीवन को बेहतर बनाने के लिए बहुत सारा धन कमाना चाहता है। धन आएगा तो सुविधाएं आयेंगी। धन आएगा तो जीवन में आराम आएगा। धन आएगा तो जीवन में सुकून आएगा। हर व्यक्ति कुछ ना कुछ जमा करने की लालसा में जीवन को जीए जा रहा है।

लेकिन हर व्यक्ति की जिंदगी में एक समय ऐसा जरूर आता है जब वो ये सोचने पर मजबूर हो जाता है की क्या लोभ, लालच और धन कमाने की लालसा में गुजारी गई जिंदगी ही जिंदगी है। क्या जिंदगी का महत्व सिर्फ इतना है की काम करो, धन कमाओ, चीजें जमा करो और अंत में वो सब दूसरों के लिए छोड़ जाओ। ज्यादा धन कमाने के चक्कर में हम गलत काम करने लग जाते हैं, रिश्वत लेने लग जाते हैं, लोगों को ठगने लग जाते हैं।

new motvational kahani, best motivational kahani in hindi, jindagi ka mahtav motivational kahani,

आज की इस New Best Hindi Motivational Kahani के जरिए हम आपको जीवन के सही महत्व के बारे में बताएंगे। उन चीजों के बारे में बताएंगे जो जीवन को बेहतर बनाती हैं। इस कहानी के जरिए आप जानेंगे की जीवन में हमें क्या और कितना करना चाहिए ताकि हम एक सुकून भरी जिंदगी जी पाएं।

जीवन का महत्व – New Best Hindi Motivational Kahani

एक बार की बात है, एक राजा ने अपने तीन सबसे अच्छे मंत्रियों की परीक्षा लेनी चाही। उसने अपने तीनों मंत्रियों को बुलाया और कहा की, “मैं आप लोगों को दो काम दूंगा और जो उन दोनो कामों को पूरा कर लेगा उसे कीमती इनाम दिया जाएगा।”

इनाम की बात सुनते ही तीनो मंत्रियों ने राजा की बात मान ली। इसके बाद राजा ने तीनों मंत्रियों को एक एक थैला दिया और कहा, “आप तीनों हमारे बगीचे में जाइए और इन थैलों में अच्छे अच्छे फल भर के लाइए। जो ज्यादा फल भर के लाएगा उसका पहला काम पूरा माना जाएगा और उसके बाद मैं आपको दूसरा काम बताऊंगा।”

राजा की बात मानकर, तीनों मंत्री बगीचे में चले गए और फल जमा करने लगे।
पहले मंत्री ने सोचा की राजा हमारे तोड़े हुवे फल तो खायेगा नही। उसने जल्दी जल्दी थैले में नीचे से सड़े गले फल डाल दिए और ऊपर से थोड़ा बहुत अच्छे फल भर दिए।

दूसरे मंत्री ने सोचा की राजा के लिए अच्छे फल भरने चाहिए क्या पता राजा किसी को ये फल भेंट करे। उसने बारी बारी से अच्छे फल तोड़ने शुरू किए और थैले में जमा कर लिए, लेकिन अच्छे फल ढूंढने के चक्कर में उसका थैला पूरा नहीं भर पाया।

तीसरे मंत्री ने सोचा की राजा के पास इतना समय तो है नही की वो थैले खोल खोल कर हमारे फल की जांच करेगा। उसने इधर उधर से घांस फूंस जमा करी और थैले में भर दी। साथ ही ऊपर से दो चार फल भी डाल दिए। घांस फूंस की वजह से उसका थैला पूरा भर गया।

अगली सुबह वो तीनो दरबार में पहुंचे। राजा ने तीनों के थैले बाहर से ही देखे, अंदर क्या है उसने पूछा भी नही। अब राजा ने उन्हें दूसरा काम देते हुवे बोला, “आप सभी को पंद्रह दिनों के लिए दूर जेल में बंद किया जाएगा। वो पंद्रह दिन आपको इन फलों के सहारे ही निकालने हैं और जो सही सलामत आएगा वो ये परीक्षा जीत जाएगा।”

तीनों को अलग अलग जेल में रखा गया। जेल के अंदर थोड़ा पीने के पानी के अलावा कुछ नही था। खाने के लिए उनके पास थैले में भरे उनके फल ही थे।
पहला मंत्री जिसने ऊपर से अच्छे फल भरे थे और नीचे से सड़े, वो कुछ दिन तक अच्छे फल खाते रहा और आराम से दिन निकालता गया। लेकिन बाद में जब उसे सड़े फल खाने पड़े तो वो बहुत बीमार हो गया।

दूसरा मंत्री जिसके थैले में कम और अच्छे फल थे। वो थोड़ा थोड़ा करके फल खाता गया और उसने सही सलामत अपने दिन निकाल लिए।
तीसरा मंत्री जिसके पास कुछ ही अच्छे फल थे और बाकी घास फूंस, वो कुछ ही दिन तक जिंदा रहा और भूख की वजह से मर गया।
पंद्रह दिन बाद राजा अपने सैनिकों के साथ वापिस आया। दूसरे मंत्री ने अपनी परीक्षा पास कर ली थी और इसे उचित इनाम दे दिया गया।

सीख जो हमे इस बेस्ट मोटिवेशनल कहानी इन हिंदी से मिलती है –

इस कहानी में जो थैला है वो है हमारा जीवन और जो जेल है वो है हमारे जीवन के आंखिरी दिन यानी की हमारा बुढ़ापा। इस समय में हम जीवन के बगीचे में हैं। हम अपने जीवन को जिन चीजों से भरेंगे, वहीं चीजें अंतिम समय में हमारे जीवन को अच्छा और बुरा बनाएंगी। अब आप खुद से ये पूछे की आप इस जीवन के थैले में क्या भर रहे हैं।

कुछ लोग हैं जो सिर्फ पैसा भरने में लगे हैं, वो बहुत पैसा जमा करना चाहते हैं, उसके लिए वो ना परिवार पर ध्यान दे पाते हैं और ना ही अपने रिश्तों पर। जब उनका अंतिम समय आएगा तब उनके पास पैसा तो होगा लेकिन अपना कहने वाला कोई नहीं होगा। कुछ हैं जो इस वक्त पैसा तो जमा कर रहे हैं लेकिन साथ ही वो नशे की लत में भी पड़े हैं, जिससे उनका जीवन खराब होता जा रहा है।

कुछ हैं जो कुछ नही करते, खाली रहते हैं, उनके जीवन का कोई उद्देश्य ही नही है। ऐसे लोगों का अंतिम समय भी दूसरों के भरोसे ही कटेगा। इसलिए जरूरी है की इस जीवन के थैले में आप वो चीजें भरें जो जिंदगी में ज्यादा जरूरी है। थोड़ा पैसे, थोड़ा रिश्ते, थोड़ा नाम, थोड़ा दोस्त और कुछ अपने क्योंकि यही वो चीजे हैं जो आपके अंतिम समय को बेहतर बनाएंगी। यहीं वो चीजों है जिनसे जीवन का महत्व है वरना इस दुनिया में कितने आए, और निकल गए।

आई होप इस Best Hindi Motivational Kahani से आपको कुछ सीखने को मिला हो। ऐसी ही और भी मोटिवेशनल कहानियां पढ़ने के लिए इस ब्लॉग से जुड़े रहें।

Leave a Comment