नया साल नई सोच के साथ – Best New Year Motivational Speech

New Year Motivational Speech 2022- हर नए साल की शुरुआत के साथ मन में बहुत सारी उम्मीदें होती हैं। और उन उम्मीदों के साथ बहुत सारी चिंताएं भी हमारे मन में होती हैं। हर साल कुछ नया करने की उम्मीद, कुछ नया पाने की उम्मीद, बीते साल से कुछ बेहतर कर दिखाने की उम्मीद। साथ ही उम्मीदों के साथ एक चिंता भी होती है कि कही नए साल में कुछ बुरा तो नहीं होगा, कोई Financial Loss तो नहीं होगा, पिछले साल दुख भरा था तो क्या आने वाला नया साल भी दुखों से भरा ही तो नहीं होगा।

साल तो बदल जाता है लेकिन उम्मीदें और चिंताएं वैसी ही बनी रहती हैं। हमारी जिंदगी में चिंताओं का होना कोई नई बात नहीं है. चिंताएं तो आएंगी ही लेकिन जरूरी है हमारी उम्मीदों का बना रहना। 2023 को चिंताओं वाला नहीं बल्कि हमें उम्मीदों भरा 1 साल बनाना है ताकि हम अपनी चिंताओं को किनारे कर के New Year 2022 में कुछ achieve कर सकें। खुद से बस इतना कहें कि ये साल उम्मीदों से भरी जिंदगी के नाम रहेगा.

नए साल को बेहतर तरीके से जीने के लिए आज हम आपके साथ new year motivational speech के जरिये कुछ ऐसी बातें शेयर करने वाले हैं, जो न्यू ईयर 2023 में आपके बहुत काम आएँगी और इस new year speech in hindi को पढ़कर आप अपनी उम्मीदों भरे साल की एक बेहतर और अच्छी शुरुआत कर सकते हैं. नए साल में कुछ नया करना बहुत जरूरी है इसलिए नीचे दिए गए टिप्स ध्यान से पढ़ें और न्यू ईयर 2023 को ऐसा बनाएं कि ये आपका best year बन जाए।

1- नए साल में कुछ नया सीखें (Learn something new).

new motivational speech in hindi, new year speech 2022, new year motivation,
New Year 2022 Motivational Speech

जिंदगी में जब तक कुछ सीखने को ना हो तब तक जीने का मजा नहीं है, जो लोग यह सोचते हैं कि उन्हें सब चीज आती है वह जिंदगी के कभी असली मजे ले ही नहीं पाते. हर नई चीज करने से पहले वह यह बोल देते हैं कि अरे यह काम तो मुझे आता है, इसे क्या करना, यह भी करने की कोई चीज है. यह सब बहाने होते हैं जो हम अक्सर खुद से बोलते हैं। हर किसी को हर चीज नहीं आती और यह बात 100% सच है.

हम लोग कुछ नया इसलिए भी नहीं सीखना चाहते क्योंकि हमें लगता है कि कुछ सीखने की क्या जरूरत है. यह मेरा क्या ही काम आएगा और मैंने कुछ सीख भी दिया तो उससे क्या बदल जाएगा. कुछ नया सीखना खुद को busy रखने का एक बहुत आसान तरीका है. जिंदगी में खाली बैठा इंसान अक्सर अपनी परेशानियों के बारे में सोचते रहता है, इसलिए नए साल में खुद को थोड़ा बिजी रखें.

कुछ नया सीखे जैसे कि आप योगा सीख सकते हैं, कोई Musical Instrument बजाना सीख सकते हैं, कोई Foreign Language बोलना सीख सकते हैं, आप Meditation करना सीख सकते हैं. आपके अंदर कुछ कमी है तो उसे दूर करने के लिए आप कुछ अच्छा सीख सकते हैं. सीखी हुई चीज कभी बर्बाद नहीं जाती और वह कहीं ना कहीं हमारे काम आ ही जाती है इसलिए आने वाले साल में कुछ नया जरूर सीखें।

2- Negative Thinking वाले लोगों से खुद को दूर रखें।

कुछ लोगों की आदत होती है कि वह हर बात में कुछ ना कुछ Negative जवाब दे ही देते हैं. Negative सोच रखने वाले लोग हमारी Positive Approach को खराब कर देते हैं और हमें भी Negative सोचने पर मजबूर कर देते हैं. आपके आसपास भी ऐसे बहुत से लोग होंगे जो हर बात का टेढ़ा जवाब ही देते होंगे और आपके अच्छे खासे मूड का सत्यानाश कर देते होंगे. आने वाले साल में कोशिश करें कि नेगेटिव लोगों से जितनी दूरी हो बनाकर रखें.

