‘BB Ki Vines’ Fame Bhuwan Bam Success Story in Hindi | भुवन बाम की कहानी

भुवन बाम, यूट्यूब की दुनिया का एक ऐसा नाम है जिसने अपनी vines के जरिए हर किसी को हंसने पर मजबूर किया है। यूट्यूब में विडियोज देखने वाले ऐसे बहुत ही कम लोग होंगे जो भुवन बाम को ना जानते हों। उनकी कॉमेडी विडियोज तो आपने देखी ही होंगी लेकिन क्या आप उनकी इस अपार सफलता की कहानी के बारे में भी जानते हैं?

आज की इस पोस्ट के जरिए हम आपको Bhuwan Bam Success Story in Hindi के बारे में बताएंगे। भुवन बाम आज जीवन में सफलता के जिस भी मुकाम पर हैं उसके पीछे उनकी कड़ी मेहनत छुपी हुई है। इस भुवन बाम सफलता की कहानी के जरिए आप जानेंगे की उन्होंने अपनी journey की शुरुवात कैसे करी और कैसे वो भारत के एक सबसे सफल YouTuber बने।

bb ki vines bhuwan bam success story, bhuwan bam success story in hindi,

‘BB Ki Vines’ Fame Bhuwan Bam Success Story

भुवन बाम एक भारतीय comedian, writer, singer, actor, songwriter, और YouTube personality हैं। वह यूट्यूब पर BB Ki Vines नाम के अपने कॉमेडी चैनल के लिए जाने जाते हैं।

भुवन बाम का शुरुवाती जीवन (Early life story of Bhuwan Bam)

भुवन बाम का जन्म 22 जनवरी 1994 को वडोदरा, गुजरात (भारत) की एक मराठी हिंदू फैमिली में हुआ था। उनका असली नाम Bhuvan Avnindra Shankar Bam है। उनके जन्म के बाद उनका परिवार दिल्ली शिफ्ट हो गया।

Bhuwan Bam Parents Name

भुवन बाम के पिता का नाम Avnindra Bam और माता का नाम Padma Bam था। उनके पिता एक Businessman थे, और उनकी माता एक housewife थीं। साल 2021 में, Covid-19 के दौरान उनके माता पिता का देहांत हो गया।

भुवन बाम की शिक्षा (Bhuwan Bam Education)

भुवन बाम ने अपनी प्राथमिक शिक्षा दिल्ली के ग्रीन फील्ड्स स्कूल से करी। इसके बाद उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय के शहीद भगत सिंह कॉलेज से History विषय में स्नातक की पढ़ाई की और साल 2016 में उन्होंने bachelor’s degree हासिल करी।

Bhuwan Bam Career and Success Story

आज हम भुवन बाम को उनकी कॉमेडी विडियोज की वजह से जानते हैं लेकिन वो हमेशा से एक म्यूजिशियन बनना चाहते थे। उन्होंने अपने कैरियर की शुरुवात भी एक म्यूजिशियन के रूप में ही करी। उन्होंने छोटी उम्र से ही classical singing सीखना शुरू कर दिया था। शुरुआत में उन्होंने दिल्ली के अलग अलग restaurants, bars और cafe में गाने भी गाए।

जिसके लिए उन्हें हर दिन करीब 150 से 200 रुपए मिलते थे और वो महीने में सिर्फ 4-5 हजार रुपए ही कमा पाते। उनके माता पिता को ये सब ज्यादा पसंद नही था वो चाहते थे की भुवन पहले अपनी कॉलेज की पढ़ाई पूरी कर ले। अपनी कॉलेज की पढ़ाई के दौरान ही साल 2015 में भुवन बाम ने अपना यूट्यूब चैनल, बीबी की वाइन्स शुरू किया।

YouTube channel शुरू करने से पहले उन्होंने एक पैरोडी वीडियो बनाकर फेसबुक पर डाली। यह वीडियो कश्मीर के वायरल वीडियो की पैरोडी वीडियो थी जिसमे एक न्यूज रिपोर्टर, बाढ़ में अपना घर और परिवार खो चुकी एक महिला से बेतुके सवाल पूछ रहा था। भुवन का यह वीडियो पाकिस्तान में बहुत वायरल हो गया। इसके बाद भुवन बाम ने यूट्यूब में BB Ki Vines नाम से अपना खुद का चैनल बनाया।

अपने यूनिक कॉमेडी स्टाइल और कॉमेडी वीडियो के जरिए वो इंडिया में तेजी से लोकप्रिय होने लगे। अपनी वीडियो में वो अक्सर अलग-अलग किरदार निभाते हुए नजर आते हैं, जिनमें टीटू मामा, बब्लू भैया और बंछोड़ दास जैसे उनके लोकप्रिय किरदार शामिल हैं।

