Latest Gulzar Motivational Shayari | गुलज़ार के बारे में – सम्पूर्ण सिंह कालरा जो की गुलज़ार के नाम के से प्रसिद्ध हैं। गुलज़ार का जन्म 18 August, 1936 को पंजाब के झेलम जिले के दीना नामक गाँव में हुवा था। जो की अब पाकिस्तान का हिस्सा है। गुलज़ार लेखक होने के साथ साथ निर्देशक, गीतकार, निर्माता और कवी भी हैं। गुलज़ार ने हिंदी फिल्मों के लिए कई गाने भी लिखें हैं।
गुलज़ार ने कवी के रूप में अपनी बहुत सी कवितायें और शायरियां लिखी हैं। गुलज़ार की शायरियां बहुत ही शालीन और काफी गहरी होती हैं। Gulzar Ki Shayariyan पढ़ने के बाद आपको ऐसा लगेगा मानो गुलज़ार साहब ने शब्दों के जरिये आपकी दिल की बात कह दी हैं। गुलज़ार ने अपने जीवन में बहुत सी बेहतरीन शायरियां लिखी हैं। गुलज़ार की हर शायरी आम जीवन और आम जिंदगी से जुड़ी होती हैं।
इस best gulzar motivational shayari पोस्ट के जरिये हम आपके साथ गुलज़ार की कुछ बहुत ही अच्छी प्रेरणादायक शायरियां शेयर करेंगे। ये गुलजार की मोटिवेशनल शायरियां बहुत ही सिंपल हैं लेकिन इनके मतलब बहुत ही गहरे हैं। इन्हें आप खुले दिमाग से नहीं समझ पाएंगे, इन्हें समझने के लिए आपको शब्दों की गहराई में जाना होगा।
गुलज़ार बेस्ट शायरी आपको अंदर से एक ऐसा एहसास देंगी जो शायद ही आपको किसी और की शायरियां पढ़ने से मिले। गुलज़ार के शब्दों की जितनी तारीफ़ की जाए उतनी कम है। एक बार गुलज़ार प्रेरणादायक शायरियां जरूर पढ़ें।
Guljar motivational shayari for life | गुलज़ार मोटिवेशनल शायरी
1- बड़े महंगे Kirdaar Hain, जिंदगी के साहब;
–Gulzar
Samay-Samay Par Sab के भाव बढ़ जाते हैं।

2- ऐसे जियो कि अपने मां-बाप को पसंद आ सको,
–Guljar
दुनिया की पसंद तो पल भर में बदल जाती है।
3- झूठी शान के Parinde Hi फड़फड़ाते हैं,
–Gulzar
Varna बाज़ की उड़ान Me Kabhi Awaaj नही होती।
4- हर किसी के पास अपने-अपने मायने हैं;
–Gulzar
खुद को छोड़, सिर्फ दूसरों के लिए ही आईने हैं।
5- पलट Kar Jawaab Dena बेशक गलत बात है,
–Gulzar
लेकिन सुनते Raho To Log Bolne Ki हद भूल जाते हैं।
6- यहां हर कोई रखता है, खबर गैरों के गुनाहों की;
–Guljar
अजीब फितरत है, कोई आईना नही देखता.

7- वहम से भी खत्म Ho Jaate Hain Rishte,
–Gulzar
कसूर हर बार गलतियों Ka Nahi Hota.
8- खुद की कीमत रखिए उतनी ही, जितनी अदा कर सकें;
–Gulzar
अगर अनमोल हो गए तो तन्हा रह जाओगे।
9- हजारों उलझनें राहों में और कोशिश बेहिसाब,
–Gulzar
Isi Ka Naam Hai Jindagi..चलते रहिए जनाब।
10- अजीब से लोग बसते हैं शहर में मेरे;
–Gulzar
कांच की मरम्मत करते हैं, पत्थर के औजारों से।
11- पेड़ काटने आए हैं, कुछ लोग मेरे गांव में,
–Gulzar
धूप बहुत तेज है, कह कर बैठ गए उसी की छांव में।
12- जिंदगी में एक बात तो तय है,
–Gulzar
की तय कुछ भी नही है।

13- रस्सी जैसी जिंदगी, तनी-तनी से हालात;
–Gulzar
एक सिरे पर ख्वाहिशें, दूजे पर औकात।
14- रोए बगैर तो प्याज भी नही कटता¸
–Gulzar
यह तो जिंदगी है जनाब, ऐसे कैसे कट जाएगी।
15- मेरे किरदार को मेरे आज से ना जान,
–Gulzar
मैं जब पौंधा था तब भी बरगद था।
16- आईना जब भी उठाया करो,
–Gulzar
पहले देखा करो, फिर दिखाया करो।

