Blog पर 1000 Views में कितनी कमाई होती है? Blog Earning in 1000 Page Views

जब भी किसी ब्लॉगर का ब्लॉग AdSense द्वारा Monetize हो जाता है तो उस ब्लॉगर के mind में ये सवाल जरूर आता है की Blog पर 1000 Views में कितनी कमाई होती है। ये सवाल अक्सर उन्हीं ब्लॉगर के माइंड में आता है जो बिगिनर होते हैं यानी की ब्लॉगिंग में नये होते हैं और जो पहली बार अपने ब्लॉग को Monetize कराते हैं।

आज से एक साल पहले जब मैंने अपनी साइट HBMotivation में Adsense का अप्रूवल लिया था तो मेरे मन में भी पहला सवाल यही आया था की Blog पर 1000 Views में कितनी कमाई होती है क्योंकि उस वक्त मेरा ब्लॉग नया था और उस पर ट्रैफिक भी कम था।

आज इस Blog Earning in 1000 Page Views in Hindi के जरिए मैं आपको इस बात की जानकारी दूंगा की ब्लॉग पर 1000 व्यूज आने पर हमें एडसेंस से कितनी कमाई होती है। इस पोस्ट में, मैं सिर्फ Google Ads से होने वाली कमाई के बारे में बताऊंगा। इस पोस्ट के जरिए मैं कोशिश करूंगा की एडसेंस पर 1000 व्यूज में कितनी कमाई होती है से रिलेटेड आपके doubt को दूर कर सकूं।

Blog पर 1000 Views में कितनी कमाई होती है, 1000 व्यूज पर कितने पैसे मिलते हैं, ब्लॉग से इनकम कैसे होती है,

Blog Earning in 1000 Page Views in Hindi

किसी भी ब्लॉग में AdSense Ads से होने वाली earning page views के अलावा और भी कई चीजों पर डिपेंड करती है जैसे High CPC या Low CPC Keywords, Ad Impressions, Target Country, और सबसे Important Ad Clicks.

1- High CPC / Low CPC Keywords

हम जब भी कोई ब्लॉग पोस्ट लिखते हैं तो उसमे हमारा एक main keyword होता है जिसके रिलेटेड हम उस आर्टिकल को लिखते हैं। जैसे मैं मोटिवेशनल स्टोरीज लिखता हूं तो मेरा main keyword motivational story रहता है। इसी तरह अलग अलग आर्टिकल के हिसाब से अलग अलग keywords होते हैं। इन keywords का मोस्टली CPC fix होता है, ये आर्टिकल की qualit6y के अनुसार कम या ज्यादा हो सकता है।

कुछ Keywords low CPC वाले होते हैं और कुछ High CPC वाले। Low CPC वाले keywords पर अगर आप आर्टिकल लिखते हैं तो उस पर जो ads आएंगे उनसे आपका पेज RPM कम रहेगा जिसकी वजह उस ads पर जीतने भी क्लिक होंगे उससे होने वाली अर्निंग कम होगी। मान लो आपने Low CPC keyword पर आर्टिकल लिखा, जिसकी वैल्यू $1 par click है।

अब आपके उस पोस्ट में 1000 views आते हैं और क्लिक आते हैं 10 तो आपकी 1000 व्यूज पर इनकम हो गई $10. इसी तरह आप किसी High CPC Keyword पर आर्टिकल लिखते हैं जिसकी वैल्यू है 10 डॉलर और आपके 1000 page views पर क्लिक आते हैं 10 तो आपकी इनकम हो गई $100. (Note- ये सिर्फ आपको समझाने के लिए है इसलिए ad impression को count नहीं किया गया है।)

अगर आपको हाई CPC और लो CPC keywords के बारे में जानना है तो आप गूगल पर सर्च करिए। वहां आपको कीवर्ड की लिस्ट उनके CPC के साथ मिल जाएगी। आप चाहे तो उन keywords के अनुसार अपने आर्टिकल लिख सकते हैं।

2- Ad Impression

Ad impression का मतलब होता है की आपके किसी एक पोस्ट में कितने ad show हुवे या किसी यूजर्स के सामने कितने ads दिखाए गए। ब्लॉग में हम AdSense Auto Ads और Manual Ads के जरिए ad place करते हैं जिनसे वो visitors के सामने show होते हैं। अब मान लीजिए आपने अपने आर्टिकल में 4 Ad लगाए, उस पेज पर 1000 व्यूज आ गए और हर यूजर को 4 ads show हुवे तो आपका ad impression हो गया 4000 का।

इन चार हजार पर जीतने क्लिक आएंगे और उस आर्टिकल के कीवर्ड के CPC के हिसाब से आपकी इनकम होगी। इसी तरह अगर 1000 views पर एडसेंस हर विजिटर्स को सिर्फ 1 ही ad दिखाए तो आपके ad impression होंगे 1000 और फिर उन ads पर जीतने भी click आएंगे उससे आपकी इनकम होगी। ad impression जीतने ज्यादा होंगे उतने ही ads पर क्लिक्स होने के chance ज्यादा रहते हैं।

