55+ जिंदगी को बेहतर बनाने वाले अनमोल वचन हिंदी में | Best Anmol Vachan In Hindi

Anmol Vachan In Hindi यानी कि ऐसी बातें जिनका मतलब बहुत गहरा होता है और जो बातें आपको जिंदगी के बहुत सारे अच्छे और अर्थ पूर्ण मतलब समझाती हैं। अच्छी बातें पढ़ने से हमारा चरित्र अच्छा होता है और हमारी सोच अच्छी होती है।

जो इंसान जिस तरह की बातें पड़ता है, जिस तरह की जानकारी लेता है उसका चरित्र भी वैसा ही हो जाता है। अनमोल वचन या अनमोल वचन सुविचार पढ़ने से आपके अंदर अच्छी बातों का संग्रह होता है और आपकी जिंदगी और सोच अच्छी होती है।

जितनी आपकी सोच अच्छी होगी उतना ही आप समाज को अच्छे तरीके से देखेंगे। अनमोल वचन हिंदी या प्रेरणादायक सुविचार पढ़ने से आपका मन साफ होता है और आप दुनिया को बेहतर तरीके से समझ पाते हैं और जान पाते हैं कि किस तरह और किस लिए हमारे लिए क्या चीजें जरूरी हैं।

आज के इस अनमोल वचन की पोस्ट में हम आपके लिए ऐसे ही 55 से ज्यादा अनमोल सुविचार लेकर आए हैं जो आपको बेहतर ज्ञान देंगे और आपको एक बेहतर इंसान बनने में मदद करेंगे।

अच्छी बातें पढ़ने और जानने से कभी किसी का बुरा नहीं होता। इन बातों को पढ़ने से भी आप कुछ ना कुछ अच्छा ही सीखेंगे और समझेंगे कि हां जिंदगी कैसी होती है और कैसी होनी चाहिए या फिर हमें सच में कैसा होना चाहिए। इन Best Anmol Vachan in Hindi को ध्यान से पढ़ें और समझें और साथ ही उन लोगों के साथ शेयर करें जिन्हें इनकी जरूरत है।

जिंदगी के ऊपर अनमोल वचन (Anmol Vachan In Hindi For Life)

1- अनुमान गलत हो सकता है पर अनुभव कभी गलत नहीं होता,
क्योंकि अनुमान हमारे मन की कल्पना होती है;
और अनुभव हमारे जीवन की सीख।

anmol vachan, anmol vachan suvichar, anmol vachan in hindi image,

2- कुछ पाने के लिए कुछ खोना भी पढ़ता है
इसलिए खोने की हिम्मत रखो और पाने की खुशी।

3- एक बहुत अच्छी बात, “आप का खुश रहना ही
आप का बुरा चाहने वालों के लिए सबसे बड़ी सजा है।”

4- किसी ने पूछा, “कोई अपना छोड़कर चला जाए तो क्या करोगे?”
किसी ने बड़ा ही खूबसूरत जवाब दिया,
“अपना कभी छोड़कर नहीं जाता और जो छोड़कर
चला जाता है वो कभी अपना नहीं होता।”

5- सम्मान कभी छीन कर नही पाया जाता बल्कि उसे
अच्छे स्वभाव और अच्छे कर्मों द्वारा कमाया जाता है।

anmol vachan, anmol vachan suvichar, anmol vachan in hindi image,

6- जब तक हम ये समझ पाते हैं कि ज़िन्दगी सच में क्या है,
तब तक वो आधी निकल चुकी होती है।

7- जब लोगों की कड़वी बातें भी आपको मीठी लगने लगें और दुख के
बाद भी आप मुस्कुराना सीख लें, तो समझ लेना आपको जीवन जीना आ गया।

8- कड़वा सच, “लोग आपके बारे में अच्छा सुनने पर
शक करते हैं; और बुरा सुनने पर तुरंत यकीन कर लेते हैं।

anmol vachan, anmol vachan suvichar, anmol vachan in hindi image,

9- कुंए में डाली गई बाल्टी भी तभी भरती है जब वो थोड़ा
झुकती है, जिंदगी का नियम भी यही है; जो झुकता है वही पाता है।

10- तकदीर और फ़कीर, इन दोनो का कोई पता नहीं,
कब क्या ले जाएं, और कब क्या दे जाएं।

11- एक अच्छा इंसान अपनी मीठी जुबान से जाना जाता है,
वरना अच्छी बातें तो किताबों पर भी लिखी होती हैं।

12- इस संसार में हर कोई किसी ना किसी मतलब से ही आपका साथ देता है,
जो लोग अपने होने का सबसे ज्यादा हक जताते हैं, अक्सर वही लोग सबसे पहले धोखा देते हैं।

anmol vachan, anmol vachan suvichar, anmol vachan in hindi image,

13- दुनिया की हर तकलीफ आपकी हिम्मत के आगे घुटने टेक देती है।

14- खाने में कोई ज़हर घोल दे तो, एक बार को उसका इलाज संभव है;
लेकिन ‘कान’ में अगर कोई ज़हर घोल दे, तो उसका कोई इलाज नहीं है।

15- अपने अच्छे दिनों में कभी भी उन लोगों को ना भूलें,
जिन्होंने बुरे दिनों में आपका साथ दिया था।

anmol vachan, anmol vachan suvichar, anmol vachan in hindi image,

16- जो लोग आपसे दूर होना चाहते हैं,
वो लोग सारा दोष हालातों पर डाल देते हैं।

17- धीरे ही सही मगर हमेशा बढ़ते रहो क्योंकि एक
समय के बाद रुका हुआ पानी भी सड़ने लग जाता है।

18- दूसरों में अक्सर कमियां निकालते हैं हम लोग,
लेकिन मजाल है कभी आईने में देखकर खुद के बारे में नही सोचते।

19- उधार हमेशा सोच समझ कर दीजिए क्योंकि
बाद में अपने ही पैसे भिखारियों की तरह मांगने पड़ते हैं।

anmol vachan, anmol vachan suvichar, anmol vachan in hindi image,

20- भगवान पर भरोसा रखने वालों का बुरा समय भी अच्छे से निकल जाता है।

Leave a Comment