भुवन बाम की कॉमेडी videos 2 से 15 तक लंबी होती हैं और आज भी वो अपनी सारी विडियोज फोन के फ्रंट कैमरा से ही रिकॉर्ड करते हैं। Vines के अलावा उन्होंने अपने लिखे हुवे कई गाने भी रिलीज किए हैं। साल 2016 में उन्होंने ‘तेरी मेरी कहानी’ गाना रिलीज किया और इसके बाद उन्होंने “संग हूं तेरे”, “सफर” और “राहगुजार” जैसे बेहतरीन गाने रिलीज किए।

भुवन बाम कई फिल्मों और टेलीविजन शो में भी नजर आ चुके हैं। साल 2021 में उन्होंने खुद की एक शॉर्ट फिल्म ‘Dhindhora’ रिलीज करी, जो की यूट्यूब में काफी सफल रही। वह वेब सीरीज ‘ताजा खबर’ और ‘रफ्ता रफ्ता’ में भी नजर आ चुके हैं।

आज भुवन बाम भारत के सबसे सफल कंटेंट क्रिएटर्स में से एक हैं। उनके यूट्यूब चैनल में करीब 26.3 million subscribers हैं और उनकी विडियोज को अब तक 4.7 billion बार देखा जा चुका है।

भुवन बाम अवॉर्ड्स (Awards and recognition)

अपने अब तक के कैरियर में भुवन बाम कई सारे अवॉर्ड्स और सम्मान जीत चुके हैं।

  • साल 2016 में उन्होंने The WebTVAsia Awards for the Most Popular Channel on YouTube Award जीता।
  • साल 2016 में ही उन्हें The Hindustan Times Game Changer Awards से सम्मानित किया गया।
  • साल 2018 में उन्होंने Plus Minus Film के लिए Filmfare Award for Best Short Film जीता।
  • साल 2023 में उन्होंने Bollywood Hungama Style Icons Awards for Most stylish digital entertainer (male) भी जीता।

भुवन बाम की कमाई (Bhuwan Bam Net Wort in Hindi)

भुवन बाम की कमाई के बारे में सही जानकारी दे पाना बहुत मुश्किल है लेकिन रिपोर्ट्स के अनुसार उनकी कुल net worth करीब 100 करोड़ रुपयों से ऊपर है। बाम यूट्यूब चैनल के अलावा Brand Sponsorships, Live performances, acting, music और merchandise से बहुत पैसा कमाते हैं।

सीख जो हमे भुवन बाम की जीवन कहानी से मिलती है –

1- अपना passion follow करो – दोस्तों भुवन बाम का कॉमेडी और संगीत के प्रति passion ही उनकी सफलता की प्रेरणा शक्ति थी. अगर music के प्रति या फिर comedy के प्रति उनका लगाव ना होता तो आज वो एक सफल youtuber नहीं बन पाते. जीवन में सफल होने के लिए हम सभी को किसी ना किसी field के लिए passionate होना बहुत जरूरी है.

2- अपनी Audience को समझो- भुवन बाम बहुत जल्दी ही ये बात समझ गए थे की उन्हें किस तरह की audience के लिए comedy videos बनानी हैं. उन्होंने अपनी videos शुरू से ही यंग जेनेरशन को mind में रख कर बनाई और उन्होंने उनकी feelings को समझा और ऐसा content बनाया जो उनके रोजमर्रा के अनुभवों और चुनौतियों को दर्शाता है। अपने दर्शकों के साथ यह जुड़ाव उनकी सफलता और लोकप्रियता के निर्माण में महत्वपूर्ण बना।

3- लगातार चीज़ों को बेहतर करते रहो- समय के साथ भुवन बाम अपनी videos को बदलते रहे और नए नए character लाते रहे. अपनी videos की quality और characters की qualities को उन्होंने बेहतर किया. उन्होंने लगातार बेहतर content दिया और अपनी quality को दिन पर दिन बेहतर करते गए जिससे audience उनसे जुड़ी रही और उनका channel जल्दी grow करने लगा.

4- चुनौतियों से लड़ना सीखो- अपने करियर की शुरुवात में भुवन को भी कई सारी चुनौतियों और असफलताओं का सामना करना पड़ा, लोग उनकी videos में negative comments करते थे और उनके content की बहुत आलोचनाएं भी हुई. लेकिन इन सब के बावजूद वो डटे रहे और इन सब पर ध्यान ना देते हुवे उन्होंने खुद पर ध्यान दिया, वो नया content बनाते रहे, अपनी गलतियों को सुधारते रहे और उन्होंने अपनी कला को निखारना जारी रखा.

FAQs

1- Bhuwan Bam age?

Ans- 29 Years (2023)

2- Bhuwan Bam girlfriend name?

Ans- Arpita Bhattacharya (अर्पिता भट्टाचार्य)

3- Bhuwan Bam Net worth in India Rupees?

Ans- Around 120 Crore.

Leave a Comment