बेमतलब का दिखावा क्यूँ -6 Prernadayak hindi motivational speeches

Prernadayak hindi motivational speeches यानि की ऐसी कुछ बातें जो हमे जीवन को बेहतर तरीके से समझने और खुद को मोटिवेट रखने का अलग जज़्बा देती हैं। कई बार किसी की कही हुई कोई प्रेरणादायक बात हमे अंदर से कुछ नया करने को प्रेरित करती है और साथ जिंदगी को सही से जीने का अलग रास्ता भी देती हैं।

इसी तरह आज की इस hindi speech for motivation में मैं आपके लिए ऐसी ही जीवन बदलने वाली प्रेरणादायक शार्ट स्पीचस लेकर आया हूँ। जिन्हने पढ़कर आपको कुछ ना कुछ प्रेरणादायक सीख जरूर मिलेगी। तो पड़ते हैं आज की short hindi speech for motivation.

motivational speeches, hindi motivational speeches, hindi speech for motivation, hindi me motivation, motivational words
Hindi speech for motivation

1- बेमतलब का दिखावा क्यूँ – prernadayak speech for life

अक्सर हम लोगों की आदत होती है की कुछ पैसे आते ही हम दिखावे के लिए तुरंत शौक की चीज़ें खरीद लेते हैं। जैसे जरूरत ना होने पर दूसरा mobile, दूसरी bike या कोई और महंगी चीज़। बेमतलब का दिखावा करना हमारी बर्बादी का सबसे बड़ा कारण होता है लेकिन इसका मतलब ये भी नहीं है की हम अपनी शौक की चीज़ें ही ना खरीदें। हर कोई अपने शौक पूरे करना चाहता है। 

लेकिन बर्बादी से बचके शौक पूरे कैसे होंगे। Rich dad poor dad के राइटर रोबर्ट कियोसाकि कहते हैं की हमे शौक की चीज़ें तब खरीदनी चाहिए जब हमारे पास इतना पैसा हो की हम उसी चीज़ को दूसरी बार भी खरीद सकें, जैसे अगर आपको एक laakh का iphone खरीदना है तो आपके पास दो लाख रुपए होने चाहिए, लेकिन हम 1 लाख रुपए होने के बाद एक lakh का ही mobile ले लेते हैं और फिर रुपए ना होने का रोना रोते रहते हैं। अपना सारा पैसा शौक की चीज़ों में उड़ा देना बेवकूफी है। 

2- क्या दूसरों को जानना जरूरी है – मोटिवेशनल स्पीच फॉर लाइफ

अक्सर कुछ लोगों की आदत होती है कि बिना कोई बात समझे वो किसी के भी बारे में अपनी राय बना लेते हैं। आप भले ही किसी के बारे में अच्छी राय रखें या फिर गलत लेकिन ऐसी सोच का होना सही नहीं है। हम सब की जिंदगी अलग है और हर किसी की परेशानियां और खुशियां भी अलग हैं। दो अलग तरह के लोगों का जीवन कभी एक सामान नहीं हो सकता।

किसी को भी बिना जाने-पहचाने अच्छा या गलत मान लेना ये सही नहीं है। हम सबको यह समझने की जरूरत है कि हर व्यक्ति का अपना एक अलग Character होता है और जो decision किसी एक के लिए ठीक हो, वह दूसरे के लिए भी उतना ही सही बैठे, ये जरूरी नहीं है। आपके विचार और Principles चाहे कितने भी सही क्यों ना हों, उन्हें दूसरों पर जबर्दस्ती थोपने का कोई फायदा नहीं होता।

इसकी बजाय बेहतर होगा कि आप पहले लोगों को जाने और जो जैसा है, उसे उसी रूप में accept करें। ऐसा करने पर जिन लोगों से हमारे विचार मिलते हैं, वह हमेशा के लिए हमसे जुड़ जाते हैं और जिनसे हमारे विचार नहीं मिल पाते, वह अपने अलग रास्ते पर निकल जाते हैं।

3- अगर आप में मोटिवेशन की कमी है तो ये पड़ें – short motivational speech

Motivation, एक Energy है और बिना energy के किसी काम को करना मुश्किल होता है। कई बार मोटिवेशन की कमी के कारण हम वहीँ अटक कर रह जाते हैं, जहाँ से हमने किसी काम की शुरुवात की होती है। उस वक़्त हमे ये समझ नहीं आता की हम खुद को आगे कैसे बढ़ाएं।