नेगेटिव सोच हमें अंदर से हर चीज के बारे में डरा कर रखती है, इसलिए पॉजिटिव लोगों को साथ रहे. उन लोगों से जुड़े जो आपसे अच्छी बातें करते हैं और जिनकी सोच Negative कम और Positive ज्यादा हो. इसके अलावा रोजाना सुबह उठकर फोन में Murder, Rape, Death, Accident ऐसी नेगेटिव खबरें पढ़ने से भी बचें। आजकल News Channel और Newspaper वाले ऐसी खबरों को मसाला लगाकर कुछ ज्यादा ही Hype दे देते हैं.

दिन की शुरुआत से ही ऐसे चीजों पर Focus करना या इन्हें पढ़ना हमारे मन में भी एक Negative Thought ले आता है जो कि हमारे लिए सही नहीं है. कोशिश करें सुबह की शुरुआत Meditation, योगा और Morning Walk से करें और Devotional Songs सुने।

3- बुरी आदतों से खुद को दूर रखें (Avoid bad habits)

देखा जाए तो हर साल हम ऐसे Resolution तो बनाते ही हैं जो हमारी आदतों से जुड़े होते हैं। जैसे- नए साल से Drink नहीं करनी है, सिगरेट नहीं पीनी है, Junk Food नहीं खाना है, वगैरा-वगैरा. नए साल के शुरुवाती दिनों में तो हम खुद को इन चीजों से दूर रखते हैं लेकिन 10, 15 दिन बाद स्थिति फिर वही पुरानी वाली हो जाती है.

भले कोई इन चीजों को कितना ही Support क्यों ना करें लेकिन हम सभी जानते हैं कि यह सब आदतें बुरी होती हैं और हमारी सेहत के लिए हानिकारक होती हैं. बुरी आदतें 1 दिन में नहीं जाती और ना ही 1 महीने में। धीरे-धीरे ही इनसे पीछा छुड़ाया जा सकता है. नए साल में अगर आप भी अपनी किसी बुरी आदत से छुटकारा पाना चाहते हैं तो उसे एकदम से ना छोड़े क्योंकि ऐसा कर पाना हर किसी के बस की बात नहीं होती.

आप अचानक छोड़ तो सकते हैं लेकिन जब तलब (Craving) ज्यादा बढ़ जाएगी तो फिर आप खुद को Control नहीं कर पाएंगे. इसलिए अपनी बुरी आदत को धीरे-धीरे कम करें Starting में, हफ्ते में एक बार,फिर 15 दिन में एक बार, फिर 25 दिन में एक बार, फिर महीने में एक बार और फिर धीरे-धीरे उस चीज से आपको छुटकारा मिल जाएगा।

4- कोशिश करें एक बेहतर इंसान बनने की।

आज के समय में अच्छे लोगों को ढूंढ़ना ऐसा ही हो गया है जैसे आलादीन का चिराग ढूंढ़ना. और ऐसा इसलिए नहीं है की दुनिया में सब लोग बुरे हैं बल्कि परेशानी ये है की हम खुद अच्छे नहीं है, और हम जहाँ भी जाते हैं, हमे भी वैसे ही लोग मिलते हैं जैसे हम होते हैं. अब अगर वो अच्छे हैं तो मतलब आप भी अच्छे हैं और अगर वो बुरे हैं तो मतलब कहीं ना कहीं आप भी बुरे हैं।

कबीर दास का दोहा तो आपने सुना ही होगा , “बुरा जो देखन मैं चला, बुरा न मिलिया कोय। जो दिल खोजा आपना, मुझसे बुरा न कोय”. हम सभी में कुछ ना ऐसा होता ही है जो हमे बुरा बनाता है, जैसे हम किसी की मदद नहीं करना चाहते, लेकिन जब हम मुसीबत में होते हैं तो हम चाहते हैं की सब हमारी मदद करें। इसी तरह, किसी लम्बी लाइन में कोई व्यक्ति खड़ा है और वो बीमार है या उसे कोई और तकलीफ है,

तब भी हम उसे खुद से आगे नहीं बढ़ने देते और जब यही हमारे साथ होता है तो हम सोचते हैं काश कोई मुझे आगे बड़ा दे। ऐसी कई छोटी छोटी चीज़ें हैं जो हम किसी के अच्छे के लिए नहीं करते और यही चीज़ें हमे बुरी बनाती है। इसलिए आने वाले साल में दूसरों की मदद करने वाला व्यक्ति बने, अच्छी सोच वाला एक बेहतर इंसान बनें।

Leave a Comment