गुलज़ार साहब की शायरियां भला किसने नहीं पड़ी। उनकी शायरियों को जितना बार पड़ा जाए उतना कम है। गुलज़ार की बेहतरीन शायरियों में से आज हम आपके कुछ गुलज़ार की लव शायरी लेकर आये हैं। gulzar mohabbat shayari सिर्फ टूटे दिल वाले आशिकों के लिए ही नहीं हैं बल्कि उन लोगों के लिए भी जो वो किसी से एक तरफ़ा प्यार करते हैं।
आज की इन Love shayari by gulzar के जरिये हम आपको प्यार से जुड़ी प्रेरणा भी देना चाहते हैं। गुलज़ार की शायरी को दिल से पड़ें और उनमे छिपे गहरे मतलब को जरूर समझें। जिससे आपको शायरिओं से मोटिवेशन भी मिल सके।

30+ All Time Best Gulzar love motivational shayari
01- अगर निभाने की चाहत दोनों तरफ से हो,
तो कोई भी रिश्ता कभी खत्म नही होता।
02-दिल की बात साफ-साफ कह देनी चाहिए,
क्योंकि बता देने से फैसले होते हैं, और ना बताने से फासले।03- मौत का कुछ पता नही इसलिए बात कर लिया करो,
क्या पता फिर याद करो और हम ना हो।
04- लोग तलाशते हैं, कि कोई फिक्र मंद हो;
वरना कौन ठीक होता है, हाल पूछने से।05- मत कर हिसाब मेरे प्यार का,
कहीं ऐसा ना हो कि बाद में तू ही कर्जदार निकले।
06- मोहब्बत दो लोगों के बीच का नशा है,
जिसे पहले होश आ जाए वह बेवफा है।
07- भीड़ सी हो गई थी, उसके दिल में;
हुआ कुछ यूं कि फिर मैं निकल आया।08- जिंदगी की राह तब आसान हो जाती है,
जब परखने वाला नही, समझने वाला हमसफर हो।
09- हजारों चेहरों में एक तुम दिल को अच्छे लगे,
वरना ना चाहत की कमी थी, ना चाहने वालों की।
10- तेरी तो फितरत थी सबसे मोहब्बत करने की,
हमने बेवजह ही खुद को खुशनसीब समझा।
- Also Read- 60+ Latest Gulzar Motivational Shayari
- Also Read- 40+ संदीप माहेश्वरी के प्रेरणादायक विचार
Gulzar Love Shayari with text
11- नादान है, वह उसे समझाएं कोई,
बात ना करने से मोहब्बत कम नही होती।
12- नाराज तो नही थे तेरे जाने से मगर,
हैरान थे कि तुमने मुड़कर भी नहीं देखा।
13- दिल की उम्मीद का हौंसला तो देखो;
इंतजार उसका है, जिसको एहसास तक नही।14- मोहब्बत और मौत की पसंद तो देखो,
एक को दिल चाहिए और दूसरे को धड़कन।
15 -टूटे हुए ख्वाब, और रूठे हुए अपने; बहुत तकलीफ देते हैं।
16- जो शिकायत नही करते दर्द उनको भी होता है।
17- वो मोहब्बत भी तुम्हारी थी वो नफ़रत भी तुम्हारी थी।
हम अपनी वफ़ा का इंसाफ किससे मांगते,
वो शहर भी तुम्हारा था, वो अदालत भी तुम्हारी थी।
18- तेरे जाने से तो कुछ बदला नहीं,
रात भी आयी और चाँद भी था, मगर नींद नहीं।19- दिल के रिश्ते हमेशा किस्मत से ही बनते हैं,
वरना मुलाकात तो रोज हजारों से होती है।
20- कुछ ऐसे हो गए है, इस दौर के रिश्ते,
आवाज अगर तुम ना दो तो बोलते वो भी नहीं।
- Also Read- 30+ गौतम बुद्ध के अनमोल वचन
- Also Read- 55+ सर्वश्रेष्ठ प्रेरणादायक सुविचार हिंदी में
love motivation shayari by gulzar
21- चुप हूं तो पत्थर ना समझना मुझे;
दिल पर असर हुआ है, किसी अपने की बात का।
22- एक पुराना मौसम लौटा याद भरी पुरवाई भी,
ऐसा तो कम ही होता है, वह भी हो तन्हाई भी।
23- फासला बढ़ा लिया तुमने, मैंने दीवार पक्की कर ली;
जरा सी गलतफहमी ने देखो कितनी तरक्की कर ली।
24- पनाह मिल जाए रूह को जिसका हाथ छूकर,
उसी हथेली पर घर बना लो।
25- वह कभी डरा ही नही मुझे खोने से,
वह क्या अफसोस करेगा मेरे ना होने से।26- जब गिला शिकवा अपनों से ही हो तो, खामोशी ही भली;
अब हर बात पर जंग हो, ये जरूरी तो नही।
27- वह मिला ऐसे जैसे कभी जाएगा ही नहीं,
गया ऐसे जैसे कभी मिला ही नहीं।28- बड़े बेताब थे वो मोहब्बत करने को हमसे,
जब मैंने भी कर ली तो उन्होंने शौक बदल दिया।
29- अब गिला क्या करना उसकी बेरुखी का,
दिल ही तो था, भर गया होगा।30- नींद आ जाए तो सो भी जाया करो,
यू रातों में जागने से, मोहब्बत लौटा नहीं करती।
31- कैसे कह दूं¸ बदले में कुछ नही मिला,
सबक कोई छोटी चीज तो नही है।32- उसका वादा भी अजीब था, कि जिंदगी भर साथ निभाएंगे,
मैंने भी यह नही पूछा, मोहब्बत के साथ या यादों के साथ।
33- दिल अब पहले सा मासूम नही रहा,
पत्थर तो नही बना मगर अब मोम भी नही रहा।
आपको गुलज़ार साहब की लव मोटिवेशनल शायरियां कैसी लगी कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे ही और भी प्रेरणादायक विचार पढ़ने के लिए इस ब्लॉग को फॉलो जरूर करें।