खुद पर शक मत करो – Hindi Motivational Story on Self Confidence

Self confidence या फिर आत्मविश्वास, एक ऐसी चीज है जिसके ना होने पर हमें अपने आप पर शक होने लगता है। हम खुद को किसी काबिल नही समझते। हम ये सोचने लगते हैं की इस दुनिया में हम किसी काम के नही हैं और हमसे कभी कुछ नहीं हो पाएगा।

आत्मविश्वास की कमी के कारण हम जल्दी हार मान लेते हैं। किसी नई चीज की शुरुवात करने से डरते हैं। लोगों से बात करने में डरते हैं। दूसरों को बेहतर और खुद को बेवकूफ समझने लगते हैं। जिंदगी में कुछ करने के लिए हम सभी के अंदर self confidence होना बहुत जरूरी है।

आज जो मोटिवेशनल स्टोरी मैं आपके साथ शेयर करने जा रहा हूं इसे पढ़कर आपका सेल्फ कॉन्फिडेंस बड़ेगा। इस Hindi Motivational Story on Self Confidence के जरिए आप समझेंगे की क्यों हर एक इंसान की अपनी एक वैल्यू है।

हर इंसान अपने आप में खास है और जब तक आप खुद को वैल्यू नही देंगे, खुद को खास नही समझेंगे तब तक आपका आत्म विश्वास नहीं बड़ पाएगा। इसलिए इस आत्मविश्वास को बड़ाने वाली मोटिवेशनल कहानी को एक बार जरूर पढ़ें और समझें।

self confidence motivational story in hindi, story on self confidence, hindi story on confidence,

खुद पर शक मत करो – Hindi Motivational Story on Self Confidence

ये कहानी है एक बड़े से जंगल की। उस जंगल में एक खूबसूरत सा तलाब था जिसमे बहुत सारे गुलाब के फूल थे। उस तालाब के चारों तरफ बहुत हरियाली थी। लोग वहां घूमने के लिए आते और उस तालाब में उगे उन गुलाब के फूलों और वहां की हरियाली की बहुत तारीफ करते थे।

उसी तालाब के किनारे एक ऐसा पौंधा था जिसमे बड़े बड़े पत्ते और बहुत सारे कांटे लगे हुवे थे। उसमें ना तो फूल आते, ना उसे कोई छू पाता और ना ही उसकी तारीफ करता। वो पौंधा अपने मन में यही सोचता की इस सुंदर से तालाब में एक वही है जो किसी लायक नही है। उसके होने या ना होने से कोई फर्क नहीं पड़ता।

जब भी लोग तालाब और उसमे लगे फूलों की तारीफ करते तो वो पौंधा खुद से उतनी ही नफरत करने लगता। एक दिन अचानक जंगल में बहुत तेज बारिश हुई जिसकी वजह से तालाब का पानी बहुत बड़ गया और उसमें लगे फूल, पौंधे बहने लगे।

बहते बहते वो पौंधा ऊपरवाले से बोला, “भगवान, मैं तो किसी काबिल हूं नही लेकिन आप इन फूलों की रक्षा करना, मैं इस तालाब से बाहर चला भी गया तो क्या फर्क पड़ेगा।”

वो पौंधा मन ही मन ऐसा सोच ही रहा था की तभी उसकी नज़र एक चींटी पर पड़ी। वो चींटी पानी के साथ साथ बहे जा रही थी। उस पौँधे ने चींटी से कहा, ‘तुम इस बहाव में ज्यादा देर बच नहीं पाओगे, तुम मेरे पत्तों में बैठ जाओ, मैं तुम्हें किनारे तक पहुंचा दूंगा।’

उस पोंधे की बात मानकर वो चींटी उसके पत्ते में चढ़ गई। उस चींटी को देखकर और बहुत सारी बहती हुई चींटियां उस पत्ते में आ गई। कुछ देर बहने के बाद वो पौंधा तालाब एक ऐसे किनारे पर जा कर रुक गया जहां पानी कम था और सारी चीटियां सूखी जमीन पर पहुंच गई।

उनमें से एक चींटी उस पौंधे के पास आकर बोली, ‘अगर आज आप नही होते तो हम सभी की जान चली जाती। हमारी जान बचाने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।’

चींटी की बात सुनकर, उस पौंधे को एहसास हुवा की उसकी वैल्यू क्या है और भगवान ने उसे कितना कुछ दिया है। वो पौंधा मन ही मन ही बहुत खुश हुवा और उसी किनारे पर रुक गया। कुछ समय बाद तालाब का पानी फिर से कम हो गया, वो पौंधा उसी जगह पर बढ़ता चला गया और उसके आस पास उसके जैसे और भी बहुत सारे पोंधे उग गए।

सीख जो हमें इस Self Confidence बढ़ाने वाली कहानी से मिलती है

जब हमारे अंदर सेल्फ कॉन्फिडेंस की कमी होती है तो हमें अपने अंदर की खूबियां नजर नहीं आती। हम ये भूल जाते हैं की इस दुनिया में हर किसी की अपनी एक वैल्यू है, हर किसी की अपनी काबिलियत है।

दूसरों की खूबियों को देखकर हम खुद में कमियां निकालते रहते हैं और फिर एक समय ऐसा आता है जब हमें अपने अंदर कमियां ही नजर आती है, जिससे हमारा सेल्फ कॉन्फिडेंस कम होता जाता है।

दोस्तों, सफलता पाने के लिए हम सभी के अंदर आत्मविश्वास का होना बहुत जरूरी है। अगर आपको लगता है की आप में सेल्फ कॉन्फिडेंस की कमी है तो उसे बढ़ाने के लिए आप सबसे पहले तो अपनी तुलना दूसरों के साथ करना बंद कर दीजिये। अपनी कमियां गिनने के बजाई ये देखें की आप में क्या खूबियां हैं।

दुनिया में ऐसा कोई इंसान नही है जिसको भगवान ने कोई खूबी ना दी हो। कोई बोलने में अच्छा होता है, कोई खेलने में अच्छा होता है, कोई डिसीजन मेकिंग में अच्छा होता है तो कोई पढ़ाई में अच्छा होता है।

हर किसी में कुछ ना कुछ ऐसा जरूर होता है जो उसके कॉन्फिडेंस को बढ़ाता है। हमेशा अपना फोकस उन चीज़ों पर रखें जो आपका कॉन्फिडेंस बढाती हैं. नेगेटिव बातों से खुद को हमेशा दूर रखें.

आई होप ये Motivational story on self confidence आपको पसंद आई हो। ऐसी ही और भी हिंदी मोटिवेशनल स्टोरीज पढ़ने के लिए इस ब्लॉग से जुड़े रहें।

Leave a Comment