जिंदगी किसकी है – New Short Story in Hindi Motivational

“जिंदगी किसकी है,” सुनने और बोलने में ये बात काफी अजीब सी लगती है लेकिन असल में हम ये जानते ही नहीं की जिंदगी किसकी होती है। ये बात पढ़कर आप सोचेंगे कि जिंदगी तो उसी की है जो जिंदा है, और ये बात सही भी है। इंसान जब जिंदा है तभी तो जिंदगी है। लेकिन क्या सिर्फ किसी का जिंदा होना ही जिंदगी के मायने हैं। शायद नहीं !

आप रोजाना घर से किसी ना किसी काम के लीये बाहर निकलते ही होंगे और रास्ते में आपको अलग अलग तरह के लोग भी दिखते होंगे। किसी को देखकर आपके मन में विचार आता होगा की ‘वाह यार, इसकी क्या जिंदगी है’ और किसी को देखकर आपको ये विचार आता होगा है की, ‘अबे यार, क्या ही जिंदगी है इसकी।’ जब किसी को देखकर हमारे मन में नेगेटिव विचार आता है तो समझ जाओ की सिर्फ जिंदा रहना ही जिंदगी नही है।

तो फिर जिंदगी है किसकी? आज इस शॉर्ट मोटिवेशनल स्टोरी इन हिंदी के जरिए हम आपको बताएंगे की असल में ‘जिंदगी है किसकी’ और जिंदगी के सही मायने क्या है। इस New Story in Hindi Motivational के जरिए आपको जिंदगी को सही तरह से जीने की प्रेरणा मिलेगी। इस Motivational Kahani को सिर्फ पढ़ें नही बल्कि इससे मिलने वाली मोटिवेशन को अपनी जिंदगी में अपनाएं भी।

जिंदगी किसकी है – Short Story in Hindi Motivational

बहुत समय पहले की बात है। एक घर में बहुत पुराना वाद्ययंत्र (Musical Instrument) रखा था। लेकिन उस घर में कोई भी व्यक्ति ऐसा नहीं था जो उस वाद्ययंत्र को बजाना जानते हो। उस परिवार की नई पीढ़ी ने पुरानी पीढ़ी से उसे बजाने की कभी कोई शिक्षा ही नही ली। वो वाद्ययंत्र घर में पड़ा धूल खा रहा था। उस परिवार ने अपने रिश्तेदारों से पता किया, गांव वालों से पूछा, लेकिन सब ने बताया की उसे कोई बजाना नही जानता।

वाद्ययंत्र घर में बेकार पड़ा था और जगह भी बहुत घेर रहा था। एक दिन उस परिवार ने फैसला करा की, ‘जिस चीज को कोई बजाना ही नही जानता तो उसे घर में रखने का क्या फ़ायदा।’ उन्होंने उस वाद्ययंत्र को उठाया और घर के बाहर एक कोने में रख दिया।

कुछ महीने बाद एक कबाड़ का व्यापारी उस गांव से गुजर रहा था और उसकी नजर उस वाद्य यंत्र पर पड़ी। वो चुपके से गया और उसे बजाने लगा। उस वाद्ययंत्र से सुरों की बरसात सी होने लगी। उसका मधुर संगीत लोगों के कानो में पढ़ने लगा तो देखते देखते वहां भीड़ जमा हो गई। हर कोई उसे सुनने के लिए अपने-अपने घरों से बाहर निकलने लगे। वो व्यापारी संगीत में डूबकर उसे बजा रहा था और पूरा गांव उसे सुन रहा था।

थोड़ी देर बाद उस व्यापारी ने संगीत बजाना बंद कर दिया। उसने उस परिवार को बताया की वो कबाड़ का व्यापारी है और वो इसे खरीदना चाहता है।
उस परिवार का मुखिया बोला, की ये उसके पुरखों की निशानी है। उनके दादा परदादा उस वाद्ययंत्र (Musical Instrument) को बजाया करते थे। वो उसे नहीं बेच सकते।

व्यापारी बोला, “अगर ये आपको इतना ही प्यारा है तो फिर आपने इसे बाहर क्यों फेंका हुवा है? क्या आप लोगों में से कोई इसे बजाना जानता भी है?”
व्यापारी की बात सुनकर कोई कुछ नही बोला क्योंकि आज से पहले हर किसी के लिए वो वाद्ययंत्र बेकार ही था।

व्यापारी ने उस परिवार को समझाया की, “संगीत बजाने का कोई भी यंत्र उसी व्यक्ति का होता है जो उसे बजाना जानता है। जिसे संगीत बजाना ही नही आता वो उसका मालिक हो ही नही सकता। अगर आज में यहां नही होता तो कई वर्षों से पड़ा ये यंत्र आने वाले कई सालो तक यूं ही पड़ा रहता। आपमें से कोई भी इसके योग्य नहीं है और ना ही इस यंत्र के महत्व को समझता है।”

व्यापारी की बात सुनकर हर किसी ने उसका समर्थन किया और उस परिवार ने वो वाद्ययंत्र उस कबाड़ के व्यापारी को बेच दिया।

सीख जो इस शॉर्ट हिंदी मोटिवेशनल स्टोरी से हमें मिलती है –

दोस्तों एक बहुत बड़ी बात ये कहानी सीखाती है की जिस तरह एक वाद्ययंत्र (Musical Instrument) उसी का हो सकता है जिसे वो बजाना आता है, उसी तरह ये जिंदगी भी उसी की है जो अपने जीवन के हर पल को खुशियों के साथ जीता है। जो गम में भी मुस्कुरा कर जीता है। जो आज के दुख से दुखी ना होकर आने वाले सुख की खुशी में खुश होकर जीता है।

जो जिंदगी को जिंदादिली और उसकी गहराई में जीता है। कई लोगों को आपने देखा होगा जो पैसे कमाने के पीछे ही सारी जिंदगी गुजारा देते हैं। कुछ होते हैं जो नशे के पीछे अपनी सारी जिंदगी गुजार देते हैं। कुछ होते हैं जो अय्यासी में अपनी जिंदगी गुजार देते हैं। ऐसी जिंदगी जो सिर्फ एक चीज को करते हुवे गुजर जाए या फिर उल्टे सीधे कामों में ही गुजर जाए, ऐसी जिंदगी किस काम की है।

जिंदगी को अपना करना है तो जिंदगी को खुल के जीयो, परेशानियों को भूलकर जीयो, दुखों को झेल कर जीयो, एक प्यारी सी मुस्कुराहट के साथ इस जिंदगी को खुश होकर जीयो।

आई होप इस short story in hindi motivational से आपको प्रेरणादायक सीख मिली हो। ऐसी ही और भी प्रेरणादायक हिंदी कहानियां पढ़ने के लिए इस ब्लॉग से जुड़े रहें। स्टोरी को शेयर करना ना भूलें।

Leave a Comment