12 Best Blogging Tips For New Bloggers in Hindi

Blogging tips for new Bloggers- आज के समय में ज्यादातर युवा ऐसा काम करना चाहते हैं जिसके लिए उन्हें घर से बाहर ना जाना पड़े। आज Blogging भारत में self-expression, knowledge sharing और यहां तक ​​कि passive income कमाने का एक शक्तिशाली माध्यम बन गया है। भारत में, ब्लॉगिंग का चलन लगातार बढ़ रहा है, अधिक से अधिक लोग ब्लॉग बनाकर कमाई कर रहे हैं।

इंटरनेट की दुनिया में ऐसे बहुत से ऑप्शन जिनसे हम घर बैठे पैसे कमा सकते हैं। एफिलिएट मार्केटिंग, सोशल मीडिया मार्केटिंग, YouTube, Instagram ये सब ऐसे प्लेटफार्म हैं जो हर किसी को घर बैठे पैसे कमाने के option देते हैं। इन सब के आलावा एक पॉपुलर ऑप्शन ब्लॉग्गिंग भी है।

Blogging के जरिए भी हम अच्छी खासी इनकम बना सकते हैं। हालांकि ब्लॉगिंग करना कोई आसान काम नही है, लेकिन हां अगर आप को सही जानकारी और पैशन हो तो आप के लिए ब्लॉगिंग एक बेहतर ऑप्शन हो सकता है। इस पोस्ट में हम Best Blogging Tips For new bloggers in hindi लेकर आए हैं।

जो लोग इंडिया में ब्लॉगिंग शुरू करना चाहते हैं उनके लिए ये आर्टिकल बहुत important है। ब्लॉगिंग शुरू करने से पहले आपको नीचे दी गई बातों की जानकारी होना बहुत आवश्यक है। अगर आपको निचे दी गयी जानकारी में कुछ कमी लगे तो आप यूट्यूब विडियोज की मदद से भी अपनी नॉलेज बड़ा सकते हैं।

नीचे दी गई जानकारी मैं अपने अनुभव से शेयर कर रहा हूं जो आपके बहुत काम आयेगी। इस पोस्ट blogging tips in hindi for beginners को एक बार जरूर पढ़ें।

Best Blogging Tips For New Bloggers in hindi

blogging tips for new bloggers in hindi, blogging tips for beginners in india,

1- Find Your Niche / Topic

Niche का मतलब है Topic से। ब्लॉग शुरू करने से पहले सबसे पहले आपको ये डिसाइड करना होगा कि आप किस टॉपिक में ब्लॉग लिखेंगे। एक स्पेसिफिक टॉपिक होना बहुत जरूरी है ताकि आपको ये पता रहे की आपको लिखना किस बारे में है। ब्लॉग शुरू करने से पहले आप ऐसा टॉपिक जरूर सोच के रखिए जिसमे आपको article लिखने में मजा भी आए और साथ ही उसमे आपको लगातार नया मैटेरियल भी मिलता रहे।

एक Main Niche के अलावा भी आपको दो या तीन ऐसे टॉपिक बना कर रखने होंगे जिन्हें आप अपने ब्लॉग में cover कर सकें। अगर आप दूसरे ब्लॉगर की पोस्ट्स पड़ेंगे तो वो हमेशा ये recommend करेंगे की आप एक niche choose करें और उसी पर काम करें लेकिन मैं अब तक के अनुभव से ये कहूंगा कि आप multiple topic cover करने की कोशिश करें ताकी आपका Audience base बड़े।

एक ही टॉपिक में काम करने से बोरियत भी आ जाती है और कई बार तो आपको यही समझ नही आता की अब आगे किस बारे में पोस्ट लिखी जाए। जैसे मेरे खुद के blog का टॉपिक “मोटिवेशन” से जुड़ा है तो मुझे लगातार ऐसे आर्टिकल के बारे में सोचना पढ़ता है जिससे ऑडियंस को कुछ सीखने को मिले।

जैसे ब्लॉगिंग मोटिवेशन के जरिए में नए bloggers को ब्लॉगिंग में आने वाली कठिनाइयों के बारे में बताता हूं ताकि वो पहले से हर चीज के लिए तैयार रहें। इसलिए ब्लॉग शुरू करने से पहले एक Main Niche या Topic जरूर सोच कर रखें। साथ ही उसके साथ दो तीन टॉपिक बैकअप में रखें.

