ए आर रहमान सफलता की कहानी | A R Rahman Biography in Hindi

A R Rahman Biography- ए.आर.रहमान यानि की अल्लाह रक्खा रहमान, एक प्रसिद्ध भारीतय म्यूजिक कंपोजर व सिंगर हैं। उन्होंने हिंदी भाषाओं के अलावा कई अन्य भाषाओं में भी संगीत दिया है। ए.आर.रहमान गोल्डन ग्लोब अवार्ड से सम्मानित होने वाले पहले भारतीय भी हैं और एक ही रात में 2 ऑस्कर जीतने वाले पहले भारतीय हैं।

इनके अवार्ड्स की सूची में संगीत का सबसे बड़ा सम्मान ग्रैमी अवार्ड भी शामिल है। लेकिन उनकी इस सफलता में कई ऐसे राज़ हैं जो हम आपको बताने जा रहे है कि उन्होंने अपना बचपन कैसे गरीबी में गुजारा। मुसीबतों से लड़कर वे इंडिया ही नहीं बल्कि विदेशों में भी अपनी पहचान बनाने वाले संगीतकार बने।

a r rahman success story in hindi, a r rahman life story hindi, a r rahman biography in hindi,

आज की इस ए आर रहमान जीवन कहानी (A R Rahman Biography) से आपको उनके जीवन के संघर्ष और सफलता की जानकारी मिलेगी।

A.R. Rahman Short Information: Real Name, Age, Children and Wife

NameA.R. Rahman
Full NameAllah Rakha Rahman
DOB6 January 1967
Age56 (As of 2023)
Father NameR. K. Shekhar
Mother NameKareema Rahman
Siblings3, A.R. Reihana (Elder sister), Fathima Shekhar (Sister), Ishrath Qadri (Sister)
Marriage Date12 March 1995
Wife NameSaira Banu
Children3
Children NameKhatija Rahman, Rahima Rahman, A.R. Ameen
Height1.65 m (165 cm)
WeightApprox. 70 kgs
Net Worth590 Crore

ए.आर.रहमान का शुरुवाती जीवन (A R Rahman Biography in Hindi)

रहमान का जन्म ए.एस. दिलीप कुमार के रूप में 6 जनवरी 1967 को मद्रास (अब चेन्नई), तमिलनाडु (भारत) में हुआ था। उनके पिता आर.के.शेखर मलयालम और तमिल फिल्मों के लिए संगीत कंपोज़ करते थे। पिता के म्यूजिक इंडस्ट्री से जुड़े होने के कारण बचपन से ही ए.आर.रहमान का मन संगीत की ओर बढ़ने लगा।

चार साल की उम्र से ही उन्होंने पियानो सीखना शुरू कर दिया था और छोटी उम्र में ही वो हारमोनिका, गिटार और मैंडोलिन जैसे अन्य वाद्ययंत्र भी बजाना सीख चुके थे। कभी-कभी वे अपने पिता के लिए की-बोर्ड भी बजाते थे। उनकी माता का नाम करीमा रहमान था। साल 1989 तक ए.आर.रहमान का नाम ए.एस.दिलीप कुमार था लेकिन कुछ कारणों की वजह से 1989 में उन्होंने और उनके परिवार ने मुस्लिम धर्म अपना लिया।

इसके बाद उन्होंने अपना नाम A. S. Dileep Kumar से बदलकर Allah Rakha Rahman रख लिया। उनकी जिंदगी में सब कुछ अच्छा चल रहा था पिता और म्यूजिक के साथ ए.आर.रहमान काफी संतुष्ट थे। लेकिन एक दिन कुछ ऐसा हुआ जिसकी शायद कल्पना भी ए.आर.रहमान ने नहीं की थी। मात्र 9 साल की उम्र में उनके पिता का देहांत हो गया। पिता के देहांत से उनको काफी सदमा लगा।

पिता की मौत से मानो उन पर दुखो का पहाड़ सा टूट गया हो। जिसके चलते उन्हें गरीबी का भी सामना करना पड़ा। आमदनी का स्त्रोत न होने से घर की माली हालत भी ख़राब होने लगी थी जिसको देखते हुए ए.आर.रहमान ने अपने पिता के वाद्य यंत्रो को किराये पर देना शुरू कर दिया और वो खुद अलग-अलग बैंड्स में काम करके पैसे कमाने लगे।

शैक्षिक योग्यता (A R Rehman Education)

रहमान ने चेन्नई के एक प्रमुख स्कूल Padma Seshadri Bala Bhavan में अपनी शुरुवाती पढ़ाई की, जहाँ उन्होंने अपनी पढ़ाई के साथ-साथ संगीत की पढ़ाई भी जारी रखी। इसके बाद उन्होंने Madras के Christian College Higher Secondary School में एडमिशन ले लिया और वहां अपने दोस्तों के साथ मिलकर एक musical band भी बनाया।

लेकिन पढ़ाई के दौरान वो संगीत पर ध्यान नहीं दे पा रहे थे जिसके चलते उन्होंने बीच में ही स्कूल छोड़ दिया। साल 1987 में, रहमान को लंदन के ट्रिनिटी कॉलेज ऑफ़ म्यूज़िक में अध्ययन करने के लिए छात्रवृत्ति मिली, जहाँ उन्होंने Western classical music में डिप्लोमा हासिल किया।

ए.आर.रहमान संगीत करियर और सफलता (A R Success Story in Hindi)

