आज की इस Life changing inspirational story in hindi में हम आपको हर मनुष्य जीवन के उन तीन दोस्तों के बारे में बताएंगे जो जिंदगी भर हमारा साथ देते हैं लेकिन दो मित्र ऐसे होते हैं जो एक तय समयनुसार हमारा साथ छोड़ देते हैं लेकिन एक मित्र ऐसा होता है जो हमारा साथ हर जन्म में देता है। वही ऐसा दोस्त होता है जो हमारी जिंदगी को अच्छा और बुरा भी बनाता है।
आज की इस hindi motivational story के जरिए आप ये बात जानेंगे की मनुष्य के जीवन में क्या ज्यादा जरूरी है। हम सभी एक ऐसी जिंदगी जी रहे हैं जिसका कोई मतलब ही नहीं है। अगर हर व्यक्ति कभी गहराई से अपने जीवन के बारे में सोचे तो उसे इस बात का एहसास जरूर होगा की, “ये जीवन कैसा है, सारी जिंदगी उन चीजों में बीता देना जिनका एक समय बाद कोई मोल ही नही रहता, ऐसी चीजों के पीछे भागना जो कहीं ना कहीं हमारे दुखों का ही कारण बनती है।”
जिंदगी मिली है तो उसे जीना भी जरूरी है लेकिन आज का मनुष्य लालच, लोभ, छल, ईर्ष्या, घृणा, घमंड इन सब चीजों से भर गया है। जिसकी वजह से उसका जीवन दुःख से भरा हुवा है। आज आप जिसे भी देखो वो किसी ना तकलीफ में है, ऐसे बहुत की कम लोग आपको मिलेंगे जो यह कह सकें की वो इस जीवन में बहुत सुखी हैं।
इस मोटिवेशनल स्टोरी को आप एक बार जरूर पढ़ें और समझें की जीवन का महत्व क्या है और इसे बेहतर बनाने के लिए हमे क्या करना चाहिए।

तीन मित्र – A Life Changing Inspirational Story In Hindi
ये कहानी में एक व्यक्ति को माध्यम बना कर बता रहा हूं लेकिन जिन तीन मित्रों की बात हो रही है वो हम सभी के लिए समान है।
एक व्यक्ति था जिसके तीन मित्र थे। वो तीनो मित्र हमेशा उसके आस पास ही रहते थे। उस व्यक्ति को जिंदगी के हर मोड़ पर उन तीनो की किसी ना किसी तरह से जरूरत पड़ती रही। उस व्यक्ति का जब अंतिम समय आया तो:
उसके पहले मित्र ने उससे कहा, ” मैं तुम्हारी मृत्यु को टाल नहीं सकता। मैंने हर स्तिथि में तुम्हारा साथ निभाया। मैं सिर्फ तुम्हें इस बात का भरोसा दे सकता हूं की तुम्हारी मृत्यु के बाद तुम्हारा अंतिम संस्कार ठीक से होगा।”
दूसरा मित्र ने कहा, “तुम्हारे बचपन से लेकर आज तक मैंने किसी ना किसी तरह से तुम्हारा साथ निभाया है। मेरे होने से तुम दुनिया की कुछ भी चीज पा सकते हो लेकिन मैं तुम्हें फिर से जीवन नही दे सकता। मैं अब बेबस हूं और तुम्हारी कोई मदद नहीं कर सकता।”
तीसरे मित्र ने कहा, “मित्र, तुम अपनी इस स्तिथि से चिंतित मत रहो। मैं हमेशा से तुम्हारे साथ हूँ और मृत्यु के बाद भी तुम्हारे साथ ही रहूंगा। तुम इसके बाद जिस भी रूप में, जहां भी जाओगे, मैं तुम्हारे साथ ही रहूँगा।”
दोस्तों उस व्यक्ति के और हम सभी के वो तीनों मित्र हैं, “परिवार, पैसा और कर्म।”
सीख जो हमे इस मोटिवेशनल स्टोरी इन हिंदी से मिलती है –
इस प्रेरणादायक कहानी को पढ़कर आप इतना तो समझ ही गए होंगे की हम सभी के लिए अच्छे कर्म करना सबसे जरूरी है। इस जिंदगी में परिवार और पैसा ये दोनो हमारे साथ होंगे लेकिन कर्म हर जन्म में हमारा पीछा करते रहेंगे। आप अपने परिवार के साथ कैसे रहते हैं या फिर आप अपने पैसों का कैसे इस्तेमाल करते हैं, ये सब इसी जन्म में रह जाना है लेकिन आप इस जन्म में कैसे कर्म करते हैं, वो कर्म आपके हर जन्म में अपना फल देंगे।
आप दूसरों के साथ अच्छा करेंगे, तो आपके कर्म अच्छे होंगे और अगर आप दूसरों के साथ गलत करेंगे तो आपके कर्म बुरे होंगे। जो जैसे कर्म इस जन्म में करके जाता है उसे वैसा ही फल बाद में मिलता है। हालांकि इस बात को हम सब मानना नही चाहते और सोचते हैं की कर्मफल जैसा कुछ नही होता। ऐसा सोचकर हम उल्टे सीधे, बुरे कर्म करते हैं और फिर उनका फल भोगते रहते हैं।
कई बार मुसीबत आने पर परिवार और पैसा दोनो ही काम नही आते। इस बात का जीता जागता उदाहरण है वृद्धाश्रम में रह रहे लोग, पागलों जैसी स्तिथि में सड़कों पर घूमने वाले लोग, बुढ़ापे में भीख मांग कर जीवन यापन करने वाले लोग। ऐसे लोगों के पास भी परिवार होता है, पैसे होते हैं लेकिन कर्मों का फल ऐसा मिलता है की उनकी जिंदगी खराब हो जाती है।
अपनी जिंदगी को अगर सुधारना है तो सबसे पहले हमें अपने कर्मों को सुधारना होगा। कर्म अच्छे होंगे तो सब कुछ अच्छा होगा। अच्छे कर्मा सुख लेकर आएंगे और बुरे कर्मा हमेशा दुःख ही देंगे। कई लोग ऐसे भी होते हैं जो परिवार के ना होने पर भी अच्छी जिंदगी जीते हैं, कुछ होते हैं जो बहुत कम पैसे कमाते हैं लेकिन उनकी जिंदगी में खुशियां बहुत होती है। और ये सब होता है कर्मों की वजह से।
आई होप ये Life changing motivational story in hindi आपको अच्छी लगी हो। ऐसी ही और भी प्रेरणादायक कहानियां पढ़ने के लिए इस ब्लॉग से जुड़े रहें।