2- Domain Name Selection

Niche select करने के बाद दूसरी important चीज होती है Domain Name. Domain Name आपको खुद का खरीदना पड़ेगा। जिसके लिए आपको 500 से 1000 रुपए तक देने पड़ सकते हैं। आप ऑनलाइन किसी भी Domain Name Provider से ये खरीद सकते हैं। blogspot.com, wordpress.com, wix.com ये सब फ्री डोमेन भी प्रोवाइड करते हैं लेकिन आप फ्री के चक्कर में ना पढ़े।

ये फ्री तो होते हैं लेकिन इन्हें rank करना बहुत tough होता है। Important है की Domain name क्या रखें। वैसे तो हमे अपनी Niche से रिलेटेड ही डोमेन नेम लेना चाहिए लेकिन मैं आपको recommend करूंगा की आप Domain name भी ऐसा लें जिसमे आपके मल्टीपल टॉपिक आ सके और वो आपके ब्लॉग के हिसाब से odd भी ना लगे।

अब जैसे मेरा डोमेन hbmotivation.com है अगर में इसमें न्यूज डालने लग जाऊंगा तो डोमेन नेम के अनुसार काफी odd लगेगा। अगर मेरे डोमेन का नाम होता इनफार्मेशन हैब डॉट कॉम तो इसमें न्यूज डालना इतना odd नही लगता। इसलिए डोमेन नेम ऐसा लें जिसमे मल्टीपल टॉपिक आ सके और ऑडियंस को वो irrelevant भी ना लगे।

3- Hosting

डोमेन नेम लेने के बाद सबसे जरूरी होती है Hosting. Hosting की मदद से ही आप अपने डोमेन का डाटा, सर्वर और फाइल्स को स्टोर कर सकते हैं। होस्टिंग के price और quality के अनुसार अलग अलग होस्टिंग कंपनिया हैं but mostly India के लिए हर कोई Hostinger इस्तेमाल करता है तो आप भी वही इस्तेमाल करें।

अगर आप होस्टिंग खरीदना चाहते हैं तो नीचे दिए इस लिंक पर जाकर खरीद सकते हैं। Buy Hosting Here अगर आपको होस्टिंग के बारे में और अधिक जानना है तो आप यूट्यूब में जाकर वीडियो देख सकते हैं इससे आपको बेहतर जानकारी मिल पाएगी।

4- Research Your Audience

अपने आर्टिकल को हमेशा अपनी टारगेट ऑडियंस के अनुसार लिखें, इसके लिए सबसे पहले ये सोचें की आप जो लिख रहे हैं वो किन लोगों के लिए suitable रहेगा, बच्चे, बड़े, युवा या सभी के लिए। अपनी Audience के हिसाब से आपको अपने पोस्ट की लैंग्वेज सेट करनी होगी।

अगर आप बच्चों के लिए आर्टिकल लिखते हैं उसकी भाषा आसान होनी चाहिए ताकि वो समझ पाएं, बड़े और युवाओं के लिए आप hard word का use करें ताकि आपका आर्टिकल matured लगे। भारत विभिन्न भाषाओं, संस्कृतियों और रुचियों वाला एक विविध देश है। जिसके लिए आपको अपनी Audience को समझने के लिए research करना पड़ेगा।

आपको उनकी रुचियाँ, समस्याएँ और जरूरतें क्या हैं, ये समझना होगा। उनकी जरूरतों को पूरा करने और मूल्य प्रदान करने के लिए अपने content को तैयार करें।

5- Language Selection

वैसे तो भारत में ज्यादा हिंदी और इंग्लिश ही बोली जाती है। लेकिन साउथ में लोग हिंदी कम और इंग्लिश या फिर अपनी लोकल भाषा ही ज्यादा बोलते हैं। अगर आप किसी स्पेशल ऑडियंस के लिए अपना ब्लॉग बनाते हैं तो आप regional language भी use कर सकते हैं।

अगर आप English language में बेहतर हैं तो अपना ब्लॉग इंग्लिश ऑडियंस के लिए ही बनाएं। क्योंकि इंग्लिश में लिखे articles में foreign से भी ट्रैफिक आता है जिससे इनकम ज्यादा होती है। अपने comfort के अनुसार language select करें। मैं अपने अनुभव से अगर बताऊं तो English में आर्टिकल लिखना ज्यादा बेहतर है।

6- AI Tools का Use करें

Google Bard और ChatGPT जैसे AI टूल हम सभी के लिए फ्री मौजूद हैं। इनकी मदद से आप हिंदी और इंग्लिश दोनों में ही बेहतर आर्टिकल लिख सकते हैं। इन AI टूल्स की मदद से आर्टिकल को बेहतर बनाने में आसानी हो जाती है। इसलिए आप इनका इस्तेमाल करना जरूर सीखें.

