जिंदगी बेहतर बनाने वाली 7 Best Life Changing Tips in Hindi

हर कोई अपनी जिंदगी को बेहतर बनाना चाहता है। आपकी जिंदगी को भी बेहतर बनाने के लिए आज की इस पोस्ट में हम आपके लिए 7 Life changing tips in hindi लेकर आए हैं जिन्हें पढ़कर आप अपनी जिंदगी और सोच को बेहतर बना सकते हैं। कुछ लोगों को लगता है की जिंदगी को बेहतर सिर्फ पैसों से बनाया जा सकता है और ये बात कुछ हद तक सही भी है। लेकिन हम एक समाज में रहते हैं और उस समाज में रहने के लिए सिर्फ पैसे वाला होना जरूरी नहीं है बल्कि एक अच्छी आदतों वाला व्यवहारिक इंसान होना भी जरूरी है।

best life changing hindi tips, life changing tips बेहतर जीवन के लिए, जिंदगी को बेहतर बनाने के टिप्स, अच्छी जिंदगी बनाने के लिए Tips

जिंदगी बेहतर बनाने वाली 7 Life Changing Tips in Hindi

इन 7 life changing tips के जरिए आप अपने व्यक्तित्व को बदल सकते हैं। साथ ही ये जान सकते हैं की एक बेहतर जिंदगी जीने के लिए हमे सच में कैसा होना चाहिए। इन Tips to change you life in hindi को एक बार जरूर पढ़ें।

1- जब आप अकेले हों तो अपने विचारों पर काबू रखें।

जब हम अकेले होते हैं तो हमारे मन में अलग अलग तरह के विचार आते हैं। हम उन विचारों में खोते चले जाते हैं। अकेले में हम हर चीज के बारे में बहुत गहराई से सोचते हैं। किसी ने हमारे साथ अच्छा किया होता है तो उसके बारे में सोचने लगते है, किसी ने कुछ गलत किया होता है तो उसके बारे में सोचने लगते हैं। गहराई से सोचना एक अच्छी बात है लेकिन कई बार ऐसा होता है की हम गलत और नेगेटिव चीजों के बारे में ज्यादा सोचने लग जाते हैं।

जब हम किसी नेगेटिव चीज के बारे में ज्यादा सोचने लगते हैं तो हमें लगता है की वो चीज सही है क्योंकि अकेले में हमे कोई समझने और समझाने वाला तो होता नहीं, हम जो सोचने लगते हैं हमे अपनी सोच के अनुसार वही ठीक लगता है। ऐसे में हम उन चीजों पर ज्यादा फोकस करने लग जाते हैं जो सही नही है, जैसे कोई अकेले में बैठकर ये सोचने लग जाए की दुनिया में ज्यादातर लोग शराब पीते ही हैं, एक बार मैं भी पी लूंगा तो क्या हो होगा।

बस ऐसा सोचकर वो व्यक्ति पीना शुरू कर देता है क्योंकि उसकी सोच के हिसाब से तो वो सही है। इसलिए आप जब भी अकेले हों तो गलत और नेगेटिव विचारों पर कंट्रोल रखें। उन चीजों के बारे में ज्यादा सोचने की कोशिश करें जो अच्छी है। अपना फोकस हमेशा पॉजिटिव चीजों की तरफ रखें। जब भी कोई गलत विचार आए तो उससे खुद को दूर करें। ये याद रखें की गलत विचार और गलत चीजें हमेशा गलत ही होती हैं फिर चाहे समाज में मौजूद लोग उसे कर ही क्यों ना रहे हों। गलत हमेशा गलत ही होता है।

2- जब दोस्तों के साथ हों तो अपनी जुबान पर काबू रखें।

दोस्तों का साथ किसे अच्छा नहीं लगता। दोस्त साथ में हो तो हमारी हिम्मत और ताकत दोनो बड़ जाती है। लेकिन कभी कभी ऐसा भी हो जाता है की बातों बातों में हम अपने ही दोस्त के साथ बहस करने लग जाते और उस सब में कुछ ऐसा बोल जाते हैं जिससे दोस्ती टूटने की नौबत आ जाती है। इसके अलावा कभी कभी हम मजाक के चक्कर में भी अपने दोस्त कुछ ऐसी बात बोल जाते हैं जिससे दोस्ती, दुश्मनी में बदल जाती है।

