Blogging से पैसे कमाने का सबसे आसान तरीका। Earn Money From Blogging

दोस्तों ब्लॉगिंग के बारे में आज लगभग हर कोई जानता ही है। कुछ ऐसे भी हैं जो Blogging और Vlogging को एक ही समझते हैं। अगर आपको भी इन दोनो के बीच फर्क नही पता है तो बस इतना समझ लीजिए कि Vlogging, video के जरिए अपनी लाइफ को दूसरों के सामने दिखाना और Blogging का मतलब है अपनी जिंदगी या अपने किसी Particular Field की जानकारी लिख कर दूसरों के सामने पेश करना है।

Vlogging, YouTube पर सबसे ज्यादा पॉपुलर है और blogging का सीधा संबंध Search Engines जैसे Google, Yahoo आदि से है। आज की इस Blogging से पैसे कमाने का सबसे आसान तरीका की पोस्ट मैं आपको इस बात के बारे में बताऊंगा की ब्लॉगिंग से आप कैसे आसानी से पैसे कमा सकते हैं।

आप मेरे इस ब्लॉग में मौजूद बांकि पोस्ट देखकर तो समझ ही गए होंगे की मैं कोई Technical Blogger नहीं हूं। लेकिन मैं पिछले एक साल से ब्लॉगिंग कर रहा हूं और अपने अनुभव के जरिए में आपको बताऊंगा की एक Non Technical Person के लिए ब्लॉगिंग में क्या चीजें सही हैं और क्या गलत हैं। मेरी ये पोस्ट भी मेरे अनुभव पर ही आधारित है।

आपने बहुत से यूट्यूबर्स भी देखे होंगे जो ब्लॉगिंग करने के अलग अलग तरीके बताते हैं और साथ ही कहते हैं की आप Blogging से महीने के लाखों रुपए कमा सकते हैं। दोस्तों उनकी बात वैसे तो सही होती है लेकिन वो हर किसी के लिए बस 50-50% ही सही होती है। मैं ऐसा क्यों कह रहा हूं ये आपको blogging motivation की आने वाली पोस्ट्स में पता चल जाएगा।

फिलहाल हम अपने टॉपिक पर आते हैं की ब्लॉगिंग से पैसे कमाने का आसान तरीका क्या है। पहले हम जानते हैं की ब्लॉगिंग के जरिए आप किन चीजों से पैसा कमा सकते हैं।

how to make money from blogging in hindi, ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाए, bloggin se paise kamane ka tarika,

1- अपने ब्लॉग में Ads दिखाकर। (Advertisement)

जिस तरह आप यूट्यूब विडियोज में Ads देखते हैं उसी तरह ब्लॉग में गूगल एडसेंस का या किसी और advertisement platform का अप्रूवल लेकर आप ब्लॉग में Ads दिखा सकते हैं।

2- Affiliate Marketing के जरिए। (Affiliate Marketing)

Affiliate Marketing के जरिए आप अपने ब्लॉग में किसी E-commerce वेबसाइट के प्रोडक्ट्स बेच सकते है। जब भी कोई यूजर आपके ब्लॉग में visit करता है और किसी भी product को purchase करता है तो उसके बदले आपको commission मिलता है जिससे आपकी earning होती है। Affiliate Marketing का सबसे बेहतर प्लेटर्म एमेजॉन है जिसमे Amazon Associates के जरिए आप खुद का एक Store Create कर सकते हैं साथ ही Amazon में मौजूद प्रोडक्ट्स को डायरेक्ट भी अपने ब्लॉग में सेल कर सकते हैं।

3- प्रोडक्ट्स और सर्विसेज बेचकर। (Selling products or services)

इसके जरिए आप अपने ब्लॉग में खुद के प्रोडक्ट्स या कोई अन्य services sell कर सकते हैं। अपने ब्लॉग में आप अपने उत्पादों या सेवाओं के Benefits के बारे में जानकारी प्रदान कर सकते हैं और साथ ही ये बता सकते हैं की वो आपके यूजर्स की कैसे मदद कर सकते हैं।

4- स्पॉन्सरशिप बेचकर। (Selling Sponsorships)

Sponsorship बेचकर भी आप ब्लॉग से अर्निंग कर सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको बड़े Sponsors और Business Entities से जुड़ना होगा।

5- ऑनलाइन कोर्सेज बेचकर। (Creating and selling courses)

Online courses बेचकर भी आप ब्लॉग से अर्निंग कर सकते हैं। आप ने ऐसे बहुत से यूट्यूबर और ब्लॉगर देखें होंगे जो खुद के अलग अलग courses create करते हैं और फिर उन्हें बेचते हैं। जैसे किसी को शेयर मार्केट की नॉलेज है तो वो ट्रेडिंग के कोर्सेज बनाकर बेच रहा है, कई लोग ब्लॉगिंग से जुड़े कोर्सेज बनाकर बेच रहे हैं। ऑनलाइन कोर्सेज को सेल करने के लिए आपको उस चीज के बारे में ज्यादा और सही नॉलेज होना बहुत जरूरी है।

ये वो 5 तरीके हैं जिनके जरिए आप अपने ब्लॉग से अर्निंग कर सकते हैं। अब मैं अपने अनुभव से अब आपको ये बताऊंगा की इन सबमें ब्लॉगिंग से पैसे कमाने का आसान तरीका क्या है।