7- Create Quality Content

Blogging की दुनिया में content ही सब कुछ है। ऐसा नहीं है की blog बनाया और उसमे उल्टा सीधा जो मन आया वो लिख दिया। आपको अपना कंटेंट ऐसा बनाना होगा जिसमे गलतियां ना हों, जो आसानी से समझ में आए, उसमे लिखी बातें झूठ ना हों, ना ही वो कंटेंट किसी और के ब्लॉग से कॉपी किया हुवा हो।

आपके कंटेंट में uniqueness होना बहुत जरूरी है। हालांकि सारी जानकारी आपको गूगल से ही निकालनी है लेकिन उसे अपने ब्लॉग में इस तरह लिखना है की वो अलग और दूसरों के लिखे हुवे से बेहतर लगे। अपनी पोस्ट को इस तरह से लिखें जो आपकी Audience को पसंद आए।

स्पष्ट और संक्षिप्त भाषा का प्रयोग करें, और छोटी मोटी errors के लिए हमेशा अपने आर्टिकल को पब्लिश करने से पहले पढ़ लें। अपने आर्टिकल में विजुअल ग्राफिक्स यानी की इमेजेस और विडियोज का भी Use करें। उसके लिए आप यूट्यूब, इंस्टाग्राम जैसे प्लेटफार्म से link embed कर सकते हैं।

8- Learn About SEO

Search Engine Optimization जिसे short में SEO बोलते हैं इसके बारे में सीखना बहुत जरूरी है। SEO की मदद से ही हम अपने Article को गूगल में रैंक करवाते हैं और जब आर्टिकल गूगल में रैंक करने लगता है तो हमारे ब्लॉग में organic traffic आता है। किसी भी आर्टिकल को गूगल के जरिए ऑडियंस तक पहुंचाने के लिए SEO सीखना बहुत जरूरी है SEO एक बड़ा concept है और इसके कई parts होते हैं। SEO के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए आप यूट्यूब विडियोज जरूर देखें।

9- Monetization Options

अपने ब्लॉग या वेबसाइट को monetize करने का सबसे अच्छा ऑप्शन है Google AdSense. जब आपकी वेबसाइट या ब्लॉग पर 1000 से 2000 पेज व्यूज पर डे आने लगे तो उस वक्त आप अपनी साइट को Google AdSense पर Monetization के लिए भेज सकते हैं।

Monetization से पहले गूगल आपकी साइट को रिव्यू करता है और उसके बाद वह approval देता है। approval मिलने के बाद ही आप अपनी वेबसाइट पर AdSense से Ads चला सकते हैं। मेरे अनुभव के हिसाब से बिगिनर्स के लिए पैसे कमाने का सबसे अच्छा प्लेटफार्म गूगल ऐडसेंस ही है.

इसके लिए आपको बहुत ज्यादा टेक्निकल नॉलेज की जरूरत नहीं होती और ना ही बहुत ज्यादा efforts लगाने होते हैं, सिर्फ जितने efforts लगाने हैं अपने ब्लॉक के आर्टिकल को लिखने में और उसकी क्वालिटी को बेहतर करने में ही लगाने हैं।

10- Invest in Your Blog

जिस तरह पैसा कमाने के लिए किसी काम में कुछ ना कुछ investment करनी पड़ती है उसी तरह blogging से पैसा कमाने के लिए भी आपको कुछ ना कुछ पैसे इन्वेस्ट करने पड़ते हैं। जिसमें सबसे पहले इन्वेस्टमेंट होती है Hosting में और दूसरा Domain Name में, यह दो चीज आपको लेनी ही पड़ती है।

वैसे तो blogspot.com फ्री hosting provide करता है, इसके अलावा और भी platform है जो limited free web hosting देते हैं लेकिन उनका नुकसान यह है की उनके द्वारा बनी साइट रैंक नहीं होती है इसलिए आप भी फ्री के चक्कर में ना पड़े.