और कई बार ऐसा होता है की जब हम अपने दोस्तों के साथ होते हैं तो हम किसी और से बिना वजह बहस में पड़ जाते है, यहां तक की मारपीट करने पर भी उतर आते हैं। इसलिए जब आप अपने दोस्तों के साथ हों तो अपनी जुबान पर काबू रखें। ऐसी चीजें ना बोलें जिससे दोस्ती टूटने की नौबत आ जाए और साथ ही दोस्त साथ में हों तो उसे अपनी ताकत समझकर दूसरों से बेवजह लड़ने की ओर बहस करने की कोशिश ना करें, इससे आप बिना वजह ही मुसीबत में पड़ सकते हैं। दोस्ती जितनी अच्छी होती है कभी कभी ये उतनी ही बुरी भी बन जाती है।

3- ज्यादा गुस्से में और ज्यादा प्यार में कभी कोई फैंसला ना लें।

हमारे फैंसले हमारी जिंदगी बदल देते हैं। फैंसला अगर सही हो तो जिंदगी स्वर्ग बन जाती है और अगर फैंसला लेने में गलती हो जाए तो जिंदगी नरक भी बन जाती है। सोच समझकर लिए गए फैंसले ज्यादा नुकसान नहीं करते, लेकिन प्यार में और गुस्से में लिए गए फैंसले हमारी जिंदगी को बर्बाद कर देते हैं।

जैसे पति की बातों से नाराज होकर अगर पत्नी गुस्से में घर छोड़ के चली जाए तो कई दफा शादीशुदा जिंदगी बर्बाद हो जाती है. इसी तरह किसी के प्यार के चक्कर में कोई लड़का या लड़की अपने परिवार को ही छोड़ दे तो तब भी कई सारी मुसीबतें आ जाती हैं। इसलिए जब भी आपको किसी की बातों से या परिवार वालों की वजह से ज्यादा गुस्सा आ जाए तो ऐसे में कभी कोई फैंसला ना लें पहले खुद को शांत करें।

जब मन शांत हो जाए तो कोई फैंसला लें। यही बात प्यार के मामले में भी लागू होती है ज्यादा प्यार के चक्कर में कोई गलत फैंसला ना लें। पहले ये जरूर सोच लें की क्या करना सही है और क्या करना गलत। प्यार आकर चला जाएगा, उसी तरह गुस्सा भी आकर चला जाएगा लेकिन इनके चक्कर में आप जो फैंसला लेंगे अगर वो गलत हो गया तो आपका भी बहुत कुछ चला जाएगा।

4- ज्यादा लोगों के साथ हों तो अपने Behavior को ठीक रखें।

कई बार आपने ऐसे लोग देखें होंगे जो ज्यादा लोगों के बीच होने कर बड़ी बड़ी बातें करने लगते हैं, या ऐसा दिखाने की कोशिश करने लगते हैं की उन सबमें वही सबसे बेहतर हैं। यानी की ऐसे लोग दिखावा ज्यादा करने लगते हैं। कुछ लोग ऐसे होते हैं जो बात बात पर इंग्लिश बोलने लगते हैं। जरूरत ना हो तो भी इंग्लिश बोलना शुरू कर देते हैं।

कुछ ऐसे होते हैं जो ज्यादा लोगों के बीच में होने पर बहुत ज्यादा ज्ञान की बातें करने लग जाते हैं। कुछ होते हैं जो लोगों के बीच में ही अपने बीवी बच्चों को ढांठने लग जाते हैं। कुछ होते हैं जो शराब या कोई और नशा करके लोगों के बीच में आ जाते हैं। ऐसे लोग कुछ और नहीं बल्कि Manner less कहलाए जाते हैं।

जब भी आप किसी पार्टी में हों, शादी में हों या किसी भी ऐसे फंक्शन में हों जहां ज्यादा लोग हों तो उनके बीच अपने व्यवहार को ठीक रखें। ऐसी हरकतें ना करें जिससे आपकी इज्जत खराब हो। जैसा आप घर पर व्यवहार करते हैं उस तरह का ना करें। एक सभ्य और शिक्षित व्यक्ति जैसा ही व्यवहार करें और दिखावे और बड़बोलेपन से दूर ही रहें।