3- Targeted Country

ये मैं इसलिए बता रहा हूं क्योंकि India में अगर आप हिंदी ब्लॉगिंग से ज्यादा पैसा कमाना चाहते हैं तो आपके ऐसे आर्टिकल लिखने होंगे जिनमे दिन के कम से कम 15 से 20 हजार views आएं तब जाके कहीं आप $10, $15, $20 दिन का कमा पाएंगे। वहीं अगर बाहर की कंट्री जैसे:

USA, UK की बात करें तो आप दिन के 2 या 3 हजार पेज व्यूज में ही 5 से 10 डॉलर की इनकम कर सकते हैं। फॉरेन कंट्रीज से जो पेज व्यूज आते हैं उनमें शो होने वाले ads की CPC high रहती है जिसकी वजह से आपको कम क्लिक्स में ज्यादा अर्निंग होती है। लेकिन बाहर की countries को target करने के लिए आपको English में Article लिखने होते हैं.

4- Ads Click

सबसे important है ads click, क्योंकि जब तक आपके ads में यूजर क्लिक नही करेगा तब तक आपकी अर्निंग नही होगी। फिर चाहे आपके पेज में दिन के 100 व्यूज आएं या 1000. क्लिक्स को आप कंट्रोल नही कर सकते क्योंकि जब ad visitor के मतलब का होगा वो तभी उस पर क्लिक करेगा।

ये चार चीजें में आपको अपने अनुभव से बता रहा हूं। इसके अलावा 1000 पेज व्यूज आने पर कितनी कमाई होगी ये exactly बता पाना possible नही है। क्यूंकि AdSense से होने वाली कमाई सिर्फ Page Views पर Depend नहीं करती लेकिन हां इतना है कि आपका Content सही होगा, Ad Placement सही होगी, High CPC Keywords होंगे तो आपकी कमाई भी अच्छी होगी।

ये बात तो हो गई Blog Earning in 1000 Page Views, इसके अलावा मैं आपको अपने अनुभव से बताना चाहता हूं की Blogging के जरिए आप अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं। लेकिन ब्लॉगिंग से पैसे कमाना आसान नहीं है खासकर तब जब आप नए हों। वैसे तो मेरा काम सबको मोटिवेट करने का है लेकिन एडसेंस की कुछ कमियां भी हैं वो में आने पोस्ट में बताऊंगा।

कई बार अर्निंग नही भी होती है और कई बार ऐसी प्रोब्लम भी आ जाती हैं जिसमे आप कुछ नही कर सकते। फिलहाल मेरे खुद के ब्लॉग में issue चल रहा है जिससे मेरी earning बहुत कम हो रही है। जिसे आप नीचे इमेज में देख सकते हैं।

Blog पर 1000 Views में कितनी कमाई होती है, Blog Earning in 1000 Page Views in hindi,

इसके अलावा अगर आप ब्लॉगिंग से पैसा कमाने चाहते हैं तो पहले ब्लॉगिंग के बारे में ठीक से जान लें। यूट्यूब में बहुत से वीडियो हैं उन्हें देखें। जानकारी जितनी ज्यादा होगी ब्लॉगिंग उतनी ही आसान लगेगी। अंत में बस इतना कहूंगा ब्लॉगिंग से कमाई होती है और पार्ट टाइम ब्लॉगिंग करना एक बहुत ही बेहतर ऑप्शन है।

आई होप आपको इस पोस्ट Blog Earning in 1000 Page Views से काम की जानकारी मिली हो। ऐसी ही और भी पोस्ट्स के लिए मुझसे जुड़े रहें।

3 thoughts on “Blog पर 1000 Views में कितनी कमाई होती है? Blog Earning in 1000 Page Views”

  1. Bhai mene apka blog ke bare me ye details article pura ant Tak pada aur mujhe bhut knowledge mili lakin Mai Mai blogging krna chahta hu aur mai abhi blogging knowledge le reha hu YouTube se . Mai ak micro niche per kam krna chahta hu lakin mujhe NICHE select krne me problem ho Raha hai agar aap kuch help ke do to jyada better rahega please

    Reply
  2. Bhai mene apka blog ke bare me ye details article pura ant Tak pada aur mujhe bhut knowledge mili lakin Mai Mai blogging krna chahta hu aur mai abhi blogging knowledge le reha hu YouTube se . Mai ak micro niche per kam krna chahta hu lakin mujhe NICHE select krne me problem ho Raha hai agar aap kuch help ke do to jyada better rahega please apne is website ko banane Mai kitne rupees Lage ye bhi batna

    Reply
    • Bhai..kisi micro niche me kaam karne se accha hai tum ek aisa blog bnaana jisme tum multiple topic cover kar sako. Micro niche blog ka concept mujhe samjh nahi ata or rahi youtubers ki baat vo jaydatar vahi btaate hain jinse unki youtube videos me jyada views aa sake unhne is baat se matlab nahi hota hi unki btaayi hui chij se tumhe faaisa ho ya na ho. blog aisa bnaana jisme tumhen khud kaam karne ka man kare. blog bnaane me paise nahi lagte bas domain or hosting ka paise padhte hain. agar tumahare paas bahut paisa hai to tum kisi web designer se website banwa sakte ho.

      Reply

Leave a Comment