Blogging से पैसे कमाने का सबसे आसान तरीका –

Blogging से पैसे कमाने का आसान तरीका है एडवरटाइजमेंट। जिसके लिए मेरे हिसाब से सबसे अच्छा प्लेटफार्म गूगल एडसेंस है। ये आसान इसलिए है क्योंकि आप अपने ब्लॉग में 10 से 15 यूनिक और लॉन्ग पोस्ट लिखकर गूगल एडसेंस का अप्रूवल ले सकते हैं। वैसे तो AdSense के अलावा और भी एडवर्टाइजिंग प्लेटफार्म हैं लेकिन उनके लिए आपको बहुत ज्यादा ट्रैफिक और मोस्टली इंग्लिश लैंग्वेज में आर्टिकल लिखना होता है।

AdSense में आपको पर डे 500 से 1000 के ट्रैफिक में भी अप्रूवल मिल जाता है। साथ ही एडसेंस के लिए आपको बहुत ज्यादा टेक्निकल नॉलेज की भी जरूरत नहीं पढ़ती। AdSense approval मिलने के बाद auto ads enable करके सीधा अपने ब्लॉग में ads show कर सकते हैं। Ads के जरिए आप आसानी से पैसे कमा सकते हैं लेकिन उसके लिए आपके ब्लॉग में ट्रैफिक बहुत ज्यादा होना चाहिए। कम ट्रैफिक में कमाई कम होती है।

Advertisement में लिमिटेशन ये है की एक ad से आपको कितने पैसे मिलेंगे ये कन्फर्म नही होता। ये नॉर्मली डिपेंड करता है आपके पोस्ट में मौजूद content की quality पर। आप जितने हाई CPC keyword पर पोस्ट लिखेंगे उसमे आने वाले Ads से अर्निंग भी ज्यादा होगी। दूसरी तरफ बात एफिलिएट मार्केटिंग की करें तो उसमे आपका कमीशन प्रोडक्ट के अनुसार fix होता है।

Product Selling, Services Selling, E-book selling, और courses selling में भी आपको मिलने वाले पैसों की पूरी जानकारी होती है। advertisement के अलावा blogging से पैसे कमाने के जो भी तरीके हैं उनके लिए आपको टेक्निकल नॉलेज और प्रोडक्ट्स के बारे में सही knowledge होना बहुत जरूरी है।

अगर आप एक नए ब्लॉगर हैं या ब्लॉगिंग करने की सोच रहें हैं तो आपके लिए एक बात जानना बहुत जरूरी है की ज्यादा पैसा कमाने के लिए आपको ऐसे टॉपिक्स के बारे में लिखना होगा जिसमे ट्रैफिक ज्यादा है और साथ ही कोशिश करें की आप बाहर की countries को टारगेट करके इंग्लिश में पोस्ट लिखें, तभी आप अच्छा पैसा बना सकते हैं।

मैं पिछले एक साल से मोटिवेशनल पोस्ट डाल रहा हूं जिसमे ट्रैफिक ठीक ठाक ही आता है लेकिन कमाई की बाते करें तो एक दिन की इंडिया से जो इनकम है वो सिर्फ $1 के आस पास ही हो रही है। इसलिए आप जब भी कोई ब्लॉग बनाएं तो एक ऐसा ब्लॉग create करें जिसमे आप मल्टीपल टॉपिक्स में पोस्ट लिख सकें ताकि ट्रैफिक ज्यादा आए और इनकम ज्यादा हो।

दोस्तों इस बात में कोई शक नही है की Blogging करके आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं। लेकिन उसमे टाइम लगता है। कई लोग यूट्यूब में आए दिन ब्लॉगिंग से हुई इनकम के बारे में बताते हैं और उनकी एक दिन की अर्निंग 10 से 100 डॉलर तक भी होती है। आप में से बहुत लोग उसे fake भी समझते होंगे लेकिन वो सच है। आपके ब्लॉग में अगर हाई ट्रैफिक आने लगे तो दिन के 50 से 100 डॉलर कमाना कोई मुश्किल काम नहीं है।

आई होप इस पोस्ट से आपको जरूरी जानकारी प्राप्त हुई हो। इस ब्लॉगिंग मोटिवेशन की सीरीज में आगे और भी ऐसे पोस्ट डालूंगा जिनसे आप समझेंगे की ब्लॉगिंग करना सही है या नही।

2 thoughts on “Blogging से पैसे कमाने का सबसे आसान तरीका। Earn Money From Blogging”

  1. अच्छी जानकारी दी अपने सर में ब्लॉगिंग में नया हु आप की इस पोस्ट से मुझे बहुत ज्यादा फायदा हुआ ,आप से एक सवाल है मेरा। ब्लॉगर पर ब्लॉग है और में कीवी ब्रायजार में चलता हु फोन पर ,तो जब भी में अपने ब्लॉग को पोस्ट को इंस्टाग्राम फेसबुक और सरचेत पर शेर करता हु तो कम्यूनिटी गैडलेन का मेसेज आ जाता है और पोस्ट डिलीट हो जाती है तो आप मेहरबानी कर के मेरी हेल्प करे

    Reply
    • Sorry friend Mujhe is bare me jyada jaankari nahi hai…Mai suggest karunga ki aap chrome browser hi use Karen ..mai khud bhi blogspot use karta hun..usme aisi kabhi koi problem nahi aayi..

      Reply

Leave a Comment