5- कोई आपकी तारीफ करे तो उसे अपना घमंड ना दिखाएं।

अपनी तारीफ सुनना हर किसी को अच्छा लगता है। तारीफ लायक अगर कुछ काम करो तो तारीफ सुनने में बुराई कैसी। लेकिन कुछ लोग ऐसे भी होते हैं अगर आप उनकी तारीफ कर दो तो वो अपना घमंड दिखाने लग जाते हैं। यानी की आप अगर किसी से कहें है की, “आपने बहुत अच्छा काम किया है” तो एक सज्जन व्यक्ति यही कहेगा की “ये तो मेरा फर्ज था या फिर कहेगा नही ऐसी कोई बात नहीं है।”

लेकिन जिस व्यक्ति के अंदर घमंड होगा वो कहेगा, “अरे मैं तो हमेशा ही अच्छा काम करता हूं, ये कोई पहली बार थोड़ा है। मुझसे अच्छा इस काम को कोई और कभी कर ही नही पाएगा।” अपनी तारीफ सुनने के बाद बहुत से लोग ये दिखाने लगते हैं की वो इंसान नही बल्कि भगवान का कोई अजूबा है, वो भी ऐसा अजूबा जो एक ही है।

इसलिए जब भी कोई आपकी तारीफ करे तो उसकी बातों को चेहरे पर एक अच्छी सी स्माइल लेकर सुनें। ताकि सामने वाला हर किसी के सामने आपकी तारीफ ही करे। अगर घमंड दिखाने लग जाओगे तो वो तारीफ आपकी आँखिरी तारीफ भी हो सकती है।

6- जब आप अपने बारे में कुछ गलत सुनें तो अपनी भावनाओं को काबू में रखें।

जीतने मुंह, उतनी बातें, ये कहावत तो आपने सुनी ही होगी। कभी हम दूसरों के बारे में गलत बोल देते हैं तो कभी कोई हमारे बारे में गलत बोल देता है। वैसे तो किसी के बारे में गलत बोलना एक बुरी आदत है लेकिन क्या करें इस आदत से हर कोई मजबूर है। लेकिन जब हम किसी के मुंह से ये सुनते हैं की फलाना व्यक्ति हमारे बारे में कुछ गलत बोल रहा था तो हमारा अपनी भावनाओं पर काबू नही रहता।

हमें गुस्सा आने लगता है। उस वक्त हम ये भी नही सोचते की सामने वाला कहीं झूठ तो नही बोल रहा, वो हमें किसी और के खिलाफ भड़का तो नही रहा, इसलिए जब कोई आपके बारे में गलत कहे या किसी और का नाम लेकर आपकी बुराई करे तो उस वक्त अपनी भावनाओं पर काबू रखें। सच क्या है वो जरूर पता लगाएं।

7- हमेशा वो ना करें जो आपको पसंद हो।

हम हमेशा अपनी जिंदगी को अपने तरीके से जीना चाहते हैं। हम वही करना चाहते हैं जो हमे पसंद हो। अपनी पसंद की जिंदगी जीना और अपनी पसंद की चीजें करना हमें खुशियां देता है लेकिन जिंदगी में हर बार वही करना जो हमें पसंद ये जरूरी नहीं है। हमें जो करना पसंद है वो दूसरों को भी पसंद आए जरूरी नहीं है। इसलिए कभी कभी कुछ चीज़ें वो भी करनी चाहिए जो दूसरों को पसंद हों।

जैसे कुछ चीज़ें अपने मां बाप की पसंद की करनी चाहिए ताकि उन्हें अच्छा लगे, कुछ चीजें अपने दोस्तों की पसंद की करनी चाहिए ताकि उन्हें अच्छा लगे। अपनी पसंद की चीज के लिए जिद्द ना करें। कभी कभी दूसरों की पसंद की चीजें करना भी जरूरी है। ऐसा करने से कुछ नया अनुभव करने का मौका मिलता है और हर किसी को खुशियां भी मिलती हैं।

आई होप इन 7 Life changing tips in hindi के जरिए आपको कुछ अच्छा सीखने को मिला हो। ऐसी ही और भी पोस्ट पढ़ने के लिए इस ब्लॉग को फॉलो जरूर करें।

Leave a Comment