17- मजबूत होने में मजा ही तब है,
–Gulzar
जब सारी दुनिया कमजोर करने पर तुली हो।
18- Jaroori Nahi Ki जिसमें सांसे ना हों बस वहीं मुर्दा है,
–Gulzar
जिस में इंसानियत Nahi Vo Kaun Sa जिंदा है।
19- हर जगह इत्र ही नही महका करते,
कभी-कभी शख्सियत भी खुशबू दे जाती है।20- ठुकरा दो अगर दे कोई जिल्लत से समंदर¸
–Gulzar
इज्जत से जो मिल जाए वह कतरा ही बहुत है।
21- घुटन क्या चीज़ है ये पूछिए उस बच्चे से…
–Gulzar
जो काम करता है ‘रोटी’ के लिए, खिलौनों की दुकान पर.

22- थोड़ा सा रफ्फू करके देखिये ना…फिर से नयी सी लगेगी
ज़िन्दगी ही तो है.23- उलझने भी मीठी हो सकती हैं,
–Gulzar
जलेबी इस बात की ज़िंदा मिसाल है.
24- मुख़्तसर सा गुरूर भी ज़रूरी होता है जीने के लिए;
–Gulzar
ज़्यादा झुक के मिले तो दुनिया पीठ को पायदान बना लेती है.
25- कुछ अलग करना हो तो भीड़ से हट के चलिए,
–Gulzar
भीड़ साहस तो देती हैं मगर पहचान छिन लेती है.

26- घर में अपनों से उतना ही रूठो
–Gulzar
की आपकी बात और दूसरों की इज्जत,
दोनों बरक़रार रह सके.
27- हो के मायूस Naa Yun Shaam से ढलते रहिये,
–Gulzar
ज़िन्दगी भोर Hain Sooraj Sa निकलते रहिये,
Ek Hi Paanv Par ठहरोगे तो थक जाओगे,
धीरे-धीरे ही सही राह Par Chalte Rahiye.
–gulzar ki motivational shayari–
28- थोड़ी थोड़ी बातें दोस्तों से भी करते रहिए,
जाले लग जाते हैं, अक्सर बंद मकानों में।29- अपने ही घर में मेहमान बन कर आना जाना हुआ¸
–Gulzar
जब से शहर में शुरू कमाना हुआ।
30- जिस दर्द से हम गुजरे हैं,
–Gulzar
तुम गुजरते तो गुजर ही जाते.
31- मेरी बहादुरी के किस्से मशहूर थे शहर में,
तुझे खो देने के डर ने मुझे कायर बना दिया.

32- कौन कहता है, हम झूठ नही बोलते;
जनाब दिल का हाल पूछ कर तो देखिए.33- फितरत तो कुछ यूं है इंसान की;
–Gulzar
बारिश खत्म हो जाए तो छतरी बोझ लगती है.
34- जख्म वही है, जो छुपा लिया जाए;
जो बता दिया जाए , उसे तमाशा कहते हैं.35-खुली किताब के पन्ने उलटते रहते हैं।
–Gulzar
हवा चले न चले दिन पलटते रहते हैं।
36- तुझसे कोई शिकवा शिकायत नही है;
जिंदगी, जो दिया है तूने वो भी बहुतों को नसीब नहीं होता।

37- बहुत छाले है,उसके पैरों में,
कमबख्त उसूलों पर चला होगा।38- नाराज हमेशा खुशियां ही होती हैं,
–Gulzar
गमों के कभी इतने नखरे नही होते।
Best Gulzar Quotes text | guljar best shayari
39- इंसान की चाहत है, कि उड़ने को पर मिले;
और परिंदे सोचते है, कि रहने को घर मिले.40- जिन्हें वाकई बात करना आता है,
वो लोग अक्सर खामोश रहते हैं।
41- किसने चलाया यह तोहफे देने लेने का रिवाज,
गरीब आदमी मिलने जुलने से भी डरने लगा है।

42- खुद से भी खुलकर नही मिलते हम,
आप क्या खाक जानते हो हमें।43- बड़े शहरों की लाइफ को फास्ट कहने वालों को,
–Gulzar
मैने उनकी जिंदगी को अक्सर ट्रैफिक में रेंगते हुवे देखा है।
- Also Read:-
- 55+ सर्वश्रेष्ठ प्रेरणादायक सुविचार हिंदी में
- 30+ गौतम बुद्ध के अनमोल वचन
- Study Motivational Shayari For Students
44-अब किसको दें अच्छा बनने का मशवरा,
जब शराफत में हमें ही कुछ ना मिला।45- बिना मोबाइल खाली हाथ नजर आ जाए कोई तो,
–Gulzar
खामखा ही हाथ मिलाने को जी करता है.