जैसा मैंने पहले बताया है थोड़ा बहुत आपको invest करना पड़ेगा। पैसों के अलावा जो अलग investment है वह है ‘मेहनत और टाइम’ क्यूंकि आपको blog का content लिखने में बहुत मेहनत करनी पड़ती जितना अच्छा आपका content होगा उतनी जल्दी आपका blog ग्रो करेगा।

11- Be Patient and Persistent

ब्लागिंग में सक्सेसफुल होने के लिए मेहनत के साथ-साथ आपके अंदर Patient और Persistent होना भी बहुत जरूरी है, ऐसा नहीं है कि आपने blog बनाया, एक post डाला और वह rank हो गया. ऐसा हो भी सकता है लेकिन कई बार आपको 10,15, 20 या 30 से ज्यादा पोस्ट भी लिखने पड़ सकते हैं तब जाकर कहीं कोई एक या दो पोस्ट में ट्रैफिक आएगा.

लेकिन शुरुआत में आपको निराश नहीं होना है जितनी ज्यादा आप मेहनत करोगे, उतने अच्छे रिजल्ट आएंगे. अपना फोकस पहले पैसे कमाने पर ना करें बल्कि एक अच्छा ब्लॉग बनाने में करें। अपने कंटेंट को बेहतर करें. मेहनत करें. नई-नई जानकारियां जुआयें और उसे अपने ब्लॉग पर डालें।

जितने ज्यादा पोस्ट बढ़ेंगे उतना ज्यादा ट्रैफिक आपके ब्लॉग में आएगा और जितना ज्यादा ट्रैफिक आएगा उतनी ही जल्दी आपको ऐडसेंस का अप्रूवल मिलेगा और फिर आपकी कमाई होगी। ऐसा नहीं है कि ब्लॉगिंग करके आप रातों-रात लखपति बन जाएंगे. ऐसा नहीं होगा, पैसे आएंगे लेकिन टाइम लगेगा।

6 महीने या 1 साल सीखने में लगाइए, उसके बाद जब आपको ब्लॉगिंग की नॉलेज हो जाएगी. किसी के पोस्ट बहुत अच्छे चलते हैं किसी के नहीं भी चलते हैं. कभी एअर्निंग ज्यादा होती है तो कभी बहुत काम भी होती है। अभी जैसे मेरी भी earning काम हो रही है पर ऐसा नहीं है कि मैंने कुछ नहीं कमाया। अब काम करते जाइए, पोस्ट लिखते जाइए, कमाई जरूर होगी. बस मेहनत करिए और थोड़ा patience रखिए।

12- Copyright Information

आप अपने ब्लॉग में कोई ऐसा कंटेंट, इमेज या वीडियो इस्तेमाल ना करें जो आपका नहीं है. एकदम से किसी की वेबसाइट से सब कुछ कॉपी ना करें क्योंकि ऐसा करने से आपको कॉपीराइट स्ट्राइक पढ़ सकती है जैसे कि यूट्यूब वीडियो में होता है. इससे भी same copyright strike आ सकती है जिससे आपकी साइट ब्लॉक हो सकती है या फिर आपका पोस्ट गूगल डिलीट भी कर सकता है। साथ ही कोई आप पर लीगल केस भी फाइल कर सकता है। इमेज वगैरा भी ऐसी साइट से डाउनलोड करें जो फ्री होते हैं और जहां Creative Commons लाइसेंस होता है।

Conclusion of Best Blogging Tips For New Bloggers

अंत में मैं यही कहूंगा कि ब्लॉगिंग एक अच्छा प्लेटफार्म है जिसके जरिए आप पैसे कमा सकते हैं. Blogging घर बैठे पैसे कमाने का एक बहुत अच्छा प्लेटफार्म है. आप इसे सीखे, शुरुआत में एक पार्ट टाइम वर्क की तरह शुरू करें. जब आप सीख जाएंगे, आपको खुद ही पता लगने लग जाएगा कि आपको किस टॉपिक पर काम करना है.

किस तरह पोस्ट लिखनी है. किस तरह अपना ट्रैफिक बढ़ाना है, जैसे-जैसे आप इस फील्ड में बेहतर होते जाएंगे आपकी कमाई भी बड़ते जाएगी. लेकिन यह है की शुरुआत में आपको मेहनत करनी पड़ेगी. बहुत सारी मुश्किलें भी आएँगी. गूगल के अलग-अलग अपडेट आते रहते हैं जिनसे साइट्स की रैंकिंग डाउन होती है, यह सब चीज आपको झेलनी पड़ेगी. लेकिन हां ब्लॉगिंग एक अच्छा करियर हो सकता है इसे पार्ट टाइम जरुर करिए।

आई होप Blogging Motivation की हमारी इस पोस्ट Blogging tips for new bloggers in Hindi आपको कुछ सीखने को मिला हो ऐसी ही और भी पोस्ट के लिए इस पेज को सब्सक्राइब जरूर करें।

Leave a Comment