46- वह जो सूरत पर सबकी हंसते हैं,
उनको तोहफे में एक आईना दीजिए.47- सच को तमीज ही नही बात करने की,
–Gulzar
झूठ को देखो कितना मीठा बोलता है.

–गुलजार शायरी motivational–
48- बहुत गजब का नजारा है, इस अजब सी दुनिया का,
लोग बहुत कुछ बटोरने में लगे हैं, खाली हाथ जाने के लिए।
49- याददाश्त का कमजोर होना भी कोई बुरी बात नहीं जनाब,
बहुत बेचैन रहते हैं वह लोग जिन्हें हर बात याद रहती है।
50- मुझे गिरते हुए पत्तों ने यह समझाया है,
बोझ बन जाओगे तो अपने भी गिरा देते हैं।
51- किसी की तलाश में ना निकलो,
लोग खोते नहीं, बस बदल जाते है.
52- तुम शोर करते हो, सुर्खियों में आने के लिए;
हमारी तो खामोशियां अखबार बनी हुई है।
53- अपनों को ही गिरा दिया करते हैं कुछ लोग,
बस खुद को, गैरों की नजरों में उठाने के लिए।

54- अजीब दस्तूर है जमाने का,
अच्छी यादें पेन ड्राइव में
और बुरी यादें दिल में रखते है.55- सोचा था घर बना कर बैठूंगा सुकून से,
–Gulzar
पर घर की जरूरतों ने मुसाफिर बना दिया।
56- गरीबों की ख्वाहिश है, की खुदा मौत आ जाए;
क्या पता कब कफन महंगा हो जाए.57- मुस्कुराना सीखना पड़ता है,
–Gulzar
रोना तो लोग सिखा देते है।
58- साथ साथ घूमते है, हम दोनों रात भर,
लोग मुझे आवारा उसको चांद कहते है।
59- यूं तो जिंदगी तेरे सफर से शिकायत बहुत थी;
मगर दर्द जब दर्ज कराने पहुंचे तो वहां कतारें बहुत थी।

–gulzar shayari in hindi 2 lines–
60- कांटो का भी एहसान अदा कीजिए हुजूर,
कई बार फूलों की लाज बचाई होगी.61- शायरों से ताल्लुक रखो तबीयत ठीक रहेगी,
–Gulzar
हम वह हकीम हैं, जो अल्फाज से इलाज करते है।
62- खामोशी से भी नेक काम होते हैं,
मैंने देखा है, पेड़ों को छांव देते हुए।
63- Bekaar Jaaya Kiya वक्त किताबों में,
सारे सबक तो कमबख्त Thokaron Se Hi Seekhen Hain.

64- मुद्दा यह नही कि दाल महंगी है साहब,
दर्द यह है कि किसी की भी गल नही रही।65- मुझे महंगे तोहफे पसंद नहीं है,
अगली बार आओ तो वक्त लेते आना।66- बहुत मुश्किल से करता हूं तेरी यादों का कारोबार,
–Gulzar
मुनाफा कम है, पर गुजारा हो ही जाता है.
- Also Read:-
- 10 Best Success Motivational Shayari
- 9 Gautam Buddha Quotes on Anger
- 25+ प्रेरणा से भरपूर Motivational Status