रहमान ने संगीत की शिक्षा मास्टर शिवराज से ग्रहण की। आगे चलकर कुछ समय बाद ए.आर.रहमान ने खुद का बैंड Nemesis Avenue बनाया। क्योंकि उस समय तक ए.आर.रहमान पियानो, की-बोर्ड, हारमोनियम और सिंथेसाइज़र (Synthesizer) में अपनी अच्छी खासी पकड़ बना ली थी। इन सब में से उनका सबसे पसंदीदा वाद्य यंत्र सिंथेसाइज़र (Synthesizer) था।

मात्र 11 वर्ष की उम्र में ए.आर.रहमान मित्र शिवमणि के साथ बैंड रूट्स के लिए की-बोर्ड बजाने का कार्य करते थे। साथ ही उन्होंने मलयालम फिल्मों में म्यूजिक कंपोज़ करने का काम भी शुरू कर दिया था। इसके बाद वो अपने पिता के करीबी मित्र एम.के.अर्जुनन के साथ ऑर्केस्ट्रा में भी काम करने लगे.

धीरे-धीरे उस समय के सबसे प्रसिद्ध म्यूजिक कंपोजर एम.एस.विश्वनाथन, रमेश नायडू और राज कोटि के साथ काम करना भी शुरू कर दिया। उनके इस हुनर को देखते हुए ट्रिनटी कॉलेज ऑफ़ लंदन से संगीत की पढ़ाई के लिए उन्हें स्कालरशिप भी मिली। इसके बाद उन्होंने चेन्नई में पढाई करते हुए वेस्टर्न क्लासिकल म्यूजिक में डिप्लोमा के साथ स्नातक किया।

ए.आर.रहमान ने अपने म्यूजिक करियर की शुरुआत विज्ञापन और डॉक्यूमैंट्री फिल्मों से की थी। साल 1992 में उन्हें मणिरत्नम द्वारा फिल्म ‘रोजा’ में म्यूजिक कंपोज़ करने के लिए ऑफर दिया गया और ए.आर.रहमान ने इस ऑफर को तुरंत स्वीकार कर लिया। इस फिल्म में उन्हें उनके म्यूजिक कंपोज़ के लिए नेशनल फिल्म पुरूस्कार में सबसे अच्छे म्यूजिक डायरेक्टर के लिए Silver Lotus Award से सम्मानित किया गया।

उसके बाद ए.आर.रहमान ने 1992 में ही अपने घर के पीछे Panchathan Record Inn नाम का स्टूडियो खोला जो कि पूरे भारत में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में हाईटेक स्टूडियो में से एक बन गया। वैसे तो उन्होंने कई सारे गाने कंपोज़ किये लेकिन उन्हें 2008 में रिलीज हुई फिल्म Slumdog Millionaire में उनके कंपोज़ किये हुए सांग ने उनकी जिंदगी बदल दी।

इस फिल्म में उनके शानदार म्यूजिक के लिए उन्हें एक Golden Globe Award और दो Academy Awards मिले। इस अवार्ड के साथ ये कारनामा करने वाले ए.आर.रहमान एशिया के पहले व्यक्ति बन गए। आगे भी ए.आर.रहमान ने कई म्यूजिक कंपोज़ किये और सफलता की सीढ़ी चढ़ते गए। इसी के साथ उनकी फैन फॉलोविंग भी बढ़ती गयी।

ए आर रहमान 100 से अधिक फिल्मों के लिए म्यूजिक compose कर चुके हैं और उनके गाने 150 से अधिक देशों में बेचे जा चुके हैं।

A R Rehman Awards and Honors

  • भारत सरकार द्वारा ए.आर.रहमान को म्यूजिक में दिए गए उनके अतुलनीय योगदान के लिए भारत का तीसरा सबसे बड़ा नागरिक सम्मान पद्म श्री (2000) और दूसरा सबसे बड़ा नागरिक सम्मान पद्म भूषण (2001) से नवाजा गया।
  • ए आर रहमान छै बार National Film Award winner रह चुके हैं।
  • वो अब तक 15 Filmfare Awards और 16 Filmfare Awards South जीत चुके हैं।
  • साल 2008 में उन्हें Rotary Club of Madras द्वारा Lifetime Achievement Award से नवाजा गया।
  • साल 2010 में उन्होंने Slumdog millionaire के टाइटल ट्रैक “जय हो” के लिए दो ग्रैमी अवॉर्ड्स जीते।

ए आर रहमान की कुल संपत्ति

A. R. Rahman भारत के सबसे सफल सिंगर्स में गिने जाते हैं। अपनी आवाज और म्यूजिक के बदौलत उन्होंने बहुत शोहरत कमाई है। बात उनकी कमाई की करें तो ए आर रहमान के पास करीब $85 मिलियन की संपत्ति है। भारतीय रुपयों में ये करीब 590 करोड़ है।

आई होप A R Rahman biography से आपको को काम की जानकारी मिली हो। ऐसी ही और भी जीवनियां पढ़ने के लिए ब्लॉग को फॉलो जरूर करें।

FAQs

1- ए आर रहमान का पूरा नाम क्या है?

Ans- Allah Rakha Rahman (अल्लाह रक्खा रहमान)

2- ए आर रहमान के कितने बच्चे हैं?

Ans- ए आर रहमान के तीन बच्चे हैं.

3- ए आर रहमान की पत्नी का नाम क्या है?

Ans- Saira Banu (सायरा बानू )

4- A R Rahman net worth in Indian Rupees?

Ans- करीब 590 करोड़ रूपये

Leave a Comment