ऐसे समय में काम आता है Discipline। समय पर अपने कामों को करते रहना, हमें इधर उधर की चीज़ों में भटकने से बचा लेता है। हमारा motivation down इसलिए होता है क्यूंकि हम काम करना बहुत जल्दी छोड़ देते हैं और result के पीछे भागने लगते हैं। और जब हमे रिजल्ट नहीं दिखता तो हम demotivated हो जाते हैं।

खुद को प्रेरित रखने के लिए सबसे पहले हमे अनुसाशन में रहना और काम करना सीखना होगा। Motivation हमे कही से भी मिल सकती है लेकिन Discipline हमे खुद बनाना होता है। कठिन Discipline के बलबूते हम दिन-रात काम कर पाते हैं। हम हमेशा प्रेरित नहीं रह सकते लेकिन हमें अनुशासन में रहना सीखना होगा।

4- जेफ बेजोस से सीखो जिंदगी का सबक – life changing motivational speech

एक बार Jeff Bezos को पता चला कि अमेज़ॉन में कई कस्टमर शिकायत कर रहे है की अमेज़ॉन के कर्मचारी ठीक से सर्विस नहीं देते और कस्टमर की Problems को दूर भी नहीं करते। इसलिए जेफ बेजोस ने सभी कर्मचारियों को एक नोटिस पास कर दिया की अमेज़ॉन अपने कर्मचारियों को सिर्फ जॉब छोड़ने के 3.7 लाख रुपए देगा और जॉब छोड़ने वाला व्यक्ति अमेज़ॉन में फिर कभी जॉब नहीं कर पाएगा, इस नोटिस के आते ही अमेज़ॉन के 10 कर्मचारियों ने जॉब छोड़ दी. 

जेफ बेज़ोस नहीं चाहते थे की कोई भी व्यक्ति जबरदस्ती अमेज़ॉन में काम करके कंपनी को डूबा दे। दोस्तों ऐसे ही कुछ लोग हमारे आस पास भी होते हैं जो कहने को और दिखाने को तो हमारे साथ होते हैं लेकिन वो पीठ पीछे हमे ही बर्बाद करने की कोशिश करते हैं। समय रहते ऐसे लोगों की पहचान कर लेनी चाहिए और जितनी जल्दी हो उनसे पीछा भी छुड़ा लेने चाहिए।

5- अपने काम में Focus कैसे करें – short hindi speech for work

जब हम अपने काम में कुछ change करते हैं तो उस काम के लिए मन को एकाग्र कर पाना बहुत मुश्किल होता है। काम करने के लिए जरूरी फोकस बन नहीं पाता। हमारे mind में बेचैनियों की जगह जितनी ज्यादा होगी, फोकस के लिए जगह उतनी ही कम हो जायेगी। बेहतर है, कुछ समय निकाल कर गहरी सांसे लें।

अपनी बेचैनियों को खुला छोड़ दें और मन को शांत करने कोशिश करें। काम करने के लिए एक सही Planning का होना जरूरी होता है। पर जब सब कुछ तेजी से बदल रहा हो, तो कुछ समय के लिए Planning और काम करने के तरीके भी बदलने पड़ते हैं। समय और हालात के अनुसार जो सही लग रहा है, वो फैसले लें। 

बेकार की चीजों को हटाएं। सब को साथ लेकर चलने की कोशिश ना करें। अपने लक्ष्य को देखें और काम करते चले जाएं। जब सब ठीक हो जाए, तो फिर से व्यवस्थित हो जाएं। एक बात और मन हमेशा भटकता और भटकाता नहीं है। इसलिए अपने मन से डरे नहीं और खुद को कोसे नहीं। आपके मन ने कई बार आपका साथ निभाया है, आप भी उसके साथ अपना साथ बनाए रखें।

6- कुछ चीजें वक्त पर छोड़ दें – prernadayak speech 

कभी-कभी जीवन में कुछ ऐसा हो जाता है, जिसको सुधारना उस वक्त हमारे वश में नहीं होता। इसलिए ऐसी किसी भी समस्या पर ज्यादा चिंता ना करें, जिसके बारे में आप कुछ कर नहीं सकते। दरअसल, कुछ समस्याओं का इलाज समय के पास ही होता है और अपने सही समय आने पर वो परेशानियां दूर हो भी जाती हैं। 

लेकिन इसका अर्थ ये नहीं है कि हम अपनी उन परेशानियों की तरफ से अपना ध्यान ही हटा लें, पर उनके बारे में सोच-सोचकर इतना भी परेशान ना हों कि वो परेशानियां आपके दुखों का कारण बन जाए। ऐसी परेशानियां जिनके बारे में आप कुछ नहीं कर सकते उन्हें वक़्त पर छोड़ दें। सही वक़्त आने पर सब कुछ सही हो ही जाएगा। 

Leave a Comment